Nation Now Samachar

कानपुर देहात: भोगनीपुर के पास हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित ओवरब्रिज चालू, मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन; जाम से मिलेगी राहत

Kanpur Dehat: Newly constructed overbridge at Haldharpur railway crossing near Bhognipur opens, inaugurated by Minister Rakesh Sachan; will provide relief from traffic jams

कानपुर देहात कानपुर देहात के लोगों का वर्षों पुराना इंतज़ार आज खत्म हो गया। भोगनीपुर के पास हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए नवनिर्मित उपरिगामी पुल (ओवरब्रिज) को आज से जनता के लिए खोल दिया गया है। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने विधि-विधान के साथ हरा झंडा दिखाकर पुल का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंत्री सचान ने इस पुल को क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधा बताते हुए कहा कि इसके शुरू होने से परिवहन सुगम होगा, यात्रियों को राहत मिलेगी और भोगनीपुर-हलधरपुर मार्ग पर लगने वाले लंबे जाम से छुटकारा मिलेगा।

निर्माण में दो साल की देरी

पुल का शिलान्यास 30 मई 2023 को किया गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था CCC की धीमी कार्य गति के कारण परियोजना करीब दो साल की देरी से पूरी हो सकी। लगातार बढ़ते ट्रैफिक, रेलवे क्रॉसिंग पर लंबी लाइनें और लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय जनता लंबे समय से पुल के निर्माण को लेकर इंतजार कर रही थी।

परिवहन होगा आसान

ओवरब्रिज चालू होते ही हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और मार्ग पर आवागमन पहले से अधिक तेज और सुरक्षित होगा। स्थानीय व्यापारियों, छात्रों और दैनिक यात्रियों ने पुल के शुरू होने पर खुशी जताई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *