Nation Now Samachar

बागेश्वर धाम की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मथुरा पहुंची, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य स्वागत

Bageshwar Dham's 'Sanatan Ekta Padyatra' reached Mathura, Dhirendra Krishna Shastri was given a grand welcome.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ गुरुवार को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में भारी उत्साह के साथ पहुंची। यह पदयात्रा पिछले सात दिनों से लगातार जारी है और यूपी–हरियाणा बॉर्डर से लेकर मथुरा तक जगह–जगह स्थानीय लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया। पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु, महिलाएं, युवा और भक्त बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मथुरा बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में हिंदू एकता, सामाजिक सद्भाव और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश फैलाना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमेशा से सबको जोड़ने का काम करता आया है और आज भी समाज को एकता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।

यात्रा के मथुरा में प्रवेश करते ही लोगों में खासा रोमांच देखने को मिला। भक्तों ने फूल वर्षा करके और जयकारों से स्वागत किया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री एसीपी अनुज चौधरी को सैल्यूट करते हुए भी दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।रास्ते भर यात्रा में ढोल–नगाड़ों, शंखध्वनि और “जय श्री राम” व “जय श्री कृष्ण” के नारे गूंजते रहे। मथुरा में पदयात्रा के स्वागत के लिए विशेष मंच, सुरक्षा इंतज़ाम और व्यवस्थाएं की गई थीं।

‘सनातन एकता पदयात्रा’ आने वाले दिनों में वृंदावन और आसपास के क्षेत्रों में भी पहुंचेगी, जहां और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुड़ने की उम्मीद है। यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट है—सनातन धर्म की भावना के साथ समाज को एक सूत्र में बांधना और शांति का संदेश देना।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *