Nation Now Samachar

औरैया: देवकली धाम में नंदी महाराज की मूर्ति हटाने पर विवाद

Auraiya: Controversy over removal of Nandi Maharaj's idol at Devkali Dham

औरैया। जिले के ऐतिहासिक देवकली धाम मंदिर में प्राचीन नंदी महाराज की मूर्ति हटाए जाने का मामला अब गरमाता दिख रहा है। स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि मंदिर में स्थापित नंदी महाराज की मूर्ति को बिना किसी विधि-विधान और पारंपरिक प्रक्रिया के हटाया गया, जो धार्मिक आस्था का गंभीर विषय है।

जानकारी के अनुसार, मूर्ति हटाए जाने के बाद कई श्रद्धालु नाराज़ हो गए और उन्होंने इसे परंपरा के विरुद्ध बताया। इस मुद्दे को लेकर महाकालेश्वर भक्त मंच के पदाधिकारी सक्रिय हो गए। मंच के सदस्यों ने इस विवाद पर नाराज़गी जताते हुए सदर विधायक गुड़िया कठेरिया को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि नंदी महाराज की प्राचीन मूर्ति की शास्त्रसम्मत प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाए, ताकि धार्मिक परंपराओं का सम्मान बना रहे। मंच ने कहा कि यह विषय सिर्फ एक मूर्ति का नहीं, बल्कि स्थानीय आस्था, विश्वास और सदियों पुरानी परंपरा से जुड़ा है।पदाधिकारियों ने धार्मिक माहौल को शांत रखते हुए प्रशासन से अपील की कि मामले का समाधान सम्मानपूर्वक और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद न बढ़े और मंदिर परिसर की गरिमा बनी रहे।

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर से जुड़ी हर गतिविधि परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार ही होनी चाहिए। फिलहाल, मामले में प्रशासन की ओर से किसी आधिकारिक बयान का इंतजार है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *