Nation Now Samachar

औरैया जिलाधिकारी के हाथों कान की मशीन पाकर खुशियों से चमके बधिर बच्चों के चेहरे

औरैया जिलाधिकारी के हाथों कान की मशीन पाकर खुशियों से चमके बधिर बच्चों के चेहरे

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया: विश्व दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस पर मंगलवार सुबह जिलाधिकारी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने श्रवण ह्रास से ग्रसित लगभग आधा दर्जन से अधिक बधिर बच्चों को सुनने वाली अत्याधुनिक कान की मशीनें प्रदान कीं।

कान की मशीनें मिलते ही मासूम बच्चों के चेहरे खिल उठे। परिजनों ने बताया कि अब तक उनके बच्चे केवल इशारों के सहारे ही दुनिया को समझते थे, लेकिन अब वे आवाजें सुन पाएंगे और सामान्य बच्चों की तरह सीखने-समझने की क्षमता विकसित कर सकेंगे।

जिलाधिकारी डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन उपकरणों के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन बच्चों का भविष्य अब और उज्ज्वल होगा।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और बच्चों की मशीनें लगवाकर उनकी कार्यक्षमता को मौके पर ही प्रदर्शित किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *