Nation Now Samachar

“गणेश विसर्जन 2025: मुंबई में उमड़ा भक्तों का सैलाब, ‘बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना’ गूंजा”

बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना: गणेश विसर्जन पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

मुंबई। गणेश चतुर्थी की धूम-धाम के बाद रविवार को मुंबई में गणेश विसर्जन का नजारा देखने को मिला। सड़कों और घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। हर तरफ “बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना” की गूंज सुनाई दी।भक्तों ने अपने प्रिय भगवान गणेश को विदाई दी और विसर्जन के दौरान भक्ति और उमंग का अद्भुत मिश्रण देखा गया। गणेश विसर्जन 2025

सोशल मीडिया पर इस विसर्जन के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।मुंबई पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए।गणेश विसर्जन 2025

SRPF की 14 कंपनियां, CAPF की 4 कंपनियां इस दौरान तैनात रहेंगी.  खतरे से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं. 24×7 कंट्रोल रूम मॉनिटरिंग होगी और शहरभर में 400 पेट्रोलिंग वाहन गश्त पर होंगे. गणेश विसर्जन 2025

जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने कहा, विसर्जन का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस बार मुंबई पुलिस ने हर स्तर पर बड़ी तैयारी की है. भक्तों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जो प्लान बनाया गया है, उससे उम्मीद है कि गणपति विसर्जन शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न होगा. चौधरी ने यह भी कहा कि गणेशोत्सव के दौरान अब तक पुलिस ने अच्छा काम किया है और विसर्जन के दिन भी वही प्रतिबद्धता जारी रहेगी.गणेश विसर्जन 2025

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *