Nation Now Samachar

पीलीभीत: काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शहीदों को किया गया नमन, तिरंगा रैली का आयोजन

पीलीभीत: काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शहीदों को किया गया नमन, तिरंगा रैली का आयोजन

पीलीभीत –पीलीभीत में आज काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। 9 अगस्त 1925 को सहारनपुर-लखनऊ डाउन पैसेंजर ट्रेन में सरकारी खजाना और हथियार लूटकर क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश हुकूमत को करारा जवाब दिया था।

कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रमण्ड राजकीय इंटर कॉलेज से श्री दामोदर दास पार्क तक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में आर्य कन्या इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।रैली में छात्र-छात्राएं काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली सुनगढ़ी होते हुए शहीद दामोदर दास पार्क में पहुंचकर संपन्न हुई।

पीलीभीत: काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शहीदों को किया गया नमन

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अचल कुमार मिश्र ने छात्रों को काकोरी ट्रेन एक्शन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि “आज हमें जो आज़ादी मिली है, वह महान क्रांतिकारियों के बलिदान का परिणाम है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश को नई दिशा देनी चाहिए।”

पीलीभीत: काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शहीदों को किया गया नमन

कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *