Nation Now Samachar

औरैया छींटाकशी पर विवाद ने लिया हिंसक रूप, पांच लोग घायल, वीडियो वायरल

Auraiya: Dispute over teasing turns violent, five injured, video goes viral

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया बिधूना के रावतपुर गांव में मर्जी से की गई शादी पर छींटाकशी को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच बाजरे के खेत में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह विवाद रावतपुर निवासी सोनू के साले, सिसाई निवासी शाकिर पुत्र यूनिस, की कुछ महीने पहले रवीना बानो के साथ हुई लव मैरिज से जुड़ा है। इसी लव मैरिज को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव था। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले मोनी बेगम का भाई शाकिर (दूसरा शाकिर) अपने बहनोई इशरार के यहां रावतपुर आया था। शनिवार को सिसाई निवासी शाकिर अली (लव मैरिज करने वाला) भी पत्नी रवीना के साथ रावतपुर निवासी अपने बहनोई सोनू के यहां पहुंचा था।

इसी दौरान इशरार का साला शाकिर, सोनू के साले शाकिर और रवीना की लव मैरिज पर छींटाकशी करने लगा। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक मारपीट में बदल गई। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट में एक पक्ष से काजल बेगम, उनकी जेठानी मोनी बेगम और शौकीन अली घायल हुए। दूसरे पक्ष से सोनू और आरजू गंभीर रूप से चोटिल हुए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद काजल बेगम, मोनी बेगम और सोनू को गंभीर चोटों के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कुछ लोगों को पूंछताछ के हिरासत में भी लिया गया है। सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है एवं मामले की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *