Nation Now Samachar

मेरठ क्लीनिक हमला, नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर को पीटा, CCTV में कैद वारदात

मेरठ में क्लीनिक के अंदर घुसकर डॉक्टर से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित हवाईपट्टी कॉलोनी में मंगलवार सुबह मेरठ क्लीनिक हमला की सनसनीखेज घटना सामने आई। नकाबपोश बदमाशों ने एक निजी क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई डॉक्टर की पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई और डॉक्टर के गले से सोने की चेन लूट ली गई। पूरी वारदात पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

पीड़ित चिकित्सक शुभम, जो हवाईपट्टी कॉलोनी में ‘प्रेक्षा’ नाम से क्लीनिक चलाते हैं, अपनी पत्नी पारूल के साथ क्लीनिक में मौजूद थे। तभी दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश युवक क्लीनिक में दाखिल हुए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन लूट ली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चार युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर क्लीनिक में आते-जाते साफ दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर शुभम ने थाने में तहरीर देकर एक आरोपी को नामजद किया है।

इंस्पेक्टर सतवीर सिंह अत्री के अनुसार, डॉक्टर का कुछ समय पहले एक पड़ोसी युवक से विवाद हुआ था, जिस एंगल पर भी जांच की जा रही है। वहीं, मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।मेरठ क्लीनिक हमला की इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *