Nation Now Samachar

Kanpur News: कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा, अब मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतरा

Kanpur News: कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा, अब मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतरा

रिपोर्ट-अमर शुक्ला”अज्जू” कानपुर । दिल्ली हावड़ा रूट के भाऊपुर व मैथा रेलवे स्टेशन के मध्य कानपुर की ओर जा रही खाली मालगाड़ी के एक वैगन के दो पहिये पटरी से उतर गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित किया। पटरी की मरम्मत के लिए कानपुर से गई टीम ने काम शुरू कर दिया। एक घंटे में अप ट्रैक से ट्रेनें निकाली जाने लगीं जबकि डाउन ट्रैक पर अभी तक काम जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी रूट पर अहमदाबाद जन साधारण एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

रविवार अपराह्न करीब तीन बजे एससीए मालगाड़ी रैपालपुर गांव के सामने खंभा नंबर 1044/17 से कानपुर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी का एक वैगन झटके से पटरी से उतर गया। इस दौरान चालक दल ने मालगाड़ी रोक दी। मौके पर देखा गया कि दो पहिये पटरी से उतर गए हैं। इस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

इसके बाद ट्रैक व वैगन की मरम्मत के लिए कानपुर से टीम ने मशीनों संग मौके पर आकर मरम्मत काम शुरू कराया। इससे एक घंटे में ही अप ट्रैक को चालू करा दिया गया, लेकिन डाउन ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए रात आठ बजे के बाद तक टीम लगी रही। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

डाउन ट्रैक का रेल यातायात बाधित होने से कानपुर को जाने वाले यात्री गोमती व मेमू पैसेंजर के लिए इंतजार में प्लेटफार्म में इंतजार करते रहे, जबकि डाउन ट्रैक की अन्य ट्रेनों को स्टेशन पर रोका गया। जन संपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि वैगन के दो पहिये पटरी से उतरे हैं। मामूली नुकसान हुआ है। डाउन ट्रैक चालू करने के लिए मरम्मत टीम लगी है। कुछ ट्रेनें लेट हुई हैं। अप ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित है।

वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें पांच घंटे तक प्रभावित कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

कानपुर से गई टीम ने एक घंटे में अप ट्रैक दुरुस्त कर दिया और ट्रेनें निकाली जाने लगीं। डाउन ट्रैक रात 8:48 बजे बहाल हुआ। इसके बाद पहली ट्रेन (ट्रेन संख्या 15667) कामाख्या एक्सप्रेस गुजारी गई। हादसे के चलते झींझक, औरैया, फफूंद में ट्रेनों को रोकना पड़ा। वंदे भारत, राजधानी-शताब्दी समेत 50 ट्रेनें पौने डेढ़ से पांच घंटे तक लेट हुईं। कानपुर में 887 यात्रियों ने टिकट रद करा दिए। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

डाउन ट्रैक बाधित होने से कानपुर जाने वाले यात्री रूरा स्टेशन पर गोमती व मेमू पैसेंजर के लिए इंतजार करते रहे। उधर, कानपुर में नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पौने तीन घंटा, नई दिल्ली से गया जंक्शन महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटा, लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस डेढ़ घंटा देर से पहुंचीं। इसके अलावा रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, अरुणाचल वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन स्पेशल सवा चार घंटा लेट हुईं कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *