Nation Now Samachar

औरैया में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 4 डंपर जब्त, ₹1.76 लाख का जुर्माना

औरैया में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 4 डंपर जब्त, ₹1.76 लाख का जुर्माना

रिपोर्टर: अमित शर्मा, औरैया।औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान चार डंपर पकड़े गए, जिन पर कुल ₹1,76,750 का जुर्माना लगाया गया है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), उत्तर प्रदेश के आदेशों के तहत चलाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान का हिस्सा थी। औरैया के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया।

खनन एवं खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव और बेला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध खनन में लिप्त डंपरों पर कार्रवाई की। पकड़े गए वाहनों में

  • UP93 DT 5025 पर ₹51,200
  • UP93 CT 4128 पर ₹46,000
  • UP74 AT 3216 पर ₹30,400
  • RJ11 GC 7912 पर ₹49,150 का जुर्माना लगाया गया।

इस कार्रवाई में थाना बेला के थानाध्यक्ष गंगादास गौतम, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल मोनू कुमार शामिल रहे। खनन विभाग की टीम में भी अधिकारी वशिष्ठ यादव के साथ कई कर्मचारी मौजूद थे।अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खनन या परिवहन में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

https://nationnowsamachar.com/latest/kanpur-dehat-employee-dies-in-cold-storage-fire-family-members-block-highway-and-create-ruckus/

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *