Nation Now Samachar

Author: By Nation Now Samachar Team

  • HEATWAVE ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया लू अलर्ट

    HEATWAVE ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया लू अलर्ट

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में (HEATWAVE ALERT IN UP) दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है और कुछ क्षेत्रों में यह 45 डिग्री को भी पार कर गया है. राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में लू का कहर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है.

    आसमान से बरस रही आग- HEATWAVE ALERT IN UP

    राज्य के कई जिलों में आसमान से सीधे आग बरसती दिख रही है. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप लोगों को घरों में कैद कर रही है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, और बरेली जैसे शहरों में तापमान लगातार 43-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.

    प्रयागराज बना सबसे गर्म शहर

    गुरुवार को प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 44.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं, बहराइच में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम था.

    जानवर भी बेहाल

    तेज़ गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि बेज़ुबान जानवरों पर भी दिख रहा है. पेड़-पौधों की छांव और पानी की तलाश में बेसहारा पशु इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. गांवों और शहरों में पशुओं को राहत देने के लिए प्रशासन को भी कदम उठाने की आवश्यकता है.

    IMD की चेतावनी: लू से रहें सतर्क

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बरेली, झांसी जैसे जिले शामिल हैं. इन क्षेत्रों में रात में भी गर्मी कम नहीं हो रही है, जिससे नींद में खलल और स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ गया है.

    यहां मिल सकती है राहत?

    तराई क्षेत्रों जैसे गोरखपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, बस्ती आदि में शनिवार से बादलों की हल्की आवाजाही और बारिश की संभावना जताई गई है. इससे कुछ हद तक राहत मिल सकती है लेकिन मध्य और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर बना रहेगा.

    आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

    मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की और बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक गर्मी और बढ़ेगी जबकि पूर्वी यूपी में थोड़ी गिरावट के आसार हैं. न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि होगी लेकिन कुल मिलाकर मौसम का मिजाज राहत देने वाला नहीं दिख रहा.

    सावधानियां ज़रूरी

    मौसम विभाग और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. शरीर को हाइड्रेट रखना, छायादार स्थानों में रहना और हल्के सूती कपड़े पहनना इस मौसम में आवश्यक हो गया है.

    ये भी पढें- RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT: राजनाथ सिंह ने कश्मीर में शांति, सुरक्षा और सैन्य शक्ति का दिया संदेश

  • ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN: जालौन में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर हमला, दुकानदार की सूझबूझ से टली बड़ी लूट

    ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN: जालौन में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर हमला, दुकानदार की सूझबूझ से टली बड़ी लूट

    जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कोंच कोतवाली क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजार में (ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN) उस समय सनसनी फैल गई जब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप पर दिनदहाड़े धावा बोल दिया. बदमाशों ने अवैध तमंचों से लैस होकर नवीन ज्वैलरी शॉप में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। दुकान के मालिक संजीव कुमार की सूझबूझ से एक बड़ी वारदात टल गई.

    पूरा घटनाक्रम- ROBBERY ATTEMPT AT JALAUN

    यह वारदात दोपहर के समय घटी जब बाजार में खासी भीड़ थी. संजीव कुमार, जो नवीन ज्वैलर्स के मालिक हैं, अपनी दुकान में मौजूद थे तभी छह नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे. सभी हथियारों से लैस थे और सीधे लूट की मंशा से दुकान में घुसे. लेकिन संजीव कुमार ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत दुकान की शटर गिरा दिया और खुद को अंदर बंद कर लिया. हालांकि, दुकानदार जब तक किसी को खबर करता, तब तक सभी बदमाश मौका पाकर फरार हो गये.

    CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस-

    घटना की जानकारी मिलते ही कोंच क्षेत्राधिकारी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. संजीव कुमार ने बताया, “मुझे अपनी जान बचानी थी, इसलिए सबसे पहले शटर गिराया. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाश क्या-क्या सामान ले गए हैं, जांच के बाद ही साफ होगा.”

    घटना के बाद एसपी जालौन ने जानकारी दी है कि पीड़ित दुकानदार ने पूछताछ में बताया है कि बदमाश कोई भी सामान नहीं ले जा पाए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

    सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
    इस घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल है. आम जनता और व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- UP CABINET DECISIONS- यूपी कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, सीड पार्क, दुग्ध नीति और पंचायत अनुदान को मंजूरी

  • MEERUT OIL TANKER FIRE: मेरठ में ऑयल टैंकरों में लगी भीषण आग, 4 टैंकर जलकर खाक

    MEERUT OIL TANKER FIRE: मेरठ में ऑयल टैंकरों में लगी भीषण आग, 4 टैंकर जलकर खाक

    मेरठ: शहर के टीपी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया (MEERUT OIL TANKER FIRE) जब एक ऑयल डिपो के पास खड़े टैंकर में अचानक आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि बगल में खड़े चार टैंकर उसकी चपेट में आ गए और धू-धू कर जल उठे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी टैंकर खाली थे और समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा लिया.

    कैसे लगी आग?

    घटना शाम करीब 6 बजे की है जब कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पुट्ठा क्षेत्र में ऑयल टैंकरों में आग लग गई है. शुरुआती जांच के अनुसार, बिजली के टूटे तारों से निकली चिंगारी को इस आग का कारण माना जा रहा है. यह चिंगारी पहले एक टैंकर को लगी और देखते ही देखते चार टैंकर इसकी चपेट में आ गए.

    दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

    आग की सूचना मिलते ही परतापुर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं. बाद में पुलिस लाइन फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. कुल सात से अधिक फायर टेंडर ने आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत की. तेज़ हवा और पास-पास खड़े टैंकरों के चलते आग तेजी से फैल रही थी लेकिन फायर टीम ने साहस और संयम से स्थिति पर काबू पाया.

    मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

    घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ऑपरेशन की निगरानी की. दमकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस टीम ने भी इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा सुनिश्चित की. यह एक भीषण अग्निकांड था लेकिन समय पर की गई कार्रवाई के चलते जनहानि नहीं हुई.

    कितना हुआ नुकसान?

    हालांकि, सभी ऑयल टैंकर खाली थे, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. पार्किंग क्षेत्र में मौजूद कई वाहन आग की चपेट में आ सकते थे, लेकिन स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. फिलहाल आग से जुड़े सटीक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

    क्या बोले अधिकारी?

    दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग की शुरुआत संभवतः शॉर्ट सर्किट या बिजली के टूटे तारों से हुई स्पार्किंग से हुई है. हालांकि, आग की वास्तविक वजह की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी. फायर विभाग ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है.

    स्थानीय लोगों में दहशत

    घटना के वक्त इलाके में मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक नजर आ रही थीं. कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन जैसे ही आग ने विकराल रूप लिया, सब पीछे हट गए. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

    पुलिस और दमकल विभाग का कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है. आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

    ये भी पढ़ें- RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT: राजनाथ सिंह ने कश्मीर में शांति, सुरक्षा और सैन्य शक्ति का दिया संदेश

  • UP CABINET DECISIONS- यूपी कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, सीड पार्क, दुग्ध नीति और पंचायत अनुदान को मंजूरी

    UP CABINET DECISIONS- यूपी कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, सीड पार्क, दुग्ध नीति और पंचायत अनुदान को मंजूरी

    लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक (UP CABINET DECISIONS) में राज्य के विकास को गति देने वाले 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इन प्रस्तावों में कृषि, दुग्ध उत्पादन, औद्योगिक विकास, पंचायत सशक्तिकरण और नागरिक उड्डयन से जुड़े निर्णय शामिल हैं.

    कृषि और दुग्ध क्षेत्र में बड़े फैसले

    1. चौधरी चरण सिंह सीड पार्क की स्थापना:
    कैबिनेट ने लखनऊ के अटारी गांव में 130.63 एकड़ भूमि पर ₹251.70 करोड़ की लागत से चौधरी चरण सिंह सीड पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है. यह पार्क उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के उत्पादन और वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.

    2. दुग्ध नीति 2022 में संशोधन:
    उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन करते हुए, नई दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना पर पूंजीगत अनुदान को 35% तक बढ़ा दिया गया है. इससे डेयरी उद्योग में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

    औद्योगिक विकास को बढ़ावा

    3. औद्योगिक इकाइयों को LOC की मंजूरी:
    कैबिनेट ने जेके सीमेंट प्रयागराज (₹450.92 करोड़), मून बेवरेज लिमिटेड हापुड़ (₹469.61 करोड़), सिल्वर पल्प एंड पेपर मिल मुजफ्फरनगर (₹403.88 करोड़), ग्लोबल स्पिलट्स लिमिटेड लखीमपुर (₹399.74 करोड़) और चांदपुर इंटरप्राइजेज (₹273.9 करोड़) को LOC जारी करने की मंजूरी दी है. इससे राज्य में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.

    4. मेसर्स RCCPL रायबरेली को सब्सिडी में सुधार:
    मेसर्स RCCPL रायबरेली को दी जाने वाली सब्सिडी में सुधार के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है, जिससे औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा.

    पंचायतों और ग्रामीण विकास के लिए पहल

    5. पंचायत उत्सव भवन की स्थापना:
    1500 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में पंचायत उत्सव भवन की स्थापना के लिए ₹100 करोड़ की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में 71 भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

    6. ग्राम पंचायतों को आर्थिक प्रोत्साहन:
    राज्य सरकार ने एक लाख रुपये की आय करने वाली ग्राम पंचायतों को ₹5 लाख का अनुदान देने का निर्णय लिया है, जिससे पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी.

    नगर विकास और नागरिक उड्डयन में सुधार

    7. अमृत योजना में निकाय अंश में छूट:
    अमृत योजना के तहत 7 निकायों के ₹90 करोड़ के निकाय अंश को माफ करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है, जिससे शहरी विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी.

    8. नागरिक उड्डयन विभाग में वेतन पुनर्निधारण:
    नागरिक उड्डयन विभाग में संविदा पर कार्यरत पायलट, को-पायलट, इंजीनियर, एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कार्मिकों और तकनीकी/गैर-तकनीकी स्टाफ को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन देने का निर्णय लिया गया है, जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा.

    🛡️ ऑपरेशन सिंदूर पर अभिनंदन प्रस्ताव

    9. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अभिनंदन:
    कैबिनेट ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के लिए अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया है, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल और बढ़ेगा.

    ये भी पढ़ें- RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT: राजनाथ सिंह ने कश्मीर में शांति, सुरक्षा और सैन्य शक्ति का दिया संदेश

    SOURCE- HINDUSTAN

  • RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT: राजनाथ सिंह ने कश्मीर में शांति, सुरक्षा और सैन्य शक्ति का दिया संदेश

    RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT: राजनाथ सिंह ने कश्मीर में शांति, सुरक्षा और सैन्य शक्ति का दिया संदेश

    नई दिल्ली/श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के कुछ ही दिन बाद, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT) का श्रीनगर दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा. गुरुवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे राजनाथ सिंह का स्वागत जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया. यह दौरा तब हुआ है जब जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमलों और सैन्य अभियानों के कारण सुर्खियों में है.

    बादामी बाग छावनी में पाकिस्तान को चेतावनी- RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT

    रक्षा मंत्री ने बादामी बाग छावनी पहुंचकर हाल ही में गिराए गए पाकिस्तानी मोर्टार शेल का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी. सिंह ने कहा, “मैं उन बहादुर सैनिकों को नमन करता हूं जो आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हो गए. मैं पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

    उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों द्वारा पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ जताया गया आक्रोश एक प्रेरणा है. उन्होंने कहा. “आपने जो जोश और साहस दिखाया है, उससे दुश्मन बुरी तरह हिल गया है. पाकिस्तानी चौकियों को जिस तरह तबाह किया गया है, वह पाकिस्तान के लिए चेतावनी है,”

    पहलगाम हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’

    22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे. इस घटना ने घाटी की स्थिति को अस्थिर कर दिया. इसके जवाब में 7 मई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई की गई. इसके बाद घाटी में तनाव और भी बढ़ गया. रक्षा मंत्री का यह दौरा इन परिस्थितियों में सेना और आम जनता के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है.

    स्कूलों के फिर से खुलने की घोषणा

    संघर्षविराम के बाद एक सकारात्मक संकेत के रूप में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में 15 मई से स्कूल खोलने की घोषणा की गई है. यह निर्णय जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में लागू होगा, जहां हाल के तनाव के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे.

    स्कूलों के खुलने से न केवल शिक्षा की बहाली होगी, बल्कि आम जनजीवन में सामान्य स्थिति की वापसी भी देखी जाएगी. जिन क्षेत्रों में स्कूल खुलेंगे उनमें शामिल हैं:

    • जम्मू: चौकी चौरा, भलवाल, डंसाल, गांधी नगर
    • कठुआ: बरनोटी, लखनपुर, सलान, घगवाल
    • राजौरी: पीरी, कालाकोट, थानामंडी, मोघला, कोटरंका, खवास, लोअर हथल, दरहल
    • पुंछ: सुरनकोट, बफलियाज़

    यह निर्णय दर्शाता है कि प्रशासन अब आम नागरिकों के जीवन को सामान्य करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है.

    हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर शुरू

    कटरा से श्री माता वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी एक सप्ताह के निलंबन के बाद फिर शुरू कर दी गई है. यह सेवा सुरक्षा कारणों से बंद की गई थी, जिससे तीर्थयात्रियों को असुविधा हो रही थी. अब सेवाएं बहाल होने से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी बल्कि इससे क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है.

    आतंकियों पर भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई

    भारतीय सेना ने हाल के हमलों का जवाब देते हुए आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया है. मंगलवार को शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक शाहिद कुट्टे था, जो 8 अप्रैल को श्रीनगर के डेनिश रिसॉर्ट पर हुए हमले में शामिल था. उस हमले में दो जर्मन पर्यटक और एक स्थानीय ड्राइवर घायल हो गए थे.

    सेना की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है.

    सरकार और सेना का साझा संकल्प

    राजनाथ सिंह का दौरा केवल एक औपचारिकता नहीं था, बल्कि इससे यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. सेना, सरकार और आम नागरिकों की सामूहिक भागीदारी से घाटी में शांति की संभावना मजबूत हुई है.

    ऑपरेशन सद्भावना‘ जैसी पहलें भी राज्य में सामाजिक समरसता और विश्वास की भावना को प्रोत्साहित कर रही हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास की योजनाएं धीरे-धीरे ज़मीन पर उतर रही हैं.

    ये भी पढ़ें- SC REPRIMANDS VIJAY SHAH: मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हो? कर्नल सोफिया पर टिप्पणी पर विजय शाह को फटकार

    SOURCE- JAGRAN , NDTV INDIA

  • SC REPRIMANDS VIJAY SHAH: मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हो? कर्नल सोफिया पर टिप्पणी पर विजय शाह को फटकार

    SC REPRIMANDS VIJAY SHAH: मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हो? कर्नल सोफिया पर टिप्पणी पर विजय शाह को फटकार

    भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह (SC REPRIMANDS VIJAY SHAH) एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार कारण है उनका कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिया गया बयान, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंत्री विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा, “आप मंत्री हैं, इस पद की गरिमा समझते हैं? ऐसी भाषा क्या शोभा देती है?”

    सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद टिप्पणी- SC REPRIMANDS VIJAY SHAH

    दरअसल, विजय शाह ने एक सार्वजनिक मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में काफी आलोचना हुई. उनके बयान को लेकर महू तहसील स्थित मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की तीन धाराओं – 152, 196(1)(b) और 197(1)(c) के तहत दर्ज की गई.

    SC REPRIMANDS VIJAY SHAH- विजय शाह ने दी थी एफआईआर को चुनौती

    इस एफआईआर को चुनौती देने के लिए विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. उन्होंने कोर्ट से एफआईआर पर रोक लगाने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. सुनवाई के दौरान जब उनके वकील ने कहा कि मीडिया ने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है और उनके मुवक्किल ने माफी मांग ली है, तो सीजेआई ने सख्ती से पूछा, “आप जानते हैं कि आप कौन हैं?”

    सीजेआई ने टिप्पणी की कि जब देश संवेदनशील परिस्थितियों से गुजर रहा हो, तो जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों से मर्यादित भाषा की अपेक्षा की जाती है. “हम यह नहीं मान सकते कि मंत्री जैसे पद पर बैठे लोग इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना भाषा का प्रयोग करें,” – CJI बी आर गवई ने कहा.

    सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह हाईकोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाएगा. कोर्ट ने कहा कि विजय शाह हाईकोर्ट में अपनी बात रख सकते हैं. “हम कल इस मामले में आगे सुनवाई करेंगे, लेकिन 24 घंटे में कोई आपात स्थिति नहीं बन रही,” – अदालत ने कहा.

    विजय शाह के बयान से सियासी पारा चढ़ा

    विजय शाह के विवादित बयान के बाद राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है. विपक्षी दलों ने मंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री से उनकी बर्खास्तगी की मांग की है. वहीं, कई सैन्य पृष्ठभूमि के लोग भी इस टिप्पणी पर नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं.

    कर्नल सोफिया कुरैशी, जो देश की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया, उनके सम्मान में पहले भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो चुकी है. विजय शाह द्वारा इस तरह की टिप्पणी ने न केवल सेना बल्कि समाज में महिलाओं के सम्मान को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.

    हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मैं सपने में भी सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता. उन्होंने देश की सेवा जाति और धर्म से ऊपर उठकर की है. अगर जोश में मुझसे कोई गलत बात निकल गई हो, तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.”

    विजय शाह ने यह भी कहा कि उनका पारिवारिक बैकग्राउंड सेना से जुड़ा रहा है और उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था, बल्कि उन शहीद परिवारों की पीड़ा को सामने लाना था, जिनके परिवार के सदस्य आतंकियों के कारण मारे गए.

    हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की इस सख्ती के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों के शब्दों की जिम्मेदारी होती है और उन्हें मर्यादित भाषा का ही उपयोग करना चाहिए. कोर्ट की टिप्पणी ने यह संकेत भी दिया है कि सार्वजनिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को बयानबाजी से पहले कई बार सोचना चाहिए.

    ये भी पढ़ें- ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS: क्या राजनीति में कदम रखने वाले हैं रोहित शर्मा? 11 महीने में दूसरी बार की CM फडणवीस से मुलाकात

    SOURCE- NDTV INDIA, ABP NEWS

  • LUCKNOW BUS FIRE: लखनऊ में डबल डेकर बस में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

    LUCKNOW BUS FIRE: लखनऊ में डबल डेकर बस में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना (LUCKNOW BUS FIRE) क्षेत्र के किसान पथ पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई, जिससे दो बच्चों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई. हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला.

    यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ जब बस किसान पथ से गुजर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में पहले धुआं भरने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया. बस में सवार कई यात्री नींद में थे, जिससे आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई.

    बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर और कंडक्टर आग लगने के बाद वाहन से कूदकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने बचाव का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और पीजीआई थाना पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

    LUCKNOW BUS FIRE- मृतकों की पहचान और बचाव कार्य

    हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो मासूम बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. आग बुझने के बाद पुलिस शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कुछ घायल यात्रियों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. अभी कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संज्ञान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

    प्रशासन की तत्परता

    जैसे ही घटना की सूचना मिली, प्रशासन हरकत में आया और पुलिस बल के साथ दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश जारी है. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी.

    ये भी पढ़ें- BIRD FLU ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, गोरखपुर में बाघिन की मौत से हड़कंप, 4 चिड़ियाघर बंद

  • ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS: क्या राजनीति में कदम रखने वाले हैं रोहित शर्मा? 11 महीने में दूसरी बार की CM फडणवीस से मुलाकात

    ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS: क्या राजनीति में कदम रखने वाले हैं रोहित शर्मा? 11 महीने में दूसरी बार की CM फडणवीस से मुलाकात

    मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और देश के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उनके इस निर्णय के बाद क्रिकेट जगत से लेकर आम जनता तक, हर किसी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. लेकिन अब संन्यास के कुछ ही दिनों बाद रोहित एक बार फिर सुर्खियों में हैं- और इस बार वजह है उनकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दूसरी बार मुलाकात.

    यह मुलाकात केवल शिष्टाचार के दायरे में नहीं देखी जा रही है, बल्कि राजनीतिक हलकों में इसे संभावित राजनीतिक एंट्री के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. आइए जानें इस मुलाकात के मायने क्या हो सकते हैं, और क्या रोहित सचमुच राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं?

    मुख्यमंत्री से दूसरी बार ‘वर्षा’ में मुलाकात

    रोहित शर्मा ने मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर मुलाकात की. इस बैठक की तस्वीरें खुद सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया पर साझा कीं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा—

    “भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मेरे निवास स्थान पर स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.”

    ROHIT SHARMA MEETS CM FADNAVIS
    रोहित शर्मा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (PHOTO- Devendra Fadnvis X Account)

    ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मुलाकात पिछले 11 महीनों में दूसरी बार हुई है. इससे पहले रोहित 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 5 जुलाई 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी ‘वर्षा’ में मिले थे.

    क्या राजनीति में आने की तैयारी?

    ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर के राजनीति में प्रवेश को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले गौतम गंभीर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कीर्ति आज़ाद जैसे कई खिलाड़ी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.

    अब जब रोहित शर्मा लगातार महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, तो यह सवाल उठना लाजमी है—क्या रोहित राजनीति में आने की भूमिका तैयार कर रहे हैं?

    विशेषज्ञ मानते हैं कि महाराष्ट्र में रोहित की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा या अन्य दल उन्हें अपने पाले में लाना चाहेंगे. मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े रोहित को यदि राजनीति में उतारा जाए, तो वह एक मजबूत ‘सेलिब्रिटी फेस’ साबित हो सकते हैं.

    रोहित-फडणवीस मुलाकात की तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल

    मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा साझा की गई तस्वीरों में दोनों नेता एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए बात कर रहे हैं. रोहित फॉर्मल कपड़ों में नजर आए, जो मुलाकात को औपचारिक और गंभीर संकेत देती है.

    राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस तरह की मुलाकातें सिर्फ औपचारिक नहीं होतीं. इनमें भविष्य की रणनीति, समाज सेवा के मार्ग, या पार्टी में भूमिका की संभावनाओं पर बातचीत संभव होती है. हालांकि, अब तक रोहित या उनके परिवार की ओर से राजनीति को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है.

    रोहित शर्मा का टेस्ट करियर – एक नजर

    रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही दो टेस्ट मैचों में शतक जमाकर खुद को साबित किया. हालांकि विदेशी दौरों में उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा, जिसके कारण उन्हें कई बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा.

    • कुल टेस्ट मैच: 67
    • कुल रन: 4301
    • शतक: 12
    • अर्धशतक: 18
    • उच्चतम स्कोर: 212

    टेस्ट के अलावा रोहित वनडे और टी20 में भी एक शानदार करियर के लिए जाने जाते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, जो उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जाती है.

    सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

    सोशल मीडिया पर रोहित की इस मुलाकात को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है:

    • एक यूज़र ने लिखा, “अब रोहित मैदान से संसद की पिच पर नजर आएंगे?”
    • दूसरे ने लिखा, “फडणवीस से मुलाकात राजनीति की नई शुरुआत हो सकती है.”
    • वहीं कुछ फैंस चाहते हैं कि रोहित अभी क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास न लें.

    ये भी पढे़ं- BIRD FLU ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, गोरखपुर में बाघिन की मौत से हड़कंप, 4 चिड़ियाघर बंद

    SOURCE- HINDUSTAN TIMES

  • BIRD FLU ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, गोरखपुर में बाघिन की मौत से हड़कंप, 4 चिड़ियाघर बंद

    BIRD FLU ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, गोरखपुर में बाघिन की मौत से हड़कंप, 4 चिड़ियाघर बंद

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा (BIRD FLU ALERT IN UP) लगातार गहराता जा रहा है. गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक दो वर्षीय बाघिन ‘शक्ति’ की रहस्यमय मौत के बाद जब रिपोर्ट सामने आई, तो हड़कंप मच गया. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD), भोपाल से आई रिपोर्ट में बाघिन की मौत का कारण एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू (H5N1) पाया गया. इसके साथ ही उसमें ‘वाइब्रियो’ नामक दुर्लभ बैक्टीरियल संक्रमण भी मिला है, जो आमतौर पर समुद्री जीवन में देखा जाता है.

    इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य के वन एवं स्वास्थ्य विभाग को तुरंत और व्यापक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने न सिर्फ गोरखपुर, बल्कि कानपुर, लखनऊ और इटावा के चिड़ियाघरों तथा इटावा लायन सफारी को भी अगले सात दिनों के लिए बंद कर दिया है. साथ ही राज्य के सभी टाइगर रिजर्व और संरक्षित वन क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

    BIRD FLU ALERT IN UP- बर्ड फ्लू: एक जानलेवा वायरस

    बर्ड फ्लू एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है, जिसे H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा कहा जाता है. यह वायरस मुख्यतः पक्षियों को प्रभावित करता है, लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में यह मनुष्यों और अन्य जानवरों में भी फैल सकता है. यह बीमारी तेज़ी से फैलती है और यदि समय रहते नियंत्रित न किया जाए तो घातक साबित हो सकती है.

    भारत में पहले भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब किसी बाघ की मौत से इसकी पुष्टि हुई है. इससे यह स्पष्ट है कि वायरस अब वन्यजीवों तक भी पहुंच गया है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है.

    सतर्कता के निर्देश: चार चिड़ियाघर और एक सफारी बंद

    बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर के चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी को सात दिनों के लिए बंद कर दिया है. सभी संरक्षित क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी टाइगर रिजर्व जैसे दुधवा (लखीमपुर खीरी), पिलीभीत, अमानगढ़ (बिजनौर), रानीपुर (चित्रकूट) और सुहेलवा (बलरामपुर) को हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं. कर्मचारियों को प्रतिदिन हर जानवर की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी असामान्य लक्षण की तुरंत रिपोर्ट करने को कहा गया है.

    रोकथाम के उपाय: पीपीई किट, स्क्रीनिंग और निगरानी

    सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी कर्मचारियों को पीपीई किट पहनकर ड्यूटी करनी होगी. चिड़ियाघर परिसरों में ब्लो टॉर्चिंग, सैनेटाइजेशन और सभी पक्षियों तथा जानवरों की स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है.

    पोल्ट्री फार्मों की भी सघन निगरानी की जा रही है. पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वायरस अन्य इलाकों में न फैले. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षणों की जांच और रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

    चिंता की एक और वजह: बीमार बाघ ‘पटौदी’ की शिफ्टिंग

    बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एक और चिंता की वजह तब सामने आई जब एक बीमार बाघ ‘पटौदी’ को कानपुर चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया गया. अधिकारियों को आशंका है कि यदि यह बाघ भी संक्रमित हुआ, तो वहां भी वायरस फैल सकता है. इसलिए कानपुर चिड़ियाघर को भी बंद कर सभी जानवरों की निगरानी शुरू कर दी गई है.

    जनता के लिए जरूरी हिदायतें

    वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अगले कुछ दिनों तक वे किसी भी चिड़ियाघर, बर्ड सैंक्चुअरी या टाइगर रिजर्व में न जाएं. यदि उन्हें किसी मृत पक्षी या जानवर की जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

    ये भी पढ़ें- CM YOGI ACTION: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, UP में चौराहों पर लगेंगी मिलावटखोरों की तस्वीरें

    SOURCE- BBC HINDI, AAJTAK

  • CM YOGI ACTION: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, UP में चौराहों पर लगेंगी मिलावटखोरों की तस्वीरें

    CM YOGI ACTION: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, UP में चौराहों पर लगेंगी मिलावटखोरों की तस्वीरें

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ACTION) ने प्रदेश में बढ़ती मिलावटखोरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. अब जो लोग खाद्य पदार्थों और दवाओं में मिलावट करेंगे, उनकी तस्वीरें सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों पर लगाई जाएंगी. यह फैसला ना सिर्फ अपराधियों में भय पैदा करेगा, बल्कि जनता को जागरूक करने का भी काम करेगा.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “मिलावटखोरी सिर्फ एक कानूनी अपराध नहीं, बल्कि यह समाज पर एक कलंक है.” उन्होंने इसे “सामाजिक अपराध” बताते हुए साफ कर दिया कि अब किसी भी सूरत में मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा.

    CM YOGI ACTION- मिलावट पर लगेगा ब्रेक, बनेंगी डेडिकेटेड टीमें

    CM योगी ने राज्य भर में नकली और मिलावटी उत्पादों की जांच के लिए डेडिकेटेड टीमें बनाने का निर्देश दिया है. इन टीमों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे दूध, घी, तेल, पनीर, मसाले और अन्य खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की सघन जांच करें.

    इसके साथ ही, हर मंडल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की आधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी. 12 मंडलों में FSDA लैब्स और 3 माइक्रोबायोलॉजी लैब्स जल्द शुरू की जाएंगी, जहां खाद्य और औषधि के नमूनों की वैज्ञानिक जांच की जा सकेगी.

    नकली दवाएं बनाने वालों पर भी चलेगा कानून का डंडा

    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि नकली दवाएं बनाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी केस दर्ज किए जा सकते हैं. इसके अलावा, “पेशेवर रक्तदाताओं” की पहचान करके उन पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं, जिससे ब्लड बैंकों की विश्वसनीयता बनी रहे और कोई भी मरीज खतरे में न आए.

    चौराहों पर लगेंगी मिलावटखोरों की तस्वीरें

    सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक अब जो व्यक्ति मिलावटखोरी में पकड़े जाएंगे, उनकी तस्वीरें प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, खासकर शहरों और कस्बों के चौराहों पर लगाई जाएंगी. इसका मकसद है जनता को ऐसे अपराधियों के बारे में जागरूक करना और मिलावट करने वालों को सामाजिक रूप से बहिष्कृत करना. इस तरह की कार्रवाई राज्य में पहले भी अपराधियों और दुष्कर्मियों के खिलाफ की जा चुकी है, और उसका अच्छा असर देखने को मिला था.

    बनेगा कॉर्पस फंड

    मुख्यमंत्री ने मिलावटखोरी पर रोक लगाने और जांच प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के लिए “कॉर्पस फंड” बनाए जाने की घोषणा की है. यह फंड लैब्स के उपकरणों, जांच टीमों के खर्च, प्रशिक्षण और जनजागरूकता अभियानों में खर्च किया जाएगा.

    सरकार की रणनीति: चौतरफा प्रहार

    सरकार ने मिलावट पर रोक के लिए एक बहुस्तरीय रणनीति तैयार की है जिसमें शामिल हैं:

    • उत्पादन इकाइयों की नियमित जांच
    • डिस्ट्रीब्यूटर और खुदरा विक्रेताओं की निगरानी
    • गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी
    • जनजागरूकता अभियान

    जनता का सहयोग भी ज़रूरी

    सीएम योगी ने कहा कि सरकार के प्रयास तब और प्रभावी होंगे जब आम जनता भी इसमें भागीदारी निभाए. यदि किसी को मिलावट की सूचना मिलती है, तो वह संबंधित प्रशासन या FSDA को तुरंत सूचना दे सकता है. सरकार ऐसे लोगों की पहचान गोपनीय रखेगी.

    ये भी पढ़ें- KANPUR FIRE: कानपुर कलेक्टरगंज अग्निकांड में 100 से अधिक दुकानें खाक, करोड़ों का नुकसान