Nation Now Samachar

बांदा: तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम ने दिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

बांदा: तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम ने दिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

संवाददाता -मोहित पाल बांदा। जनपद बांदा में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से तहसील सदर बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी बांदा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तायुक्त तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें हुईं प्राप्त

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील सदर में राजस्व, पुलिस, विकास, नगरपालिका, चकबंदी, विद्युत सहित अन्य विभागों से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ग्राम स्तर की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

कार्यक्रम में ग्राम जमालपुर से जुड़ी शिकायत सामने आई, जहां एक फरियादी ने आरसीसी रोड पर अवैध रूप से चबूतरा बनाए जाने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल जमालपुर और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं ग्राम छापर में जिला पंचायत की सड़क निर्माण के दौरान एक फरियादी की भूमि प्रभावित होने की शिकायत पर लेखपाल छापर और जिला पंचायत की टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण कर निष्पक्ष निस्तारण करने के आदेश दिए गए।

भूमि कब्जा और विद्युत शिकायतों पर सख्त रुख

ग्राम गुरेह में एक फरियादी द्वारा भूधरी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर संबंधित लेखपाल को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, अधिक विद्युत बिल आने और विद्युत चोरी से जुड़ी शिकायत पर अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाक, उप जिलाधिकारी सदर नमन मेहता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

जनता में बढ़ा भरोसा

सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन से आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। जिलाधिकारी ने दोहराया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *