Nation Now Samachar

Author: By: Nation Now Samachar Desk

  • IND vs ENG 4th Test: बैकफुट पर भारत, लेकिन बारिश बनी उम्मीद की किरण

    IND vs ENG 4th Test: बैकफुट पर भारत, लेकिन बारिश बनी उम्मीद की किरण

    स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है और टीम इंडिया पूरी तरह बैकफुट पर नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच इंद्र देवता ने भारत की संभावनाओं को थोड़ी राहत दी है।

    बारिश ने रोका इंग्लैंड का पलड़ा भारी बनता खेल IND vs ENG 4th Test

    चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले ही बारिश ने दस्तक दी, जिससे खेल में देरी हुई और आसमान में घने बादल छा गए। ऐसे में अगर बारिश रुक-रुक कर होती रही तो यह भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

    तीसरे दिन का हाल: IND vs ENG 4th Test

    • इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल 7 विकेट पर 544 रन पर खत्म किया।
    • उसे भारत पर 186 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
    • भारत ने पहली पारी में सिर्फ 358 रन बनाए थे।
    • बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद हैं और इंग्लैंड का स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    भारत की मुश्किलें IND vs ENG 4th Test

    • गेंदबाजों की लगातार पिटाई
    • इंग्लैंड की बढ़ती लीड ने भारत की वापसी को किया मुश्किल
    • मौसम ही एकमात्र सहारा

    क्या कहता है मौसम? IND vs ENG 4th Test

    • मौसम विभाग की मानें तो पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
    • इससे मैच के ओवर कम हो सकते हैं और भारत को ड्रॉ की दिशा में जाने का मौका मिल सकता है।
    • भारत इस समय परेशानी के दौर में है, लेकिन मौसम का रुख उसे बचाव का मौका दे सकता है।
    • अब देखना होगा कि बारिश कितनी देर तक खेल रोकती है और क्या भारत इसका फायदा उठा पाता है या नहीं।
  • ALTT ऐप पर बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई, कहा— “मेरा और मेरी मां का कोई लेना-देना नहीं”

    ALTT ऐप पर बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई, कहा— “मेरा और मेरी मां का कोई लेना-देना नहीं”

    मनोरंजन डेस्क | मुंबई देशभर में चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT (पूर्व में ALTBalaji) पर बैन लगाए जाने के बाद विवाद तेज हो गया है। इस बीच प्लेटफॉर्म की संस्थापक और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने सफाई देते हुए कहा है कि अब उनका और उनकी मां शोभा कपूर का इस ऐप से कोई संबंध नहीं है।

    ❝ हम अब इससे जुड़े नहीं हैं: एकता कपूर ❞ ALTT ऐप पर बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई,

    सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए एकता कपूर ने स्पष्ट किया—”ALTT ऐप के साथ मेरा और मेरी मां शोभा कपूर का अब कोई प्रोफेशनल या कानूनी रिश्ता नहीं है। हम इसे पहले ही छोड़ चुके हैं। कृपया हमारे नाम को इस बैन या किसी विवाद में न घसीटें।”

    क्यों बैन हुआ ALTT ऐप? ALTT ऐप पर बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई

    सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ऐप पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर शिकायतें बढ़ रही थीं। इसके बाद मंत्रालय की ओर से कुछ ओटीटी ऐप्स पर सख्ती बरती गई है, जिनमें ALTT का नाम भी शामिल है।

    ALTBalaji से ALTT तक का सफर ALTT ऐप पर बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई

    ALTT, जो पहले ALTBalaji के नाम से जाना जाता था, कई बोल्ड और सीमित दर्शकों के लिए बने शो के चलते सुर्खियों में रहा। इसकी कंटेंट स्ट्रैटेजी को लेकर हमेशा विवाद रहा है।

    क्या बोले यूज़र्स?ALTT ऐप पर बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई

    सोशल मीडिया पर एकता कपूर की सफाई पर भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ यूज़र्स पुराने कंटेंट को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ऐसी ही लेटेस्ट एंटरटेनमेंट और OTT से जुड़ी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

  • कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि, भाजपा नेताओं ने किया माल्यार्पण

    कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि, भाजपा नेताओं ने किया माल्यार्पण

    कानपुर देहात | भोगनीपुर: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भोगनीपुर तहसील स्थित शहीद अब्दुल हमीद चौक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमर शहीद अब्दुल हमीद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।देशभर में आज के दिन 1999 के कारगिल युद्ध के वीर जवानों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

    कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा कि –“हमारे लिए ये दिन केवल श्रद्धांजलि का नहीं, प्रेरणा लेने का दिन है। हम सबको शहीदों के त्याग को याद रखते हुए देश सेवा में जुटना चाहिए।”

    कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि

    • देवेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा.राहुल निषाद, मंडल अध्यक्ष,अत्येंद्र कटिया, भाजपा कार्यकर्ता,मुकुल पाण्डेय, भाजपा कार्यकर्ता,और बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रतिमा स्थल पर भारत माता की जय, और शहीद अब्दुल हमीद अमर रहें जैसे नारों से माहौल देशभक्ति में डूब गया।
  • अमेठी:सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी पहल, गांव में शुरू की गई ‘PDA पाठशाला’ पढ़िये पूरी खबर

    अमेठी:सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी पहल, गांव में शुरू की गई ‘PDA पाठशाला’ पढ़िये पूरी खबर

    रिपोर्ट – नितेश तिवारी
    अमेठी-अमेठी जनपद के भादर ब्लॉक स्थित रायपुर गांव में समाजवादी पार्टी के पीडीए गठबंधन से जुड़े युवाओं ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। गांव में एक बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय की जगह अब “PDA पाठशाला” शुरू की गई है। इस पहल की शुरुआत सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने की है, जिसमें दर्जनों बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।

    🔸 बच्चों को दी जा रही कॉपी-कलम सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी

    जयसिंह प्रताप यादव ने छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में कॉपी, कलम, पेंसिल आदि शिक्षा सामग्री वितरित की और कहा कि शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता। वहीं, गांव के कई युवा अब साइकिल पर किताबें लेकर आस-पास के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं।

    🔸 शिक्षा को लेकर भाजपा पर हमला सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी

    सपा नेता ने कहा-“यहां हर चीज को व्यापार समझने वाले भाजपाइयों को कौन समझाए कि शिक्षा लाभ-हानि की चीज नहीं होती।“उन्होंने शिक्षा को समाजवादी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

    अखिलेश यादव ने की सराहना सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पहल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ‘PDA पाठशाला’ को जनहित में ऐतिहासिक कदम बताया।

  • IND vs ENG 4th Test Day 3: ऐतिहासिक शतक, इंग्लैंड ने भारत पर मजबूत पकड़ बनाई

    IND vs ENG 4th Test Day 3: ऐतिहासिक शतक, इंग्लैंड ने भारत पर मजबूत पकड़ बनाई

    मैनचेस्टर, 25 जुलाई 2025। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में मजबूत स्थिति बना ली है। ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन जो रूट ने जबरदस्त 150 रनों की पारी खेली और भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

    तीसरे दिन की प्रमुख बातें: IND vs ENG 4th Test Day 3

    • जो रूट बने चौथे सबसे ज्यादा शतक और दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज।
    • इंग्लैंड की पहली पारी – 544/7 (135 ओवर), 186 रन की बढ़त
    • बेन स्टोक्स (77)* और लियाम डॉसन (21)* क्रीज पर मौजूद हैं।
    • रूट की 150 रन की पारी ने भारत को किया पस्त।
    • क्रॉली (84), डकेट (94), पोप (71) ने भी अहम योगदान दिया।

    📊 इंग्लैंड की पहली पारी स्कोरकार्ड (संक्षेप में): IND vs ENG 4th Test Day 3

    बल्लेबाजरन
    जो रूट150
    बेन डकेट94
    जैक क्रॉली84
    ओली पोप71
    बेन स्टोक्स*77
    हैरी ब्रूक3
    जेमी स्मिथ9
    क्रिस वोक्स4
    लियाम डॉसन*21

    📌 इंग्लैंड को 186 रन की पहली पारी की बढ़त मिल चुकी है। भारत के लिए यह मैच बचाना अब बेहद कठिन हो गया है, क्योंकि वह पहले ही सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।

    IND vs ENG 4th Test Day 3

    • जो रूट का शतक न सिर्फ इंग्लैंड को बढ़त दिलाने वाला रहा, बल्कि यह उनके करियर का एक अहम मोड़ भी साबित हुआ।
    • भारत की गेंदबाजी में धार की कमी साफ दिखी।
    • अगर भारत को सीरीज में बराबरी करनी है तो अगली पारी में बल्ले से करिश्मा दिखाना होगा।

  • जालौन : ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

    जालौन : ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

    रिपोर्ट: रामजी व्यास

    कोंच, जालौन (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में औटो मोबाइल परिवहन पदाधिकारी (ARTO) प्रवर्तन शाखा के नेतृत्व में कोंच नगर में स्कूली वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। इस अभियान का नेतृत्व ARTO राजेश कुमार ने स्वयं किया, जिससे स्थानीय वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

    दस्तावेजों की कड़ी जांच के दौरान 6 ऑटो और 1 ई-रिक्शा के प्रपत्र अपूर्ण पाए गए।

    • सभी वाहनों को तत्काल जब्त कर कोतवाली में खड़ा कराया गया।
    • जांच के बाद आरोपित चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई।

    ARTO राजेश कुमार: “बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

    📋 समितियों का गठन और आगे की कार्यवाही ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

    ARTO राजेश कुमार ने नगर के सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से अपील की है कि:

    1. वे शीघ्र विद्यालय प्रबंधन समितियों का गठन करें।
    2. प्रत्येक तीन माह में वाहन व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित करें।
    3. बच्चों की सुरक्षा और परिवहन से जुड़ी चुनौतियों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।

    यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि स्कूल परिवहन में नियमों का पालन हो, लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो और बच्चों की जान को किसी भी प्रकार का खतरा न रहे। ARTO के सघन अभियान ने स्कूल वाहनों में मचाया हड़कंप

  • हमीरपुर -कुत्तों के बाद अब गधों का कहर, गधों के झुंड ने मासूम को रौंदा, परिजनों का चौराहे पर प्रदर्शन

    हमीरपुर -कुत्तों के बाद अब गधों का कहर, गधों के झुंड ने मासूम को रौंदा, परिजनों का चौराहे पर प्रदर्शन

    हमीरपुर, यूपी: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कजियाना मोहल्ला में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे को आवारा गधों के झुंड ने रौंद डाला। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को चारपाई पर रखकर कालपी चौराहे पर जाम लगा दिया।

    क्या है पूरा मामला? कुत्तों के बाद अब गधों का कहर

    कजियाना मोहल्ला निवासी दिव्यांग विनेश निषाद का 10 वर्षीय बेटा सागर, दोपहर के समय घर के बाहर मंदिर के पास खेल रहा था। तभी अचानक चार से पांच गधों का झुंड वहां आ गया और बच्चे को कुचलते हुए निकल गया। सागर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    मासूम की पढ़ाई और परिवार का हाल कुत्तों के बाद अब गधों का कहर

    सागर प्राथमिक विद्यालय बोर्डिंग हाउस में कक्षा 2 का छात्र था। पिता दिव्यांग हैं और परिवार बेहद आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मासूम की मौत से पूरा मोहल्ला गमगीन है।

    सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन कुत्तों के बाद अब गधों का कहर

    घटना के बाद शुक्रवार सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग कालपी चौराहे पर जमा हो गए। लोगों ने चारपाई पर बच्चे का शव रखकर जाम लगा दिया और नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि:

    • शहर में घूम रहे आवारा जानवरों पर तुरंत रोक लगे
    • जिम्मेदार अधिकारियों और पशुपालकों पर कार्रवाई हो
    • मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा मिले

    प्रशासन ने क्या किया? कुत्तों के बाद अब गधों का कहर

    सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद जाम समाप्त कराया गया और जांच का आश्वासन दिया गया।

  • खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट, भूमि विवाद ने लिया हिंसक मोड़

    खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट, भूमि विवाद ने लिया हिंसक मोड़

    मैनपुरी, उत्तर प्रदेश | रिपोर्ट: दीपक सिंह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर कीर्ति यादव की मां और राज्य स्तरीय खिलाड़ी बहन शिवानी यादव पर उनके ही रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। भूमि विवाद को लेकर हुए इस हमले में शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गईं।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट

    घटना भोगांव थाना क्षेत्र के पड़ुआ रोड इलाके की है, जहां कीर्ति यादव की जमीन को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, 22 जुलाई को आरोपी मनोज यादव ने बिना आदेश के नीम का पेड़ कटवाकर जबरन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। जब कीर्ति की मां शिला देवी और बहन शिवानी ने इसका विरोध किया तो आरोपी संजू देवी, सुरेंद्र और बृजेश ने दोनों की पिटाई कर दी।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट

    इस हमले से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घायल मां-बेटी के साथ मिलकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा और क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट

    पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया गया है कि भूमि विवाद की सुनवाई 30 जुलाई को न्यायालय में होनी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    🔴 यह हैरान करने वाला मामला कई सवाल खड़े करता है:खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट

    • जब एक राष्ट्रीय खिलाड़ी को न्याय नहीं मिल रहा, तो आम जनता का क्या होगा?
    • पुलिस शिकायत के बावजूद दोबारा हमले को कैसे अंजाम दिया गया?
  • PM Modi Maldives visit- पीएम मोदी पहुंचे मालदीव…एक ऐसा देश जहां घूमने पर निकालने पड़ते हैं लाखों

    PM Modi Maldives visit- पीएम मोदी पहुंचे मालदीव…एक ऐसा देश जहां घूमने पर निकालने पड़ते हैं लाखों

    नई दिल्ली/माले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे के बाद अब मालदीव पहुंच चुके हैं। माले एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत “भारत माता की जय” के नारों के साथ हुआ।मालदीव सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि ट्रैवल लवर्स के लिए भी एक ड्रीम डेस्टिनेशन है। खासकर हनीमून कपल्स के लिए यह सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। लेकिन सवाल ये है — क्या हर कोई इस सपनों जैसी जगह पर जा सकता है? आइए जानते हैं कि आम आदमी को मालदीव घूमने में कितना खर्च करना पड़ता है।


    मालदीव क्यों है खास? PM Modi Maldives visit

    • सफेद रेत वाले बीच
    • नीले पानी वाले खूबसूरत लैगून्स
    • वॉटर विला में लक्ज़री स्टे
    • रोमांटिक हनीमून और फोटोजेनिक लोकेशंस

    🛂 वीज़ा कितना लगेगा? PM Modi Maldives visit

    भारतीय नागरिकों को मालदीव वीज़ा ऑन अराइवल देता है, जो कि बिलकुल फ्री है। वीज़ा 30 दिनों तक वैध रहता है।

    ✈️ फ्लाइट खर्च (टू एंड फ्रॉम मालदीव)PM Modi Maldives visit

    • दिल्ली/मुंबई से माले की फ्लाइट: ₹18,000 – ₹35,000 (राउंड ट्रिप)
    • पीक सीजन में फ्लाइट महंगी हो सकती है

    🏨 रहने का खर्च (Hotels & Resorts)PM Modi Maldives visit

    कैटेगरीखर्च प्रति रात
    बजट होटल₹5,000 – ₹8,000
    मिड-रेंज रिसॉर्ट₹10,000 – ₹20,000
    लग्ज़री वॉटर विला₹40,000+

    खाना-पीना और लोकल खर्च

    • एक दिन का खर्च: ₹1,500 – ₹3,000
    • लोकल आइलैंड्स में खाने का खर्च कम हो सकता है
    • प्राइवेट आइलैंड्स पर महंगा होता है

    🚤 स्पीड बोट/सी-प्लेन ट्रांसफरPM Modi Maldives visit

    • एयरपोर्ट से होटल तक जाने में स्पीड बोट या सी-प्लेन का इस्तेमाल होता है
    • खर्च: ₹3,000 – ₹10,000 (वन वे)

    💸 कुल अनुमानित बजट (7 दिन का)PM Modi Maldives visit

    आइटमअनुमानित खर्च
    फ्लाइट₹25,000 – ₹35,000
    होटल₹50,000 – ₹1,20,000
    फूड + ट्रांसफर₹20,000 – ₹30,000
    अन्य खर्च₹5,000 – ₹10,000
    कुल₹1.2 लाख – ₹2.2 लाख (2 लोग)

    🧳 ट्रैवलर्स के लिए सलाह

    • ऑफ सीजन में जाएं तो खर्च कम हो सकता है
    • लोकल आइलैंड्स में होटल लें तो बजट में रहेगा
    • पैकेज और खुद की बुकिंग का तुलनात्मक विश्लेषण ज़रूर करें
  • UP Weather Alert 25 July: यूपी वालों! तैयार हो जाइए…आज जमकर बरसेगा पानी! पढ़िये पूरी खबर

    UP Weather Alert 25 July: यूपी वालों! तैयार हो जाइए…आज जमकर बरसेगा पानी! पढ़िये पूरी खबर

    लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मानसून अपना रंग दिखाने वाला है. आसमान में 25 जुलाई से काले घने बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. यानी की अच्छी बरसात एक बार फिर देखने को मिल सकती है, तो यूपी वालों ये जान लो की आज का मौसम सुहाना रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से फिर मौसम यूटर्न लेने वाला है. इसके चलते पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के बीच वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

    आज की चेतावनी UP Weather Alert 25 July
    शुक्रवार को यूपी के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. लखनऊ,अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया में भी बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे सकती है.

    नोएडा और गाजियाबाद में धूप-छांव का खेल जारी रहेगा. इस दौरान उमस भरी गर्मी खूब सताएगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को नोएडा में बारिश के कारण कई सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं. इस दौरान कहीं-कहीं घुटने भर पानी भरा भी नजर आया. UP Weather Alert 25 July