Nation Now Samachar

औरैया में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

औरैया में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमित शर्मा औरैया – कोतवाली पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की दो वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो छीने गए मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं। सभी बदमाशों को गिरफ़्तारी के दौरान आई चोटों के चलते अस्पताल भेजा गया है।

दो वारदातों के बाद सक्रिय हुई पुलिस

घटना 6 नवंबर की रात की है, जब थाना कोतवाली क्षेत्र में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने दो स्थानों पर मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें कीं।पहली वारदात शाम करीब साढ़े आठ बजे भोले मंदिर के पास हुई, जहाँ अखिलेश गौतम से मोबाइल छीना गया।दूसरी घटना रात साढ़े नौ बजे जेसी चौराहे के पास हुई, जहाँ मनीष नामक युवक से मोबाइल लूट लिया गया।दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया और जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जालौन चौराहे पर मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

पुलिस टीम ने जालौन चौराहे के पास बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के निकट संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। रोकने पर बदमाश भागने लगे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण बाइक फिसल गई और तीनों गिर पड़े।
गिरने के बाद एक आरोपी अल्तमश उर्फ मुन्ना ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और तीनों को पकड़ लिया

आरोपियों की पहचान और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई

  • भूपेंद्र राजपूत, पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद सिंह, निवासी जनेतपुर
  • अल्तमश सिद्दीकी उर्फ मुन्ना, पुत्र अकमल, निवासी दयालपुर
  • सचिन जाटव, पुत्र श्याम सुंदर, निवासी भाऊपुर
  • पुलिस ने इनके कब्जे से दो छीने हुए मोबाइल फोन, एक बाइक, दो अवैध तमंचे, एक खोखा, और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस की बड़ी सफलता

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि यह वही गैंग है जिसने शहर में स्नैचिंग की घटनाओं से लोगों में दहशत फैला रखी थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए न सिर्फ वारदातों का खुलासा किया, बल्कि अपराधियों को भी गिरफ़्तार कर लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *