Nation Now Samachar

Jyoti Malhotra in Pakistan: AK-47 लिए 6 गार्ड्स और ‘No Fear’ जैकेट! ज्योति मल्होत्रा के नए वीडियो ने मचाई हलचल

Jyoti Malhotra in Pakistan

नई दिल्ली: भारत की विवादित यूट्यूबर और पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में सुर्खियों में आई ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra in Pakistan) एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार एक स्कॉटलैंड के कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर कैलम के वीडियो में ज्योति पाकिस्तान के न्यू अनारकली बाजार में दिखाई दी हैं. लेकिन इस बार चौंकाने वाली बात ये रही कि उनके साथ AK-47 जैसे हथियारों से लैस कई सुरक्षा कर्मी नजर आए.

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की एक मशहूर लोकैलिटी में व्लॉगिंग करती दिख रही हैं. स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम भी इसी दौरान उसी क्षेत्र में मौजूद थे, और उन्होंने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. Jyoti Malhotra in Pakistan

ज्योति के साथ AK-47 लिए 6 गार्ड्स- Jyoti Malhotra in Pakistan

वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति के साथ छह से सात लोग मौजूद हैं, जिनके हाथों में AK-47 जैसे आधुनिक हथियार हैं. ये सभी सेमी-फॉर्मल कपड़ों में हैं और उन्होंने ऐसी जैकेट्स पहनी हुई हैं जिन पर “No Fear” लिखा है. गार्ड्स की बॉडी लैंग्वेज और सतर्कता को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे किसी हाई-प्रोफाइल वीआईपी की सुरक्षा में तैनात हों. Jyoti Malhotra in Pakistan

स्कॉटिश यूट्यूबर भी हैरान

स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी हैरानी व्यक्त की। उन्होंने वीडियो में कहा: “मैंने कभी नहीं देखा कि कोई सामान्य यूट्यूबर इतनी सुरक्षा के घेरे में व्लॉग करे. उनके चारों तरफ हथियारबंद लोग हैं, जैसे किसी सरकारी अधिकारी की सुरक्षा हो.”

Jyoti Malhotra in Pakistan
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है- (Photo Credit- Social Media)

कैलम के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या ज्योति महज एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या उनके पीछे कोई और एजेंडा छिपा है?

जासूसी का पुराना मामला फिर सुर्खियों में

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को कुछ समय पहले हरियाणा से भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि वे भारत की सैन्य गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पाकिस्तान तक पहुंचा रही थीं.

उनकी गिरफ्तारी के समय भी यह कहा गया था कि वे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ट्रैवल व्लॉग्स की आड़ में पाकिस्तान की एजेंसियों से संपर्क में थीं लेकिन यह मामला तब थोड़ी देर बाद शांत हो गया था.

अब नए सवाल खड़े

कैलम के इस नए वीडियो से दोबारा इस मामले में सनसनी फैल गई है. प्रमुख सवाल यह हैं:

  • क्या ज्योति अब भी पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी हुई हैं?
  • उन्हें पाकिस्तान के लोकल बाजार में इस स्तर की सुरक्षा क्यों दी गई?
  • क्या ये गार्ड्स किसी सरकारी एजेंसी से जुड़े हैं या फिर निजी सुरक्षा गार्ड हैं?
  • अगर वे सिर्फ एक व्लॉगर हैं, तो इतना सुरक्षा कवच क्यों?

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस पर संज्ञान लिया है. वीडियो की फॉरेंसिक जांच और स्थान की पुष्टि के साथ-साथ गार्ड्स की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. यदि पुष्टि होती है कि ये सरकारी सुरक्षा कर्मी हैं, तो इससे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक मामला बन सकता है.

ज्योति मल्होत्रा केस में अब तक 12 लोग गिरफ्तार

भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, इस जासूसी कांड में अब तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं, जिन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के गंभीर आरोप लगे हैं.

गिरफ्तारी की चेन और उनकी भूमिका

  1. ज्योति मल्होत्रा (हरियाणा): एक ट्रैवल व्लॉगर के रूप में मशहूर ज्योति पर पाकिस्तान में जाकर संवेदनशील भारतीय ठिकानों की जानकारी साझा करने का आरोप है.
  2. गजाला (पंजाब): वीजा और यात्रा दस्तावेजों में सहयोग करने के अलावा, पाक एजेंसियों के साथ आर्थिक संपर्क में थीं.
  3. देविंदर सिंह ढिल्लो (हरियाणा): डिफेंस एक्सपो जैसी संवेदनशील जगहों पर जाकर वीडियो शूट कर पाकिस्तान भेजने का आरोप.
  4. अरमान (हरियाणा): इसने भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तान एजेंसियों तक पहुंचाने और हवाला नेटवर्क से जुड़ने में भूमिका निभाई.
  5. यामीन मोहम्मद (पंजाब): हवाला चैनल के ज़रिए आर्थिक लेनदेन में शामिल.
  6. नोमान इलाही (उत्तर प्रदेश): सैन्य जानकारी इकट्ठा कर दुश्मन देश तक पहुंचाने में संदिग्ध.
  7. मोहम्मद तारीफ (हरियाणा): भारतीय सशस्त्र बलों की गतिविधियों की फोटो और जानकारी पाकिस्तानी उच्चायोग तक पहुंचाई.
  8. फलकशेर मसीह और सूरज मसीह (पंजाब): सोशल मीडिया के ज़रिए खुफिया डाटा लीक करने के आरोपी.
  9. सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह (पंजाब): ऑपरेशन “सिंदूर” के दौरान सेना की मूवमेंट की जानकारी लीक करने में शामिल पाए गए.

ये भी पढ़ें- Jyoti Malhotra arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 अरेस्ट, जानिए कैसे हुआ खुलासा

सोर्स- NDTV, TIMES NOW

Comments

One response to “Jyoti Malhotra in Pakistan: AK-47 लिए 6 गार्ड्स और ‘No Fear’ जैकेट! ज्योति मल्होत्रा के नए वीडियो ने मचाई हलचल”

  1. Vikash Avatar
    Vikash

    Jyoti Malhotra lambe samay se bharat ki khufiya jankari pakistan ko de rhi hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *