Nation Now Samachar

बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व, एकता और देशभक्ति का अद्वितीय संगम

बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा — हिंदुत्व, एकता और देशभक्ति का अद्वितीय संगम


आज़ादी के अमृत महोत्सव पर नगर की गलियों में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजा माहौल, पुष्पवर्षा और राष्ट्रप्रेम के अद्भुत नज़ारे।

फरीदपुर (बरेली) — आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर गुरुवार को फरीदपुर नगर ने एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बना। हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा ने नगर की गलियों को तिरंगे और भगवा रंग से सराबोर कर दिया। बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व

सुबह बीसलपुर रोड अंडरपास से शुरू होकर मछली तालाब और भारत माता मंदिर तक पहुंची इस यात्रा में देशभक्ति का अद्वितीय जोश देखने को मिला। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों ने पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया। भारत माता मंदिर पहुंचते ही पुष्पवर्षा ने यात्रा को और भी ऐतिहासिक बना दिया।बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व

हर चेहरे पर गर्व, हर हाथ में तिरंगा और हर कदम में राष्ट्रप्रेम—यह नजारा हर किसी के लिए भावुक कर देने वाला था।

सुरक्षा और व्यवस्था
यात्रा से पहले सीओ फरीदपुर संदीप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कुछ ही मिनटों में पूरे मार्ग की यातायात व्यवस्था संभाल ली। सुरक्षा की जिम्मेदारी कोतवाल राधेश्याम ने भारी पुलिस बल के साथ निभाई, जिससे यात्रा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई।

विशिष्ट अतिथि और आयोजन टीम
मुख्य अतिथि कुंवर सिद्धराज सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान और निवेदक रणजीत सिंह चौहान (मोन्नू) ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। नगर महामंत्री गोपाल मिश्रा ने प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन सत्संग भवन प्रांगण में भोज एवं जलपान के साथ हुआ। बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व

जनसमर्थन और सहभागिता
इस यात्रा में जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह, मीडिया प्रभारी अजय प्रताप सिंह, प्रभारी विधानसभा अमित प्रताप सिंह चौहान, मंत्री विधानसभा अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष विधानसभा फरीदपुर अजय सिंह फौजी, नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता सहित नगर पालिका के सभासद, कार्यकर्ता और विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *