महोबा – उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस से बेखौफ दबंग पिता-पुत्र ने मामूली विवाद के बाद युवक को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल युवक को जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। Mahoba Crime News
दरअसल, यह सनसनीखेज वारदात अजनर थाना क्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी गाँव की है। यहाँ दबंग महेश और उसका बेटा राहुल ने मामूली विवाद में गाँव के ही 26 वर्षीय सुघर पाल को तमंचे से गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी पिता-पुत्र पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और बीते साल हवाई फायरिंग के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। Mahoba Crime News

Leave a Reply