Nation Now Samachar

नीता अंबानी ने जामनगर में टीम संग मनाया 62वां जन्मदिन, सादगी और ग्रेस से जीता दिल

नीता अंबानी ने जामनगर में टीम संग मनाया 62वां जन्मदिन, सादगी और ग्रेस से जीता दिल

जामनगर। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने 1 नवंबर को अपना 62वां जन्मदिन बेहद सादगी और खूबसूरती से मनाया। इस मौके पर उनकी टीम ने जामनगर में एक सरप्राइज सेलिब्रेशन का आयोजन किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


टीम के साथ सादगी भरा जश्न

वीडियो में नीता अंबानी अपनी टीम के बीच बेहद खुश नजर आ रही हैं। उनकी टीम ने फूलों से रास्ता सजाया और ‘हैप्पी बर्थडे’ गाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। नीता ने मुस्कुराते हुए केक काटा और स्टाफ के साथ डांस करते हुए जन्मदिन मनाया। क्लिप के अंत में एक टीम मेंबर ने मस्ती में नीता की नाक पर केक की फ्रॉस्टिंग लगा दी, जिसे देखकर सभी ठहाके लगाने लगे।

लुक ने सबका ध्यान खींचा

हमेशा की तरह इस बार भी नीता अंबानी का लुक चर्चा में रहा। उन्होंने पारंपरिक साड़ी के बजाय रानी गुलाबी रंग का कढ़ाईदार सूट सेट पहना। जरी और सेक्विन वर्क वाले इस सूट में गोल स्प्लिट नेकलाइन और हाई-लो हेमलाइन थी। उन्होंने इसे मैचिंग पलाजो और गोल्ड झुमकों के साथ स्टाइल किया।


मेकअप और हेयरस्टाइल

नीता ने बालों को बीच से पार्ट करते हुए सॉफ्ट चोटी बनाई, जिसमें फूलों का हेयर एक्सेसरी लगा था। मेकअप में म्यूट स्मोकी आईशैडो, गुलाबी बिंदी और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया।


नीता अंबानी कौन हैं?

नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में भी डायरेक्टर हैं। नीता की शादी भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी से हुई है। उनके तीन बच्चे हैं — ईशा, आकाश और अनंत अंबानी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *