Nation Now Samachar

गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

गढ़मुक्तेश्वर: "सदरपुर की पाठशाला" में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में “सदरपुर की पाठशाला” के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रविन्द्र सिंह तोमर ने किया।कार्यक्रम में दो ग्रुप (A और B) के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

👉 ग्रुप A के विजेता:

  • प्रथम: प्रद्युम्न तोमर
  • द्वितीय: शगुन तोमर
  • तृतीय: प्रिंस तोमर

👉 ग्रुप B के विजेता:

  • प्रथम: लक्ष्य तोमर
  • द्वितीय: मीरा तोमर
  • तृतीय: राधा तोमर

इस मौके पर युवा नेता अवनीश चौहान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें महाराणा प्रताप जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

भाजपा नेता नगेंद्र सोम ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि “शिक्षा ही जीवन को अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। रविन्द्र सिंह तोमर का यह मिशन सराहनीय है।”

बताते चलें कि “सदरपुर की पाठशाला” मिशन के तहत कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, जिसमें यूपीएससी स्तर की तैयारी तक बच्चों को दिशा और मार्गदर्शन दिया जाता है। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर मोमराज सिंह तोमर ने की। इस दौरान क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे, जिनमें नगेंद्र सोम, ऋषिपाल सिंह तोमर (पूर्व प्रधान), मनोज प्रधान, अर्पण तोमर, रवि तोमर, सुनील तोमर, ठाकुर जयवीर सिंह सोम, सतपाल तोमर, शिवा तोमर, अनिल सोम, देवराज बाबू, नरेश प्रजापति (भाजपा नेता), राहुल तोमर, अशोक कुमार, सौरभ तोमर आदि शामिल रहे। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *