Nation Now Samachar

Rajasthan Police SI Bharti 2025: राजस्थान पुलिस विभाग में निकली 1 हजार पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

राजस्थान पुलिस में 1000 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 सितंबर हैं. आइए जानते हैं कि पुलिस एसआई पदों पर चयनित अभ्यर्थी को कितनी सैलरी मिलेगी. Rajasthan Police SI Bharti 2025

आयोग ने कुल 1015 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें सब इंस्पेक्टर (एपी) के 896 पद, सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया के 4 पद, सब इंस्पेक्टर (एपी) अनुसूचित क्षेत्र के 25 पद, सब इंस्पेक्टर (आईबी) के 26 पद और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के कुल 64 पद हैं. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहने इन पदों के लिए नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan Police SI Salary: राजस्थान पुलिस एसआई को कितनी मिलती है सैलरी?Rajasthan Police SI Bharti 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर को पे मैट्रिक्स लेवल 11 (ग्रेड पे 4200 रुपये) के अनुसार वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से निर्धारित एचआरए, मेडिकल आदि सभी प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं.

Rajasthan Police SI Bharti 2025: राजस्थान पुलिस एसआई चयन प्रक्रिया क्या है?Rajasthan Police SI Bharti 2025

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 400 नंबरों बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर की माइनस मार्किंग भी की जाएगी.

Rajasthan Police SI Vacancy 2025: कौन कर सकता है अप्लाई?Rajasthan Police SI Bharti 2025

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला और आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी.

Comments

One response to “Rajasthan Police SI Bharti 2025: राजस्थान पुलिस विभाग में निकली 1 हजार पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *