Nation Now Samachar

IND vs AUS T20 Series 2025- तीसरे टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

तीसरे टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IND vs AUS T20 Series 2025- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम की ओर से आज कुछ बदलाव किए गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग वही संयोजन लेकर उतरी है।

भारतीय कप्तान ने कहा कि पिच पर शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना बेहतर रहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि वे पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे।

यह मैच सीरीज़ में अहम साबित हो सकता है क्योंकि दोनों टीमें अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। भारत की नजर आज की जीत के साथ सीरीज़ में बढ़त बनाने पर होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने टी20 सीरीज में वापसी की. सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. बुमराह की वापसी से टीम को मजबूती जरूर मिली है. बुमराह टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे करने से महज 2 कदम दूर हैं.

यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी नजर आ रही है. सूखी घास पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. मौसम साफ है. ऐसे में बारिश की आशंका नहीं है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 20 टी20 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 ही मुकाबले जीत सकी. इनके अलावा, 2 मुकाबले बेनतीजा रहे.

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मैथ्यू कुहनेमैन.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *