Nation Now Samachar

जालौन: छात्र पिटाई के आरोप झूठे, स्कूल प्रबंधक के पिता का बयान

Jalaun: Allegations of student beating are false, statement of school manager's father

जालौन, यूपी। सुरभि पब्लिक स्कूल से जुड़े छात्र पिटाई प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है। स्कूल प्रबंधक के पिता रामअवतार राठौर, जो प्राथमिक विद्यालय सिमरा शेखपुर महेवा में कार्यरत हैं, ने प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को “गलत, झूठे और षड्यंत्र के तहत रचे गए” बताया है।

रामअवतार राठौर ने कहा कि पिछले तीन दिन पहले शिवमोहन तिवारी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराई गई FIR पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने बताया कि जिस तारीख (13 नवंबर 2025) को उन पर छात्र को पीटने का आरोप लगाया गया, उस दिन वह अपने कार्यस्थल पर उपस्थित थे, जिसकी उपस्थिति रिकॉर्ड से जांच की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनीता राठौर उरई स्थित सुशील नगर में सुरभि पब्लिक स्कूल संचालित करती हैं और स्कूल के प्रबंधक उनके बेटे सौरभ राठौर हैं। घटना 12 नवंबर 2025 की है, जब कक्षा 3 के छात्र आदित्य तिवारी को स्कूल में अनुशासनहीनता को लेकर केवल डांटा गया था। लेकिन अगले ही दिन छात्र के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधक के पिता ने उनके बच्चे को पीटा है।

रामअवतार राठौर ने प्रेसवार्ता में बताया कि घटना का सच सामने आ चुका है, जब कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र हार्दिक ने खुलकर बताया कि आदित्य तिवारी को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने ही घर पर पीटा था। बावजूद इसके, झूठा आरोप स्कूल प्रबंधक के परिवार पर लगाया गया।राठौर ने कहा कि “मुझ पर लगाया गया आरोप एक बड़ा षड्यंत्र है। इस मामले को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है ताकि मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके।”उन्होंने बताया कि इस झूठे मामले के कारण वह सामाजिक, मानवीय और मानसिक रूप से अत्यधिक क्षति झेल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो, ताकि जिन लोगों ने झूठी FIR कराई है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *