Nation Now Samachar

बिहार चुनाव 2025 : JDU ने ‘नीतीश ही रहेंगे CM’ पोस्ट किया, 5 मिनट में डिलीट; रुझानों में NDA 200 पार

JDU की बड़ी गलती: ‘नीतीश ही CM रहेंगे’ वाला पोस्ट किया और फिर 5 मिनट में डिलीट — चुनावी माहौल में हलचल तेज

बिहार चुनाव 2025

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को मिल रही भारी बढ़त के बीच राजनीति में हलचल तब बढ़ गई जब जेडीयू के आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें साफ लिखा था — “नीतीश ही बिहार के सीएम थे, हैं और रहेंगे।”पोस्ट की शुरुआत “न भूतो न भविष्यति…” से हुई थी और साथ में नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई थी, जिस पर लिखा था “बिहारवासियों का प्यार, नीतीश कुमार…”

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सिर्फ 5 मिनट के अंदर यह पोस्ट डिलीट क्यों किया गया?
सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है कि क्या यह जल्दबाज़ी में किया गया पोस्ट था, या फिर एनडीए के भीतर किसी समन्वय के इंतजार में इसे हटाया गया?हालांकि, पोस्ट हटने से पहले इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगा। अब विपक्ष और आम लोग इसको लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।


एनडीए को मिल रही बंपर बढ़त — 200 के पार रुझान

रुझानों के मुताबिक इस बार एनडीए को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं, जो 2010 जैसी ऐतिहासिक जीत की ओर इशारा कर रहा है।

  • बीजेपी: 91 सीटों पर बढ़त
  • जेडीयू: 82 सीटों पर आगे
  • बहुमत: 122 सीटें
    एनडीए के लिए यह ट्रेंड बेहद मजबूत माना जा रहा है। अगर नतीजे भी ऐसे ही रहे तो बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनना तय माना जा सकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *