Nation Now Samachar

कानपुर: रेजिडेंसी में घुसे दो ‘मगरू’, मोहल्ले में मचा हड़कंप,लोगों ने ईंट चलाकर भगाया!

कानपुर: रेजिडेंसी में घुसे दो ‘मगरू’, मोहल्ले में मचा हड़कंप – लोगों ने ईंट चलाकर भगाया!

कानपुर। शहर के मैनावती मार्ग स्थित रेजिडेंसी इलाके में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने सड़क किनारे दो मगरमच्छों को घूमते देखा। अचानक मगरमच्छों के दिखने से आसपास के लोगों में भय और हंगामे का माहौल बन गया।

चश्मदीदों के मुताबिक, रात करीब 9 बजे कॉलोनी के पास की नाली से दो छोटे मगरमच्छ निकल आए। पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि ये क्या है, लेकिन जब एक ‘मगरू’ ने मुंह खोला तो मोहल्ले में “मगर निकला! मगर निकला!” की आवाजें गूंज उठीं।

वो अलग बात है कि कुछ ‘धुरंधर’ लोग मौके पर पहुंचे और ईंट-पत्थर चलाकर बेचारे मगरू को भगा दिया। लोगों का कहना है कि मगरमच्छ पास की छिवली नदी या बिठूर इलाके के तालाबों से भटककर रिहायशी इलाके तक आ गए होंगे।घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम को भी जानकारी दी गई। टीम ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि बरसात के मौसम में जलभराव के कारण अक्सर मगरमच्छ पानी के बहाव के साथ आबादी की तरफ पहुंच जाते हैं।

स्थानीय निवासी अब भी दहशत में हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को इलाके में वन विभाग की टीम और ट्रैपिंग व्यवस्था लगानी चाहिए ताकि कोई अनहोनी न हो।https://youtube.com/shorts/vPeYAfc1GXI

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *