Nation Now Samachar

MadhyaPradesh: 6 साल की मासूम से दरिंदगी: आरोपी खुलेआम घूम रहा, MP पुलिस नाकाम?

सो रही है MP पुलिस! रायसेन दुष्कर्म केस में 144 घंटे बाद भी फरार आरोपी सलमान

MadhyaPradesh: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज इलाके में 6 साल की मासूम बच्ची से हुए जघन्य दुष्कर्म ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि घटना को हुए 144 घंटे से अधिक हो चुके हैं,

फिर भी मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नज़र (23) पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।इस मामले में पुलिस की धीमी कार्यवाही और नाकामी को लेकर प्रदेश भर में गुस्सा है। जहां एक तरफ 300 से अधिक पुलिसकर्मी आरोपी की तलाश में दबिश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आरोपी उसी इलाके में खुलेआम घूमता दिखा, जहाँ उसने मासूम के साथ दरिंदगी की थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी की लोकेशन गौहरगंज क्षेत्र की ही बताई जा रही है।

रायसेन पुलिस ने इस फुटेज की प्रामाणिकता की पुष्टि कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने माना है कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति वही आरोपी सलमान उर्फ नज़र है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।प्रदेश की जनता सवाल पूछ रही हैजब आरोपी खुलेआम घूमते वीडियो में कैद हो चुका है, तब भी पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही?क्या पुलिस के पास पर्याप्त इनपुट नहीं?या फिर खोज अभियान में खामियां हैं?घटना के बाद से गौहरगंज और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की नाकामी पर खुलकर सवाल उठा रहे हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है।प्रदेश सरकार और पुलिस पर अब दबाव बढ़ रहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए।मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *