Nation Now Samachar

लखनऊ : मंत्री आवास के पास माँ-बेटे ने सल्फास खाकर की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ में बड़ा मामला: मंत्री आवास के पास माँ-बेटे ने सल्फास खाकर की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक मंत्री के सरकारी आवास के ठीक पास माँ-बेटे ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों मथुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और उनकी हालत अत्यंत गंभीर है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने में जुटी है।

मथुरा से आए थे पीड़ित, मौके से मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला और उसका बेटा किसी समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों खासतौर पर लखनऊ आए थे और मंत्री आवास के निकट यह कदम उठाया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।सुसाइड नोट में माँ-बेटे ने मंत्री के एक कथित बिज़नेस पार्टनर पर उनका घर छीन लेने का आरोप लगाया है। नोट में साफ लिखा है कि लगातार उत्पीड़न और आर्थिक नुकसान के कारण वे मानसिक तनाव में थे और आखिरकार मजबूरी में यह कदम उठा रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी, राजनीतिक हलकों में हड़कंप

मंत्री आवास के पास हुई इस घटना ने सत्ता प्रतिष्ठान और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। मामला संवेदनशील होने के कारण उच्चाधिकारियों को तुरंत जानकारी दी गई। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, जिस बिज़नेस पार्टनर का नाम इसमें दर्ज है, उसकी भूमिका और पीड़ितों के साथ विवाद के कारणों का पता लगाया जा रहा है।DCP साउथ ने मीडिया को बताया कि सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी और पीड़ित महिला व युवक की हालत सुधरने पर उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मामले ने खड़े किए कई सवाल

घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैंक्या वास्तव में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के बिज़नेस पार्टनर द्वारा पीड़ितों का घर हड़प लिया गया?क्या पीड़ितों ने पहले भी किसी प्रशासनिक अधिकारी से शिकायत की थी?और सबसे बड़ा सवाल, राजधानी के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक में इस तरह की घटना कैसे हुई?फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है और प्रशासन भी घटना को बेहद गंभीरता से ले रहा है। अस्पताल से लगातार दोनों पीड़ितों की स्थिति पर अपडेट लिया जा रहा है।


https://nationnowsamachar.com/headlines/cold-and-fog-grip-north-india-heavy-rain-disrupts-normal-life-in-the-south-snowfall-alert-issued-from-november-19/

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *