Nation Now Samachar

कानपुर देहात : SP श्रद्धा नरेंद्र पांडे का देर रात औचक निरीक्षण, पुलिस व्यवस्था का लिया जायज़ा

कानपुर देहात में SP श्रद्धा नरेंद्र पांडे का देर रात औचक निरीक्षण, पुलिस व्यवस्था का लिया जायज़ा

कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने देर रात अचानक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न थानों और पुलिस पिकेटों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति और सतर्कता की जांच की।

एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अचानक हुए इस निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कर्मियों में सतर्कता देखने को मिली।एसपी ने रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने, पिकेट ड्यूटी मजबूत करने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसुनवाई में शालीनता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *