Nation Now Samachar

Author: By: Nation Now Samachar Desk

  • शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    कानपुर देहात : कानपुर देहात के जैनपुर स्थित बड़ा दरबार गेस्ट हाउस में अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की 119वीं जयंती पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। उपस्थित वक्ताओं ने उनके बलिदान, साहस और भारत माता के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।

    आजादी के आंदोलन में जन सहभागिता शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    मुख्य अतिथि जुगल देवी इंटर कॉलेज कानपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आचार्य भूपति तिवारी ने आजाद के बारे में बताया कि उन्होंने कहा कि पंडित सीताराम तिवारी और जगरानी देवी के पुत्र चंद्रशेखर आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने काकोरी कांड और लाहौर षडयंत्र केस में सक्रिय भागीदारी की थी। शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी आर. के.अग्निहोत्री ने कहा कि चंद्रशेखर का नाम भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में अमिट है। बचपन में अंग्रेजों ने उन्हें 15 कोड़ो का दंड दिया था तभी उन्होंने संकल्प लिया कि अब अंग्रेजों के हाथ कभी नहीं लगेंगे। इसी संकल्प को पूरा करते हुए उन्होंने 27 फरवरी 1931 को पुलिस से घिरने के बाद अल्फ्रेड पार्क इलाहाबाद में स्वयं को गोली मारकर अपने प्राणों की आहुति दे दी। गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़ने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आजादी की लड़ाई में अपने क्रांतिकारी क्रियाकलापों से स्वतंत्रता आंदोलन की ज्वाला को निरंतर प्रज्वलित करते रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट रविंद्र नाथ मिश्र ने एक रोचक प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि जब जज ने आजाद से उनका नाम पूछा, तो उन्होंने कहा – नाम आजाद और घर जेलखाना। कोड़े की सजा के दौरान हर कोड़े पर वंदे मातरम् का उद्घोष करते रहे।

    शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    कार्यक्रम आयोजक रचना त्रिपाठी, राकेश शुक्ल, अशोक पांडे, संरक्षक प्रेमचंद्र त्रिपाठी, रजोल शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री, मुनेश शुक्ला, बीटू द्विवेदी,रामकिशोर पांडेय, प्रद्युम्न शुक्ल, अंबुज द्विवेदी, नरेंद्र शुक्ल (सेवानिवृत्त उप निरीक्षक), शिव प्रसाद मिश्र,राजेश अवस्थी, किरण अवस्थी, नीतू पांडेय, आनंद तिवारी, महेश तिवारी, बाबा रमाकांत तिवारी, रवींद्र शुक्ल (पूर्व ब्लॉक प्रमुख मलासा) रामभरोसे शास्त्री, सत्य नारायण शुक्ल, एडवोकेट अंकित शुक्ल,शिवकुमार मिश्रा, सूर्यप्रकाश शर्मा, रुचि त्रिपाठी, विनीत त्रिवेदी, गोविंद दीक्षित, सुधांशु चतुर्वेदी, दीपक मिश्रा, सुभाष तिवारी, श्याम जी दीक्षित। विवेक तिवारी, राकेश द्विवेदी, अमोद द्विवेदी, सुनील तिवारी, बृजेंद्र शुक्ला, पिंकी पाठक, राहुल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

  • 🔴 हमीरपुर LIVE: गोल्डन बाबा और नीम करौली बाबा अचानक पहुंचे हमीरपुर,देखने उमड़ा भक्तों का सैलाब

    🔴 हमीरपुर LIVE: गोल्डन बाबा और नीम करौली बाबा अचानक पहुंचे हमीरपुर,देखने उमड़ा भक्तों का सैलाब

    हमीरपुर- हमीरपुर सदर बस स्टॉप पर उस समय भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जब अचानक गूगल गोल्डन बाबा और नीम करौली सरकार महादेव बाबा (NeemKaroliBaba) के दर्शन हुए। जैसे ही बाबा की गाड़ी रोडवेज बस स्टैंड के पास दिखाई दी, भक्तों ने उन्हें घेर लिया। लोग माला, फूल और मिठाइयों के साथ उनका स्वागत करने पहुंचे और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

    फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, बाबा ने दिया सनातन धर्म का संदेश हमीरपुर LIVE: गोल्डन बाबा और नीम करौली बाबा अचानक पहुंचे हमीरपुर

    बताया गया है कि बाबा कुरारा विकासखंड के ग्राम भौली में अपने एक शिष्य के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। लौटते वक्त बस स्टॉप पर बाबा को देखकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल बन गया। देखते ही देखते दर्जनों लोग गाड़ी के पास इकट्ठा हो गए और जयकारों के साथ बाबा का स्वागत किया। हमीरपुर LIVE: गोल्डन बाबा और नीम करौली बाबा अचानक पहुंचे हमीरपुर

    इस दौरान बाबा ने कहा, “सनातन धर्म की यात्रा निरंतर चलती रहती है। देशभर में हम यही संदेश लेकर जाते हैं कि लोग अपने धर्म के प्रति जागरूक हों, आस्था और आत्मबल बढ़े। यही सनातन का सशक्तिकरण है।”कुछ देर रुकने के बाद बाबा का काफिला कानपुर के लिए रवाना हो गया, लेकिन उनके आगमन का दृश्य भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

  • “बाराबंकी: स्कूल में फिर मचा हड़कंप,दो छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश, 5 दिन पहले छात्रा की रहस्यमयी मौत ने भी उठाए थे कई सवाल।

    “बाराबंकी: स्कूल में फिर मचा हड़कंप,दो छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश, 5 दिन पहले छात्रा की रहस्यमयी मौत ने भी उठाए थे कई सवाल।

    बाराबंकी-बाराबंकी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक बार फिर से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोमवार को स्कूल में दो छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गए, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पांच दिन पहले ही इसी स्कूल की एक छात्रा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी।स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने घटना पर चिंता जताई है और स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा है। बेहोश हुए दोनों बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

    जांच की मांग तेज “बाराबंकी: स्कूल में फिर मचा हड़कंप,दो छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश

    लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर अभिभावकों में गंभीर असंतोष है। लोगों का कहना है कि एक के बाद एक बच्चों के बेहोश होने की घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि स्कूल में या तो कोई गैस लीक जैसी घटना हो रही है या मानसिक दवाब का कोई पहलू है जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है। “बाराबंकी: स्कूल में फिर मचा हड़कंप,दो छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश

    प्रशासन द्वारा स्कूल की पूरी जांच कराए जाने की मांग भी जोर पकड़ रही है। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ और शिक्षा विभाग की संयुक्त जांच टीम को मौके पर भेजा है। “बाराबंकी: स्कूल में फिर मचा हड़कंप,दो छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश

  • गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाहियों का दर्द,ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे,RTC प्रभारी पर लगाया गाली देने का आरोप

    गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाहियों का दर्द,ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे,RTC प्रभारी पर लगाया गाली देने का आरोप

    गोरखपुर -गोरखपुर में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 600 ट्रेनी महिला सिपाही अचानक बाहर निकलकर रोने और चिल्लाने लगीं। महिला सिपाहियों का आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में छिपे हुए कैमरे लगे हैं, जिससे उनकी निजता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।


    ट्रेनी सिपाहियों का दर्द गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाहियों का दर्द

    रोती हुई एक ट्रेनी महिला सिपाही ने कहा,”हम लोग यहां नौकरी करने आए हैं, सम्मान के लिए… लेकिन बाथरूम तक में कैमरे लगे हैं। हमारी निजता से खिलवाड़ किया जा रहा है।” अन्य महिलाओं ने भी मानसिक उत्पीड़न और डर का माहौल होने की बात कही।


    हरकत में आया पुलिस प्रशासन गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाहियों का दर्द

    घटना की जानकारी मिलते ही SSP गोरखपुर और ADG ज़ोन मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में प्रशासन ने कैमरों की मौजूदगी को गंभीरता से लिया है और टेक्निकल टीम को बुलाकर पूरे परिसर की जांच कराई जा रही है।


    🔍 जांच के निर्देश गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाहियों का दर्द

    ADG ने मीडिया को बताया:प्रकरण अत्यंत गंभीर है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

    महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल

    इस घटना ने महिला सुरक्षा और निजता को लेकर पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण स्थल जैसी सुरक्षित जगह पर ऐसा आरोप गंभीर चिंता का विषय है।


    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनों महिला सिपाही रोते हुए अपनी आपबीती बता रही हैं। वीडियो ने पूरे प्रदेश में जनता और अधिकारियों को झकझोर कर रख दिया है।


  • बाराबंकी की बिटिया पूजा पाल बनी मिसाल, जापान में देश का नाम किया रोशन जानिए पूजा की प्रेरणादायक कहानी

    बाराबंकी की बिटिया पूजा पाल बनी मिसाल, जापान में देश का नाम किया रोशन जानिए पूजा की प्रेरणादायक कहानी

    🌟 गांव की बेटी, देश का गौरव

    बाराबंकी- बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के डलई का पुरवा गांव की पूजा पाल, आज देशभर में एक बाल वैज्ञानिक के रूप में जानी जा रही हैं। इंटरमीडिएट की छात्रा पूजा ने एक ऐसा इनोवेटिव मॉडल तैयार किया, जिसे देख कर विज्ञान के जानकार भी हैरान रह गए। उन्होंने ‘धूल रहित थ्रैशर’ नामक एक कृषि यंत्र का मॉडल तैयार किया जो खेतों में फसल की मड़ाई के दौरान उड़ने वाली धूल को रोकने में सक्षम है। यह मॉडल किसानों की सेहत और पर्यावरण दोनों की रक्षा करने वाला साबित हो सकता है।

    जापान से लौट कर साझा किए अनुभव बाराबंकी की बिटिया पूजा पाल बनी मिसाल

    पूजा हाल ही में भारत सरकार के सहयोग से 7 दिन की जापान यात्रा से लौटी हैं। इस शैक्षिक भ्रमण में उन्होंने जापानी छात्रों और वैज्ञानिकों से संवाद किया। उन्होंने बताया—“जापान की अनुशासित यातायात व्यवस्था देखकर मैं प्रभावित हुई। हमारे देश को भी इस दिशा में काम करने की ज़रूरत है। टेक्नोलॉजी के मामले में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।”

    अब मॉडल को दिलाएंगी पेटेंट बाराबंकी की बिटिया पूजा पाल बनी मिसाल

    पूजा के गाइड टीचर राजू श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पूजा अब अपने मॉडल को पेटेंट कराने की तैयारी कर रही हैं, ताकि यह तकनीक किसानों के लिए व्यावहारिक रूप से उपलब्ध हो सके।

    🏡 सफलता के बीच संघर्ष बाराबंकी की बिटिया पूजा पाल बनी मिसाल

    पूजा के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। गांव में आज भी बिजली, इंटरनेट और अन्य मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। पूजा के माता-पिता ने सरकार से मदद की अपील की है ताकि उनकी बेटी की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

    🧠 बचपन से ही नवाचार में रुचि बाराबंकी की बिटिया पूजा पाल बनी मिसाल

    पूजा जब 8वीं कक्षा में थीं, तब उन्होंने यह मॉडल तैयार करना शुरू किया था। धूल रहित थ्रैशर बनाने की प्रेरणा उन्हें खेतों में काम कर रहे किसानों को देख कर मिली, जिन्हें अक्सर सांस की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। बाराबंकी की बिटिया पूजा पाल बनी मिसाल

  • एटा – बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ,नशा मुक्तिऔर गौ-संवर्धन को लेकर उठाया ये कदम

    एटा – बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ,नशा मुक्तिऔर गौ-संवर्धन को लेकर उठाया ये कदम

    एटा -एटा जिले के ठंडी सड़क स्थित छोटी हनुमान गढ़ी मंदिर पर मंगलवार की शाम को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

    नशा मुक्ति को लेकर बड़ा एलान बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

    बजरंग दल जिलामंत्री शिवांग गुप्ता ने इस मौके पर घोषणा करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए हर इकाई स्तर पर साप्ताहिक मिलन और हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

    मांस बिक्री पर दी चेतावनी बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

    जिलामंत्री शिवांग गुप्ता ने कांवड़ मार्गों पर मांस बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को चेताया। उन्होंने कहा कि यदि इस पर प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई तो बजरंग दल स्वयं चेकिंग अभियान चलाएगा।

    धार्मिक ऊर्जा और समाज सेवा का संगम बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

    इस आयोजन का संचालन नगर संयोजक नितिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को धार्मिक और सामाजिक स्तर पर प्रभावी बना दिया।

  • हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, दमकल ने पाया काबू

    हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, दमकल ने पाया काबू

    मुख्य बिंदु:

    • कालपी चौराहा स्थित यूपी ग्रामीण बैंक में रात में लगी आग
    • दमकल की टीम ने समय रहते आग पर पाया काबू
    • कंप्यूटर, प्रिंटर, पंखे सहित कई उपकरण जलकर राख
    • प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट, विस्तृत जांच जारी

    हमीरपुर- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में भीषण आग लग गई। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के कालपी चौराहा स्थित बैंक में घटी, जहां अचानक धुएं और आग की लपटों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

    शॉर्ट सर्किट से लगी आग हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 12:30 बजे बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बैंक कर्मचारियों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    बैंक का कीमती सामान खाक हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

    बैंक में लगी आग से 5 कंप्यूटर, 2 प्रिंटर, 1 स्कैनर और 4 पंखे पूरी तरह जलकर राख हो गए। बैंक कर्मियों का कहना है कि अंदर रखा फर्नीचर और अन्य जरूरी दस्तावेज भी आग की चपेट में आ गए हैं। हालांकि बैंक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है कि कोई संवेदनशील डेटा तो नष्ट नहीं हुआ।

    इलाके में मचा हड़कंप हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

    घटना के बाद से कालपी चौराहा इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

    जांच में जुटे अधिकारी हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

    फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। बैंक प्रशासन भी अपनी ओर से नुकसान का आंकलन कर रहा है।

  • मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध स्कूल सील

    मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध स्कूल सील

    मैनपुरी | 23 जुलाई 2025 | Nation Now Samachar डेस्क -मैनपुरी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। BSA (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापा मारकर 5 स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

    🔍 क्या है मामला? मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    मैनपुरी के घिरोर ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि कई स्कूल बिना मान्यता के बच्चों को दाखिला दे रहे हैं और शिक्षा का संचालन कर रहे हैं। जांच के बाद BSA ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर 5 स्कूलों को सील कर दिया।

    62 स्कूलों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    BSA कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 62 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग का कहना है कि यदि ये स्कूल मान्यता के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते, तो सभी को सील किया जाएगा।

    BSA का बयान मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    “बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

    अवैध स्कूलों पर सख्ती क्यों जरूरी?मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    बिना मान्यता चलने वाले स्कूलों में न तो न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं होती हैं और न ही प्रशिक्षित शिक्षक। इससे बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडराता है।

  • बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

    बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

    बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आसने-सामने आ गए है बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज उस समय गर्मा गया जब एक बहस के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान में आए ‘बाप’ शब्द को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि मंत्री ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, जबकि सत्तापक्ष का कहना है कि बयान को संदर्भ से काटकर पेश किया गया।

    क्या कहा मंत्री ने? बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

    विजय कुमार चौधरी ने अपने वक्तव्य के दौरान एक उदाहरण पेश करते हुए “बाप को भी समझाना पड़ता है” जैसी टिप्पणी की। इस पर राजद और कांग्रेस के विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी।

    विपक्ष का आरोप बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

    विपक्ष का कहना है कि यह भाषा सदन की मर्यादा के खिलाफ है और मंत्री को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस तरह के शब्दों से न सिर्फ सदन की गरिमा गिरती है, बल्कि जनता में गलत संदेश जाता है।

    सत्ता पक्ष की सफाई बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

    सत्तारूढ़ जनता दल (यू) और भाजपा के विधायकों ने मंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि मंत्री ने किसी को अपमानित करने की मंशा से नहीं, बल्कि एक सामान्य उदाहरण देते हुए यह शब्द इस्तेमाल किया। बयान को जानबूझकर राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है।

    स्पीकर की टिप्पणी का इंतजार बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल

    विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रकरण की कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता होने पर उचित टिप्पणी दी जाएगी। फिलहाल सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित की गई।

  • पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    क्या है पूरा मामला

    पीलीभीत। पीलीभीत जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी में सोमवार देर रात डकैतों ने फर्नीचर कारोबारी के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने गृहस्वामी को गन प्वाइंट पर लेकर करीब 9 तोला सोना और ₹42 हजार नकद लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के 2 वर्षीय बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। वारदात के बाद डकैत घर के पीछे से दीवार फांदकर फरार हो गए।

    गांव निवासी तफरुल हसन पुत्र जकरुल हसन की गांव में फर्नीचर की दुकान है। सोमवार की रात वे रोज की तरह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तफरुल अपने बड़े बेटे जियान के साथ कमरे में थे, जबकि छोटा बेटा रियान अपनी मां के साथ बाहर के कमरे में था।रात में तफरुल लघुशंका के लिए उठे ही थे कि पीछे से 5 नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। बदमाशों ने तफरुल की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी। जब तफरुल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया, जिसके बाद वह शांत हो गए।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    बदमाशों ने घर में रखी अलमारी से 9 तोला सोना और ₹42,000 नकद लूट लिया, हालांकि कुछ चांदी के गहने छोड़ दिए। वारदात के बाद तफरुल के हाथ-पैर बांधकर डकैत फरार हो गए।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    पुलिस जांच में जुटी:

    घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह तक गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग तफरुल के घर पहुंच गए। थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है और पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/police-accused-of-bribery-and-assault-in-amethi/