Nation Now Samachar

‘तेरे इश्क में’ ट्रेलर लॉन्च: कृति सैनन–धनुष ने प्यार पर बताई अपनी-अपनी परिभाषा

'Tere Ishq Mein' trailer launch: Kriti Sanon and Dhanush share their definitions of love

मुंबई में आयोजित ‘तेरे इश्क में’ के भव्य ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट कृति सैनन और धनुष ने रोमांस पर खुलकर बात की। चूंकि फिल्म पूरी तरह प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कलाकारों से पूछा गया—“आपके लिए प्यार क्या है?” इसी सवाल पर धनुष और कृति के जवाब बिल्कुल अलग निकलकर सामने आए।

धनुष ने बेहद सीधी और चौंकाने वाली प्रतिक्रिया देते हुए कहा—“मुझे लगता है, प्यार एक ओवररेटेड इमोशन है।” उनके जवाब ने मीडिया को हैरान कर दिया। वहीं कृति सैनन मुस्कुराते हुए बोलीं कि शायद फिल्म का उनका किरदार “शंकर” धनुष की इस राय से सहमत न हो। इस पर धनुष ने स्पष्ट किया कि वे असल जिंदगी में अपने किरदार जैसे बिल्कुल नहीं हैं।

जब कृति से प्रेम की परिभाषा पूछी गई, तो उन्होंने बड़े ही खूबसूरत तरीके से जवाब दिया—“मैं मोहब्बत में पूरी तरह विश्वास रखती हूं। सच्चा प्यार वह होता है, जहां आप जैसे हैं, वैसे ही स्वीकार किए जाएं। जब आप किसी के साथ बेझिझक, बेवकूफी भरी हंसी हंस सकें, वही असली इश्क है।”

फिल्मी रोमांस को लेकर दोनों की राय अलग होने के बावजूद काम के मामले में दोनों ही सितारे दमदार हैं। कृति और धनुष दोनों राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार हैं और दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। धनुष पहले भी आनंद एल राय के निर्देशन में ‘रांझणा’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं, जबकि कृति पहली बार आनंद के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से आनंद को अनुरोध कर रही थीं कि वे उन्हें एक रोमांटिक फिल्म में कास्ट करें।

हाल ही में ‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दिवानियत’ जैसी रोमांटिक फिल्मों की सफलता के बाद अब दर्शकों की नजरें ‘तेरे इश्क में’ पर टिकी हैं। अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना इश्क जगा पाती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *