Nation Now Samachar

Noida Fraud News: मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, लिव-इन में झांसा और फिर 64 लाख की ठगी – आरोपी नेहुल सुराना गिरफ्तार

Noida Fraud News

Noida Fraud News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से दोस्ती करने, लिव-इन रिलेशनशिप में रहने और फिर उससे 64 लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग नेहुल सुराना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मेट्रोमोनियल साइट पर झूठी पहचान बना कर खुद को तलाकशुदा और रिटायर्ड अधिकारी बताया था। इसी बहाने उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और नौ महीनों तक उसका विश्वास जीतकर पैसों की ठगी कर फरार हो गया। Noida Fraud News

नोएडा के थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर नेहुल सुराना को रेडिसन होटल, सेक्टर-55 के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी जयपुर के जवाहर नगर का रहने वाला है। वहीं पीड़ित युवती मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है और फिलहाल नोएडा सेक्टर-56 में रहती है। वह सेक्टर-62 स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। Noida Fraud News

https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/postmortem-new-guidelines-in-up/

कैसे रची गई ठगी की साजिश?- Noida Fraud News

साल 2024 के अगस्त महीने में पीड़िता की मुलाकात नेहुल सुराना से एक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई। आरोपी ने खुद को तलाकशुदा और रिटायर्ड अधिकारी बताते हुए अपनी प्रोफाइल हाई-प्रोफाइल तरीके से पेश की। दोनों की पहली मुलाकात सेक्टर-18 के रेडिसन ब्लू होटल में हुई, जहां युवक ने जल्द शादी का वादा किया। इसके बाद दोनों में घनिष्ठता बढ़ी और कई बार साथ घूमने भी गए। Noida Fraud News

कुछ समय बाद दोनों नोएडा में ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान नेहुल ने अपने और अपने परिवार की आर्थिक समस्याएं बताकर मदद मांगी। उसने महंगे वाहन और प्रॉपर्टी में निवेश के बहाने भी लाखों रुपये पीड़िता से लिए। युवती के बैंक अकाउंट से 25 लाख रुपये सीधे ट्रांसफर करवाए गए। इसके अलावा, आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल और डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर 40 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी विभिन्न एप्स के जरिए मंजूर कराया और रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली।

https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/rinku-singh-bsa-post-bsa-salary-in-up/

पुलिस का खुलासा- Noida Fraud News

एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से शादी का झांसा देकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया। जब पैसे मिलने बंद हो गए तो एक दिन अचानक वह युवती को छोड़कर फरार हो गया। कई दिनों की तलाश और पुलिस में शिकायत के बाद जांच शुरू हुई। सर्विलांस व मुखबिर की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने यह रकम अपने मौज-मस्ती और लग्जरी शौक पूरे करने में खर्च कर दी। वह लगातार होटल्स और महंगे रेस्टोरेंट्स में रहकर जीवन जी रहा था।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

थाना सेक्टर-58 में पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। पूछताछ में नेहुल सुराना ने ठगी की बात कबूल की है। पुलिस अब उसके पिछले रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसने अन्य महिलाओं को भी इसी तरह ठगा तो नहीं।

Kolkata Law College gangrape: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से दरिंदगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *