Nation Now Samachar

कानपुर देहात: मां ने बेटे की हत्या कर बीमा रकम के लिए रिश्तों की मर्यादा तोड़ी

कानपुर देहात: मां ने बेटे की हत्या कर बीमा रकम के लिए रिश्तों की मर्यादा तोड़ी

रिपोर्ट कानपुर देहात | कानपुर देहात से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। यहां एक माँ ने लालच और अवैध प्रेम के चक्कर में अपने ही बेटे की हत्या करा दी। बीमा की रकम और प्रेमी के साथ रहने की चाहत ने उस मां को हैवान बना दिया, जिसने कभी बेटे को अपनी गोद में सुलाया था।

मामला बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव का है। यहां रहने वाली ममता सिंह ने अपने 22 वर्षीय बेटे प्रदीप सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या अपने प्रेमी मयंक कटियार और उसके भाई ऋषि कटियार के साथ मिलकर कराई। पिता की मौत के बाद ममता का रिश्ता प्रेमी मयंक से गहराता चला गया। बेटा लगातार इसका विरोध करता था — कहता था, “मां, ये रास्ता गलत है…” लेकिन लालच ने ममता को अंधा कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, ममता ने बेटे के नाम पर चार बीमा पॉलिसियां कराईं जिनकी रकम लाखों में थी। इसके बाद उसने बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रची। बहाने से बेटे को बुलाया गया, और फिर मयंक और ऋषि ने हथौड़ी से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया ताकि यह सड़क हादसा लगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि यह एक योजनाबद्ध हत्या थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल से साजिश का पर्दाफाश किया। मुख्य आरोपी मयंक ने कबूल किया —

“ममता आंटी ने कहा था, उसे खत्म कर दो… बीमा की रकम मिल जाएगी, फिर हम साथ रहेंगे।”

एसपी कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय ने बताया कि हत्या में शामिल ममता, मयंक और ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी, तमंचा और कार बरामद की है।

गांव के लोग कहते हैं — “जिस मां की दुआओं से बेटा जिया करता था, उसी ने उसकी सांसें छीन लीं।” यह सिर्फ हत्या की कहानी नहीं, बल्कि ‘ममता की मौत’ की कहानी बन गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *