Nation Now Samachar

औरैया: थाने में तैनात दरोगा का शराब के गिलास संग वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

औरैया: थाने में तैनात दरोगा का शराब के गिलास संग वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्टर — अमित शर्मा, औरैया।औरैया जनपद के कुदरकोट थाना क्षेत्र से एक दरोगा का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में थाने में तैनात दरोगा एक ढाबे पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं, जहां मेज़ पर शराब के गिलास और बोतल रखी नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो इटावा-बिधूना राज्यमार्ग पर स्थित हिमांशु ढाबा का है। वायरल क्लिप में वर्दीधारी दरोगा रामबाबू तख्त पर बैठकर भोजन करते दिख रहे हैं और पास में शराब की बोतलें रखी हुई हैं। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस कर्मियों के आचरण पर सवाल उठाए हैं और सोशल मीडिया पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, यह कोई पहला मामला नहीं है जब दरोगा रामबाबू विवादों में आए हों। इससे पहले भी उन पर मारपीट के आरोप लग चुके हैं। अब यह नया वीडियो उनकी कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।

वहीं, दरोगा रामबाबू ने अपनी सफाई में कहा कि वह अक्सर हिमांशु ढाबा पर खाना खाने जाते हैं। उन्होंने कहा, “वहां हर तरह के लोग आते हैं, कौन क्या करता है, उससे मेरा कोई मतलब नहीं। मैं सिर्फ खाना खा रहा था। किसने वीडियो बनाया, इसकी जानकारी नहीं है।”

थानाध्यक्ष कुदरकोट रामबालक शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है और उस समय दरोगा सिर्फ खाना खा रहे थे।
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। दरोगा के लौटने पर उनसे पूछताछ कर तथ्य स्पष्ट किए जाएंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *