Nation Now Samachar

‘मुसलमान ही आतंकवादी’ की सोच गलत, हिंदू भी पकड़े गए: देवबंद इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

The idea of ​​'only Muslims are terrorists' is wrong, Hindus were also caught: Video of Deoband inspector goes viral

देवबंद | उत्तर प्रदेश के देवबंद थाना के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इंस्पेक्टर शर्मा स्पष्ट रूप से कहते नजर आ रहे हैं कि “मुसलमान ही आतंकवादी हैं” जैसी सोच पूरी तरह गलत है। हिंदू भी ऐसे मामलों में पकड़े गए हैं।”

इंस्पेक्टर ने वीडियो में आगे बताया कि पुलिस का काम केवल किसी धर्म या जाति के आधार पर कार्रवाई करना नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी संदिग्धों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जाती है और कानून सबके लिए समान है।वीडियो में इंस्पेक्टर शर्मा की बातों को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसा भी हो रही है। कई लोग उनकी ईमानदार और निष्पक्ष सोच की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग वीडियो को शेयर कर जागरूकता फैला रहे हैं कि आतंकवाद किसी धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद देवबंद थाना प्रशासन ने भी साफ किया कि पुलिस हर मामले में समान न्याय और निष्पक्ष कार्रवाई करती है। इंस्पेक्टर शर्मा की यह बात समाज में फैली भ्रांतियों और कट्टरपंथी सोच को चुनौती देती है और यह संदेश देती है कि सुरक्षा मामलों में धर्म का कोई महत्व नहीं होता।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *