Nation Now Samachar

Author: By: Nation Now Samachar Desk

  • Banda Flood News Live-बारिश होने के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत

    Banda Flood News Live-बारिश होने के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत


    Banda Flood News Live– बारिश होने के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक तरफ गर्मी से राहत लेकर आयी हैं वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के लिये मुस्बित बन चुकी हैं.बरसात के चलते कई मकान ढह रहे हैं तो दीवारें भी अपनी जगह छोड़ रही है. यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से भारी परेशानी भी हो रही है. यूपी के बांदा से खबरे आई हैं जिनमें दो बच्चों की मौत घर का मलबा गिरने हो गई तो कई लोगों के घायल होने की खबर है.

    आइए जानते हैं पूरा मामला…

    बांदा में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा गया और मकान के मलबे में एक परिवार के 9 लोग दब गए जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू करके 9 लोगों को मलबे से बाहर निकलवाया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहा 2 बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है और 7 लोगों का इलाज चल रहा है।

    वही घटना के बाद जिले के अधिकारी मौके पर पहुँचकर परिवार का हाल चाल जान रहे है।घटना लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते हुई है जब पूरा परिवार सो रहा था तभी सुबह समय अचानक कच्चा मकान गिर गया और मलबे में सभी लोग दब गए।यह घटना बाँदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के पिपरीखेरवा ओरन की है।

    https://youtu.be/7ObFS7i3LT4?si=XbIE_KuOJ3jl1Dbe

  • Paras Hospital Murder: पारस अस्पताल में कैदी की हत्या करने वाले शूटरका लाइव वीडियो,देखें हत्या का वो वीडियो

    Paras Hospital Murder: पारस अस्पताल में कैदी की हत्या करने वाले शूटरका लाइव वीडियो,देखें हत्या का वो वीडियो

    Paras Hospital Murder: बिहार (Bihar) में अभी कुछ ही समय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले हर कुछ दिनों में वहां आपराधिक घटनाएं घट रही इसी बीच पटना में हैरान कर देने वाली एक और घटना घट गई है। आज ही पटना के पारस अस्पताल में एक कैदी की हत्या कर दी गई। इसका एक वीडियो  भी सामने आया है जिसमें नजर आता है कि कैसे शूटरों ने उस कैदी की हत्या की।

    5-5 शूटरों ने की कैदी की हत्या Paras Hospital Murder

    पारस अस्पताल (Paras Hospital Murder) में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई जिसमें नजर आता है कि कैसे एक साथ 5-5 शूटर उस अस्पताल के कमरा नबंर 209 के अंदर पहुंचते हैं। उस वीडियो दिखता है कि सभी के पास एक-एक पिसतल थी जिसे वो कमरे में घुसने से पहले बाहर निकालते हैं और बारी-बारी करके वो सभी कमरे के अंदर घुसते हैं। कमरे में घुसते ही वो सभी फायरिंग करने लगते हैं और उस कैदी की हत्या कर देते हैं। उसकी हत्या करने के तुरंत बाद सभी शूटर से फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना उस कैमरे में कैद हो गई।

    किस कैदी की हुई हत्या? Paras Hospital Murder

    आपको बता दें कि चंदन मिश्रा नाम का एक आरोपी इलाज के लिए पारस अस्पताल (Paras Hospital ) में लाया गया था। चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वो वहां के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी था। वो अभी बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर उसे पारस अस्पताल लाया गया था, जहां पर 5 शूटरों ने उसकी हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद वो सभी शूटर वहां से भाग गए। इसके घटना बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

  • Hamirpur news-  करियारी गांव में तालाब से मिला 43 वर्षीय युवक का शव, दो दिन पहले घर से झगड़कर निकला था युवक

    Hamirpur news- करियारी गांव में तालाब से मिला 43 वर्षीय युवक का शव, दो दिन पहले घर से झगड़कर निकला था युवक

    हमीरपुर (Hamirpur news)-उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur)जिले के एक तालाब में युवक का शव उतराता मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,वहीं ग्रामीणों ने तालाब में शव को उतराता देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रकरण की गहनता से जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव का है जहां पर गांव में बने तालाब में 43 वर्षीय युवक अरविंद पुत्र माहेश्वरी दयाल का शव उतराता हुआ मिला । वहीं परिजनों बताया कि मृतक अरविंद कुमार पिछले दो दिनों से घर से विवाद करके निकाला था और घर वापस नहीं आया और आज सुबह मृतक अरविंद कुमार का शव तालाब में उतरता देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम साक्ष्य संकलन करने में जुटी वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई करने में जुटी।

  • Jaunpur News- जौनपुर में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत,जोरदार टक्कर में दो अन्य घायल

    Jaunpur News- जौनपुर में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत,जोरदार टक्कर में दो अन्य घायल

    Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में आंधी-पानी के कारण सड़क पर पेड़ गिरने से ट्रेलर व ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर से ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई है।

    खेतासराय थाना क्षेत्र के भुडकुडहा मोड़ के समीप तेज आंधी-पानी के चलते सड़क पर पेड़ गिरने से सामने से आ रही ट्रेलर व ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रेलर चालक को सड़क पर गिरे पेड़ न दिखाई देने तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया। घटना में ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई है।

  • ‘बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोटों की चोरी’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

    ‘बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोटों की चोरी’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

    नई दिल्ली/पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के बाद अब चुनाव बिहार में हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर -शोर से तैयारियां में लग गई हैं।वहीं दूसरी तरफ  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट की चोरी हो रही है।

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा पोस्ट, बिहार में चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया। काम सिर्फ चोरी, नाम एसआईआर और पर्दाफाश करने वाले पर होगी एफआईआर।

    एक रिपोर्ट में एसआईआर के नाम पर कथित फर्जीवाड़े के बारे में बताया गया। दावा किया गया कि कथित तौर पर बीएलओ ही वोटर्स के फॉर्म भर रहे हैं और उनके दस्तखत कर रहे हैं।

    इसी रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हुए पूछा, ईसी अब भी इलेक्शन कमीशन है या पूरी तरह भाजपा की इलेक्शन चोरी शाखा बन चुका है?

    इससे पहले भी राहुल गांधी ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटने के आरोप लगाए थे। बुधवार को असम की एक रैली में राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, महाराष्ट्र का चुनाव भाजपा और चुनाव आयोग ने चोरी किया है। वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है।

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, तानाशाही भाजपा और नीतीश सरकार द्वारा बिहारवासियों की जागरूकता पर चोट की जा रही है, उनकी आवाज को बंद किया जा रहा है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को बहाना बनाकर गरीबों से उनकी वोट की ताकत को छीना जा रहा है।

    हालांकि, चुनाव आयोग ने कई बार विपक्ष के दावों को खारिज किया है। पिछले दिन चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि राज्यभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 88.65 मतदाताओं के प्रपत्र फॉर्म भरे जा चुके हैं।