Nation Now Samachar

दिल्ली धमाके के बाद कानपुर देहात में हाई अलर्ट: डीआईजी और एसपी ने पुखरायां स्टेशन पर की सघन चेकिंग

दिल्ली ब्लास्ट के बाद कानपुर देहात में हाई अलर्ट

कानपुर देहात। दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जगह-जगह सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया पुखरायां स्टेशन का निरीक्षण

हाई अलर्ट के तहत डीआईजी हरीश चंद्र और पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने पुलिस बल के साथ पुखरायां रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान यात्रियों की गहन जांच की गई तथा प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी जायजा लिया गया।अहमदाबाद से लखनऊ जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कोचों में भी डॉग स्क्वायड और पुलिस टीमों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए QRT और बम निरोधक दस्ते को अलर्ट पर रखा गया है।

आम जनता से सहयोग की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो सके।

इस निरीक्षण के दौरान भोगनीपुर सीओ संजय कुमार सिंह, कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश, अभिनव चतुर्वेदी, चौकी इंचार्ज पुखरायां अमरेंद्र प्रताप सिंह और देवीपुर चौकी प्रभारी अभिषेक चौहान भी मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *