Nation Now Samachar

कानपुर-इटावा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, मामा गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

कानपुर देहात_NHI की लापरवाही और अवैध अतिक्रमण ने ली दो जान, भाई-बहन ट्रक से कुचलकर मौत के घाट

कानपुर देहात, यूपी।कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पास शनिवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार भाई-बहन को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहार घाट के पास पकड़ लिया। हादसे की मुख्य वजह हाईवे पर अवैध अतिक्रमण बताई जा रही है, जिसके चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं NHI (National Highway Authority of India) की लापरवाही भी सवालों के घेरे में है।

जानकारी के अनुसार, मृतक भाई-बहन शगुन (14) और कृष्णा (10) अपने मामा विष्णु गुप्ता के साथ स्कूटी पर गौरियापुर जा रहे थे। अचानक हाईवे पर अकबरपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मामा सड़क के बायीं ओर गिरे, जबकि दोनों बच्चे ट्रक के नीचे आ गए।

परिवार में गणेश शंकर उर्फ गोपाल, पत्नी गुड़िया और बच्चे अकबरपुर के नेहरू नगर में किराये के मकान में रहते थे। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर NHI हाईवे पर सुरक्षा और अतिक्रमण पर ध्यान देता तो इस तरह के हादसे रोके जा सकते थे। अब सवाल उठता है कि क्या जिम्मेदार संस्थाएं हादसों की जिम्मेदारी लेंगी या इसी तरह लोगों की जान जोखिम में रहेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *