Nation Now Samachar

LaluYadav : महाकुंभ को ‘फालतू’ बताने वाले लालू मना रहे हैं ‘हैलोवीन’! BJP ने बोला हमला

Lalu Yadav: Lalu, who called the Maha Kumbh Mela "useless," is celebrating "Halloween"! BJP attacks him

LaluYadav : पटना।राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि पोते-पोतियों के साथ विदेशी त्योहार ‘हैलोवीन’ मनाना है।

सोशल मीडिया पर उनका डरावने गेटअप में बच्चों संग मस्ती करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लालू यादव पर निशाना साधा है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि जो महाकुंभ जैसे आस्था के पर्व को ‘फालतू’ बताते हैं, वही अब विदेशी त्योहार मनाकर भारतीय संस्कृति का मज़ाक उड़ा रहे हैं

बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा कि लालू यादव और उनका परिवार हमेशा से “तुष्टिकरण की राजनीति” करता आया है। पार्टी का कहना है कि महाकुंभ भारत की आस्था, परंपरा और सनातन संस्कृति का प्रतीक है, और ऐसे पर्वों को अपमानित करना करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाना है।वहीं, लालू यादव के समर्थकों ने कहा कि यह परिवारिक आयोजन था, जिसका किसी धार्मिक या राजनीतिक मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से बिहार की सियासत में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है।

यह वीडियो भी देखें

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *