Nation Now Samachar

सिद्धार्थनगर में पुलिस की पिटाई से युवक गंभीर, चार सिपाही निलंबित, मोहाना थानाध्यक्ष समेत पांच पर कार्रवाई

रिपोर्टर: अभिलाष मिश्रा सिद्धार्थनगर – खबर सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक को उठाकर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद चार सिपाहियों और थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।


डीआईजी बस्ती रेंज संजीव त्यागी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए। वहीं, आईजी गोरखपुर मोथा अशोक जैन ने खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।


युवक की हालत गंभीर,पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में मोहाना पुलिस ने रजनीश पटेल नाम के युवक को उठा लिया।आरोप है कि चार सिपाही राजन सिंह, मनोज यादव, अभिषेक गुप्ता और मंजीत सिंह — उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और रास्ते में उसकी निर्दयता से पिटाई कर सड़क किनारे फेंक दिया

स्थानीय लोगों ने रजनीश को पहचानकर अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर पहले बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज, और अंत में लखनऊ रेफर किया गया। फिलहाल उसकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।


परिजनों और जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया

पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि मामूली कहासुनी के बाद रजनीश को जानलेवा पिटाई दी गई।वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा “इस घटना को सुनकर मैं हतप्रभ हूं। पुलिस के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। योगी जी की सरकार में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”


पुलिस पर हुई कार्रवाई

डीआईजी बस्ती रेंज ने थानाध्यक्ष समेत पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायल युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *