Nation Now Samachar

कानपुर देहात: 6 महीने से गायब नवजात, बेबस मां दर–दर भटक रही… पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप

कानपुर देहात: 6 महीने से गायब नवजात, बेबस मां दर–दर भटक रही… पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप

कानपुर देहात से पुलिसिया लापरवाही का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मां अपनी नवजात बच्ची की तलाश में 6 महीने से थाना–चौकी से लेकर SP ऑफिस तक चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसे अपनी बच्ची की एक झलक भी नसीब नहीं हुई।

जन्म लेते ही गायब कर दी गई बच्ची

डेरापुर थाना क्षेत्र के कपासी गांव की पीड़ित महिला का आरोप है कि जैसे ही उसने बच्ची को जन्म दिया—उसी समय उसकी नवजात को गायब करा दिया गया। महिला को शक है कि बच्ची को उसी आरोपी ने गायब किया है जिसने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया।महिला का दर्द “6 महीने हो गए… कोई नहीं बता रहा कि मेरी बच्ची कहां है… मुझे डर है कि वह उसे मार न दे…”

शादी का झांसा, शोषण और फिर नवजात को गायब करने का आरोप

पीड़ित महिला का दावा:आरोपी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए गर्भवती होने पर भी आरोपी ने कोई जिम्मेदारी नहीं लीबच्ची जन्म लेते ही आरोपी बच्ची को उठाकर ले गया छह महीने तक पुलिस ने न तो बच्ची बरामद की, न आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की

पुलिस पर सुस्ती का आरोप – 6 महीने बाद भी नहीं मिली बच्ची

महिला का कहना है कि पुलिस से लेकर SP ऑफिस तक उसने बार–बार गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई बेहद धीमी रही।पीड़ित मां का आरोप:“मैं SP ऑफिस पहुंची थी, लेकिन पुलिसवालों ने अंदर ही नहीं जाने दिया…”

गांव में सनसनी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

कपासी गांव में लोग कह रहे हैं कि6 महीने तक एक नवजात बच्ची का कोई सुराग न लग पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

सबसे बड़ा सवाल कब भरेगी मां की गोद?

मामला डेरापुर पुलिस के पास है, लेकिन अब सवाल यह है कब बरामद होगी नवजात?कब मिलेगी इस बेबस मां को इंसाफ?कब समझेगी पुलिस एक मां का दर्द?पीड़ित महिला आज भी अधिकारियों की चौखट पर खड़ी हैबस अपनी बच्ची की एक झलक के इंतजार में…

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *