Nation Now Samachar

कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राहत सामग्री वितरित

कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राहत सामग्री वितरित

कानपुर देहात- कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने आज दौरा किया। मंत्री जी ने राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत सामग्री एवं लंच पैकेट वितरित किए।

पीड़ितों को मिली मदद कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

मंत्री राकेश सचान ने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि –”बाढ़ राहत सामग्री हर परिवार तक समय पर पहुंचे, कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न रहे।”

प्रशासन को दिए निर्देश कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

मंत्री जी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राहत कार्यों में समन्वय बनाए रखें ताकि प्रभावितों को त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी नागरिक को मुश्किल में अकेला न छोड़ा जाए।

मौके पर मौजूद रहे अधिकारी और जनता कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी संस्थाएं एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। दौरे के दौरान मंत्री ने कई परिवारों से सीधे संवाद भी किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *