Nation Now Samachar

Author: By: Nation Now Samachar Desk

  • हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता? वायरल पोस्ट में 150 रुपये इनाम की घोषणा!

    हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता? वायरल पोस्ट में 150 रुपये इनाम की घोषणा!

    हमीरपुर, उत्तर प्रदेश– यमुना और बेतवा नदियों के उफान से जूझ रहे हमीरपुर जिले में हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं, हजारों लोग सड़क किनारे शरण लिए हुए हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन स्थानीय सांसद की गैरमौजूदगी को लेकर जनता में भारी नाराज़गी है। इसी नाराज़गी के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सांसद की ‘गुमशुदगी’ की जानकारी दी गई है। यह पोस्ट “चंद्रवीर सिंह रूरीपारा” नाम की फेसबुक आईडी से डाली गई है।


    वायरल पोस्ट में क्या है? हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    “हमीरपुर की जनता यमुना और बेतवा की बाढ़ से परेशान है। बाढ़ पीड़ित सड़क किनारे दिन-रात गुजार रहे हैं। हमीरपुर के सांसद आदरणीय श्री आजयेन्द्र सिंह लोधी जी लापता हैं। जो भी उन्हें ढूंढ निकाले, उसे ₹150 का इनाम दिया जाएगा।”

    इस पोस्ट में बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा और सांसद की गैरहाजिरी पर तीखा व्यंग्य किया गया है। पोस्ट वायरल होते ही सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। हमीरपुर बाढ़ 2025


    जनता सड़क किनारे, सांसद नदारद! हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    हमीरपुर जिले में NH-34 और तटीय इलाकों में बाढ़ पीड़ित अपने सामान और मवेशियों के साथ खुले में रहने को मजबूर हैं। लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सांसद की गैरहाजिरी पर लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।


    क्या कहता है प्रशासन? हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    अधिकारियों का कहना है कि राहत शिविर बनाए गए हैं और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है, जिससे जनता को भरोसा मिल सके।

  • राहुल गांधी की चुनाव अधिकारियों को धमकी – ‘आप कहीं भी हों, हम नहीं छोड़ेंगे’

    राहुल गांधी की चुनाव अधिकारियों को धमकी – ‘आप कहीं भी हों, हम नहीं छोड़ेंगे’

    नई दिल्ली –कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने तीखे और विवादित बयान से सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। इस बार निशाने पर रहे चुनाव आयोग के अधिकारी। राहुल गांधी ने खुले मंच से चुनाव अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा –
    “आप जहां भी होंगे, हम आपको ढूंढ निकालेंगे और छोड़ेंगे नहीं।”

    राहुल गांधी का यह बयान हाल ही में संपन्न उपचुनावों में कथित धांधली और निष्पक्षता को लेकर आया है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों ने सरकार के दबाव में काम किया और लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाई।

    कांग्रेस ने जताई नाराज़गी, भाजपा ने किया पलटवार राहुल गांधी की चुनाव अधिकारियों को धमकी

    राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ताओं ने इसे “लोकतंत्र के संस्थानों पर हमला” बताया और चुनाव आयोग से इस बयान पर संज्ञान लेने की मांग की है।

    चुनाव आयोग की चुप्पी बनी सवाल राहुल गांधी की चुनाव अधिकारियों को धमकी

    विवाद के बीच चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यदि आयोग इस मामले में चुप रहा, तो यह लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख पर असर डाल सकता है।

    सियासत गरमाई, सोशल मीडिया पर भी बहस राहुल गांधी की चुनाव अधिकारियों को धमकी

    राहुल गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। समर्थक इसे ईमानदारी की आवाज बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत कह रहे हैं।

  • Indigo Flight Video: थप्पड़ कांड का पीड़ित कोलकाता पहुंचने के बाद ‘लापता’

    Indigo Flight Video: थप्पड़ कांड का पीड़ित कोलकाता पहुंचने के बाद ‘लापता’

    नेशन नाउ समाचार | मुंबई/असम | बड़ी खबर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में थप्पड़ मारने की घटना अब और गंभीर होती जा रही है। जिस यात्री को थप्पड़ मारा गया था, वह अब लापता हो गया है। लापता व्यक्ति की पहचान हुसैन अहमद मजूमदार के रूप में हुई है, जो असम के सिलचर के रहने वाले हैं।

    क्या है पूरा मामला? Indigo Flight Video

    हुसैन मुंबई में कार्यरत थे और कोलकाता होते हुए फ्लाइट से अपने घर सिलचर लौट रहे थे। परिजनों के मुताबिक, फ्लाइट में चढ़ने से पहले हुसैन ने उनसे बातचीत की थी। लेकिन अब न तो उनका फोन लग रहा है और न ही उनका कोई अता-पता है।परिवार ने आरोप लगाया है कि फ्लाइट में थप्पड़ मारने की घटना के बाद से हुसैन का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। अब यह मामला सिर्फ एक फ्लाइट विवाद नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के लापता होने का बन चुका है।

    परिवार ने प्रशासन से की अपील Indigo Flight Video

    हुसैन के परिवार वालों ने एयरलाइन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वे हुसैन की तत्काल खोजबीन करें। उनका कहना है कि अगर फ्लाइट के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर कोई समस्या हुई थी, तो उसकी जांच होनी चाहिए।

    सोशल मीडिया पर भी उठी आवाज Indigo Flight Video

    सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कई यूजर्स ने चिंता जताई है। वीडियो वायरल होने के बाद अब हुसैन के लापता होने की खबर ने लोगों को और चिंतित कर दिया है।

  •  Hamirpur Flood Update – यमुना और बेतवा का कहर, सैकड़ों गांव जलमग्न, भारी वाहनों पर रोक

     Hamirpur Flood Update – यमुना और बेतवा का कहर, सैकड़ों गांव जलमग्न, भारी वाहनों पर रोक

    हमीरपुर (उत्तर प्रदेश): यूपी के हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और आसपास के गांवों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है। बाढ़ का पानी शहर की निचली बस्तियों और खेतों में घुस चुका है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

    जानिए कितना ऊपर बह रही हैं नदियां: Hamirpur Flood Update

    • यमुना नदी का जलस्तर 107 मीटर पर पहुँच गया है, जो खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर है।
    • बेतवा नदी का जलस्तर 106 मीटर तक पहुँच चुका है, जो खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर है।

    बाढ़ का असर Hamirpur Flood Update

    • दर्जनों गांव और सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न
    • ग्रामीणों ने अपने घरों का सामान और मवेशी लेकर HN-34 हाईवे के किनारे बनाए अस्थायी ठिकाने
    • खाद्य सामग्री और पीने के पानी की किल्लत शुरू

    प्रशासन की कार्रवाई Hamirpur Flood Update
    हमीरपुर जिला प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए जिले में डायवर्जन लागू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के बीच भारी वाहन चलने से पुलों की संरचना पर खतरा हो सकता है, इसलिए जब तक जलस्तर सामान्य नहीं होता, तब तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा

    बाढ़ चौकियों और राहत कैंपों बनाए गए Hamirpur Flood Update
    प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी के लिए 24 घंटे बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया है। वहीं, कई राहत कैंप भी बनाए गए हैं, जहां बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान और जरूरी मदद पहुंचाई जा रही है।

  • साबरमती एक्सप्रेस हादसा: भाऊपुर के पास पटरी से उतरे दो डिब्बे, धीमी रफ्तार ने बचाई जान | Train Accident News | NNSTV LIVE

    साबरमती एक्सप्रेस हादसा: भाऊपुर के पास पटरी से उतरे दो डिब्बे, धीमी रफ्तार ने बचाई जान | Train Accident News | NNSTV LIVE

    डिजिटल डेस्क, कानपुर।कानपुर जिले के भाऊपुर स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, जब साबरमती एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन की रफ्तार बेहद धीमी थी, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। साबरमती एक्सप्रेस हादसा

    रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को वैकल्पिक डिब्बों में शिफ्ट किया गया और ट्रेन को कुछ घंटों बाद रवाना कर दिया गया।

    साबरमती एक्सप्रेस हादसा

    जांच के आदेश, यातायात प्रभावित
    घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रेलवे ट्रैक पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ. शताब्दी, राजधानी ,वंदे भारत समेत 56 ट्रेन के संचालन पर असर पड़ा. वहीं, हादसे के चलते 26 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और रेलवे की टीमें ट्रैक को पुनः दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं. धीमी गति के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है.

  • LIVE PM Narendra Modi in Varanasi : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त करेंगे जारी

    LIVE PM Narendra Modi in Varanasi : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त करेंगे जारी

    , वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र बाबा व‍िश्‍वनाथ की नगरी वाराणसी को नित्य नए विकास का आयाम गढ़ने के ल‍िए इस बार सावन माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुबह 10:15 बजे पहुंचे और क‍िसानों को क‍िसान सम्‍मान‍ न‍िधि‍ की 20 वीं क‍िस्‍त जारी करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र को व‍िकास योजनाओं की सौगात भी दी।  LIVE PM Narendra Modi in Varanasi

    मंच से सीएम योगी आ‍द‍ि‍त्‍यनाथ ने आपरेशन स‍िंंदूर से लेकर पीएम के व‍िदेश दौरों से देश को होने वाले फायदों को ग‍िनाया। काशी के व‍िकास और इसके आकर्षण का केंद्र बनने को लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री के 51 वें दौरे की महत्‍ता पर प्रकाश डाला। LIVE PM Narendra Modi in Varanasi  

  • Kulgam Encounter Live: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

    Kulgam Encounter Live: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

    कुलगाम के अखल इलाके में देर रात से मुठभेड़

    सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

    सेना, CRPF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।मुठभेड़ कुलगाम के अखल इलाके में हो रही है, जहां देर रात चली कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। Kulgam Encounter Live

    सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।सुरक्षाबलों की ओर से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला हुआ है।इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है, क्योंकि माना जा रहा है कि कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। Kulgam Encounter Live

    फिलहाल किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है।मुठभेड़ स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और स्थानीय नागरिकों से घरों में रहने की अपील की गई है। Kulgam Encounter Live

  • 2 August 2025 Surya Grahan : 2 अगस्त को नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्फ्यूजन करें दूर जानिए असली तारीख 

    2 August 2025 Surya Grahan : 2 अगस्त को नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्फ्यूजन करें दूर जानिए असली तारीख 

    नई दिल्ली: सनातन धर्म में सूर्य ग्रहण को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। मान्यता है कि ग्रहण काल अशुभ होता है, इसलिए इस दौरान शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। मंदिरों के द्वार बंद कर दिए जाते हैं और भगवान की मूर्तियों को भी ढक दिया जाता है। ऐसे में जैसे ही अगस्त 2025 की शुरुआत हुई, सोशल मीडिया और इंटरनेट पर “2 अगस्त को सूर्य ग्रहण लगेगा” जैसी चर्चाएं वायरल होने लगीं। लेकिन आपको स्पष्ट रूप से बता दें – 2 अगस्त 2025 को कोई सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा। यह केवल अफवाह है और एक खगोलीय भ्रम से उपजा हुआ कन्फ्यूजन है।


    2 अगस्त 2025 को कोई सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा – जानिए असली वजह 2 August 2025 Surya Grahan

    कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार 2 अगस्त 2025 को दिन में अंधेरा होने की बात कही जा रही है, लेकिन खगोलविदों और पंचांगों के अनुसार इस दिन न तो अमावस्या है और न ही ग्रहण योग बन रहा है।

    तो सवाल उठता है — फिर यह कन्फ्यूजन कहां से शुरू हुआ? Surya Grahan 2025


    असल में 2 अगस्त 2027 को लगेगा ‘सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण’ 2 August 2025 Surya Grahan

    • जिस तारीख को लोग 2025 में सूर्य ग्रहण मान रहे हैं, वह असल में 2 अगस्त 2027 की तारीख है।
    • इस दिन ऐसा सूर्य ग्रहण होगा, जिसे “सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण” कहा जा रहा है।
    • इस दिन चंद्रमा की छाया यूरोप, उत्तर अफ्रीका और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों से होकर गुजरेगी।
    • विशेषज्ञों के मुताबिक, इस दौरान कुछ क्षेत्रों में लगभग 6 मिनट 22 सेकंड तक अंधकार छा सकता है — जो इसे एक दुर्लभ खगोलीय घटना बना देगा।
    • अगली बार ऐसा दृश्य 2114 में देखने को मिलेगा।

    📅 तो 2025 में कब लगेंगे सूर्य ग्रहण? 2 August 2025 Surya Grahan

    29 मार्च 2025 – आंशिक सूर्य ग्रहण (भारत में नहीं दिखाई दिया)

    1. 21 सितंबर 2025 – आंशिक सूर्य ग्रहण (भारत में नहीं दिखाई देगा)

    इन दोनों ग्रहणों में से कोई भी भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए भारत में इनका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।


    सनातन मान्यताओं में ग्रहण का स्थान 2 August 2025 Surya Grahan

    • ग्रहण काल में भोजन, पूजा-पाठ, और शुभ कार्य नहीं किए जाते।
    • मंदिरों के पट बंद रहते हैं और स्नान व दान का विशेष महत्व होता है।
    • लेकिन यह सब तभी लागू होता है जब ग्रहण भारत में दृश्य हो।

    2 अगस्त 2025 नहीं, 2 अगस्त 2027 को रखें कैलेंडर में मार्क! 2 August 2025 Surya Grahan

    यदि आप 2 अगस्त 2025 को सूर्य ग्रहण मानकर किसी खगोलीय चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे, तो यह गलतफहमी है। सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को होगा, न कि 2025 में।सोशल मीडिया की अफवाहों पर विश्वास करने से पहले वैज्ञानिक और पंचांग आधारित स्रोतों से जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

  • BIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका! इस स्टार की एंट्री CONFIRM | Salman Khan | BB19 Contestants List

    BIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका! इस स्टार की एंट्री CONFIRM | Salman Khan | BB19 Contestants List

    मुंबई: सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं, और इस बार सबसे बड़ी सुर्खी बना है – तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के एक चर्चित कलाकार की एंट्री! सूत्रों के मुताबिक, TMKOC में ‘टप्पू’ का किरदार निभा चुके राज अनादकट को बिग बॉस 19 के लिए फाइनल कर लिया गया है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन चैनल से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है।


    🔸 क्यों खास है ये एंट्री?BIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका!

    राज अनादकट को दर्शकों ने टप्पू के रोल में खूब पसंद किया था। उनकी पॉपुलैरिटी खासकर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त है। अब अगर वह बिग बॉस 19 में आते हैं, तो शो को एक नया यूथ फ्लेवर मिल सकता है। इस एंट्री के साथ ही शो में मनोरंजन, ह्यूमर और कंट्रोवर्सी का जबरदस्त तड़का लगने की संभावना जताई जा रही है।


    🔸 क्या बोले सलमान?BIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका!

    सलमान खान ने हाल ही में शो के एक प्रमोशनल इवेंट में कहा,“इस बार कुछ चेहरे ऐसे होंगे, जो आपने कभी बिग बॉस के घर में नहीं देखे होंगे… लेकिन वो घर को हिला देंगे।”अब माना जा रहा है कि राज अनादकट उन्हीं ‘सरप्राइज’ कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।


    🔸 सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शनBIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका!

    • “टप्पू इन बिग बॉस? अब तो मज़ा आएगा!”
    • “राज अनादकट बहुत अच्छे प्लेयर साबित हो सकते हैं।”
    • “अब दया बेन को भी बुला लो!”
  • मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला, मुलायम सिंह यादव को आवंटित कोठी का आवंटन रद्द

    मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला, मुलायम सिंह यादव को आवंटित कोठी का आवंटन रद्द

    मुरादाबाद, 1 अगस्त 2025 — मुलायम सिंह यादव को 31 साल पहले आवंटित की गई कोठी अब समाजवादी पार्टी को खाली करनी होगी। मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस ऐतिहासिक कोठी का आवंटन निरस्त करने का आदेश जारी किया है। यह कोठी वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय के रूप में उपयोग में लाई जा रही थी।

    कहां है कोठी? मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला

    सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित इस कोठी का क्षेत्रफल लगभग 1000 वर्ग मीटर है, और यह 13 जुलाई 1994 को समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को महज़ ₹250 मासिक किराए पर आवंटित की गई थी।

    क्यों रद्द हुआ आवंटन? मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला

    • नामांतरण प्रक्रिया मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पूरी नहीं हुई।
    • भूमि की आवश्यकता अब सरकारी अधिकारियों के आवास के लिए है।
    • सरकारी हितों की दृष्टि से भवन की उपयोगिता ज़्यादा अहम मानी गई।

    जारी हुआ नोटिस मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला

    30 जुलाई 2025 को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने सपा के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर कोठी को एक माह में खाली करने का निर्देश दिया है।नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि:“निर्धारित समय में कोठी न खाली करने की स्थिति में किराया वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

    डीएम अनुज सिंह का बयान मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला

    “यह भवन वर्षों पहले सपा को किराए पर दिया गया था। नियम के अनुसार अधिकतम 15 वर्षों के लिए किराया अनुमोदित होता है। अब इसे खाली करना होगा, वरना कार्रवाई की जाएगी।”