Nation Now Samachar

अमरोहा में बांग्लादेशी महिला और उसके पति हिरासत में, IB भी हुई जांच में शामिल

अमरोहा में बांग्लादेशी महिला और पति गिरफ्तार | वायरल वीडियो से खुला राज

अमरोहा जिले के मंडी धनौरा कस्बे से पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को हिरासत में लिया है। दोनों को संदिग्ध रूप से इलाके में रह रहे होने की सूचना पर पुलिस और खुफिया एजेंसी IB ने संयुक्त कार्रवाई की। जांच में खुलासा हुआ कि रीना बेगम अवैध तरीके से नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल हुई थी और पिछले लगभग दो महीनों से मंडी धनौरा क्षेत्र में रह रही थी।

सऊदी में हुई मुलाकात और निकाह से शुरू हुआ संबंध

सूत्रों के अनुसार, रीना बेगम और राशिद अली की मुलाकात कुछ साल पहले सऊदी अरब में नौकरी के दौरान हुई। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और वहीं पर निकाह भी कर लिया। रिश्ते के बाद रीना ने अवैध तरीके से भारत आने की योजना बनाई। वह नेपाल टूरिस्ट वीज़ा पर पहुंची और अक्टूबर 2025 में भारत–नेपाल बॉर्डर से बिना अनुमति भारत में दाखिल हो गई।

वायरल वीडियो से खुला राज

पूरे मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब सोशल मीडिया पर रीना के दो वीडियो वायरल हुए।एक वीडियो में रीना विमान में बैठकर “बाय बाय बांग्लादेश” कहते दिख रही है।दूसरे वीडियो में वह बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के पास बंगला भाषा में बात करती नजर आती है।इन वीडियो ने खुफिया एजेंसी को शक की दिशा दी, जिसके बाद दोनों पर नजर रखी गई और आखिरकार पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में स्वीकार किया सच

शुरुआती पूछताछ में रीना ने खुद को पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब वीडियो सामने रखे गए और सबूत दिखाए गए, तो पति राशिद अली ने स्वीकार कर लिया कि रीना वास्तव में बांग्लादेश की नागरिक है।करीब 8 घंटे चली पूछताछ में पुलिस और IB को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं।

विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज

पुलिस ने रीना बेगम पर Foreigners Act के तहत केस दर्ज कर लिया है।वहीं, उसके पति राशिद अली पर एक विदेशी को अवैध रूप से शरण देने का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है किदोनों भारत में किस उद्देश्य से आए?क्या उनके पीछे कोई संगठित नेटवर्क है?भारत में रहते हुए दोनों की गतिविधियां क्या थीं?जल्द ही पुलिस इस मामले में और खुलासे कर सकती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *