Nation Now Samachar

कानपुर देहात के लाल गांव की जर्जर सड़कें बनी परेशानी, बारिश में हाल बेहाल, ग्रामीण बोले, “कोई सुनने वाला नहीं”

कानपुर देहात: रनिया औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, धुएं का गुबार छाया आसमान तक

रिपोर्ट: रामकुमार, कानपुर देहात | Nation Now Samachar कानपुर देहात के रसूलाबाद विकासखंड के लाल गांव की हालत इन दिनों बेहद खराब है। थोड़ी सी बारिश होते ही गांव की मुख्य सड़क कीचड़ और गड्ढों से भर जाती है, जिससे ग्रामीणों का पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध नहीं ली। सड़क पर गड्ढे इतने गहरे हैं कि दोपहिया वाहनों का निकलना भी खतरे से खाली नहीं है।

गांव के लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क तालाब जैसी बन जाती है, जिससे स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।सोशल मीडिया पर लाल गांव की जर्जर सड़कों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, गांव वालों का सवाल है “आख़िर कब लाल गांव को मिलेगी विकास की सौगात? क्या हमारा गांव यूं ही बदहाल रहेगा?”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *