Nation Now Samachar

कानपुर देहात में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता चौपाल का आयोजन

कानपुर देहात में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता चौपाल, महिलाओं और बच्चों को कानून व योजनाओं की दी जानकारी

कानपुर देहातमिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के तहत आज, 24 अक्टूबर 2025, ग्राम मुरलीपुर, ग्राम पंचायत जलालपुर, ब्लॉक मलासा में ‘‘जागरूकता चौपाल’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए जनजागरूकता बढ़ाना था।

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन, मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन और जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित इस चौपाल में हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने महिलाओं और पुरुषों को दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न और कन्या भ्रूण हत्या के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने दहेज निषेध अधिनियम 1961 के तहत दहेज लेने या देने पर 5 वर्ष की कैद और 15,000 रुपए जुर्माना का प्रावधान बताया। इसके अलावा पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी और कन्या भ्रूण हत्या रोकने की कानूनी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में महिलाओं को गुड टच, बैड टच संबंधी जागरूकता दी गई और मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 और एंबुलेंस सेवा 108 जैसे टोल फ्री नंबर भी साझा किए गए।

कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर निधि सचान, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, बालक/बालिकाएँ और महिला/पुरुष उपस्थित रहे।

इस चौपाल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों, संबंधित योजनाओं और कानूनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *