Nation Now Samachar

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अमित शाह से की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण बैठक की। यह मुलाकात राजनीतिक हलचल और एनडीए की रणनीति के संदर्भ में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बैठक में कौन-कौन शामिल थे

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में नीतीश कुमार और अमित शाह के अलावा संजय कुमार झा, विजय कुमार चौधरी, सम्राट चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बैठक बंद कमरे में आयोजित की गई और लगभग 20 मिनट चली।बैठक में मुख्य रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए की सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवार चयन, प्रचार अभियान और गठबंधन की स्थिति पर भी बातचीत की गई।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

नीतीश कुमार और अमित शाह की यह बैठक बिहार की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एनडीए के लिए यह रणनीति तय करने का समय है, ताकि गठबंधन मजबूत रहे और विपक्षी दलों के मुकाबले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।बैठक से यह संकेत मिलता है कि एनडीए आगामी चुनाव में संघर्षपूर्ण तैयारी के साथ उतर रहा है। गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से यह स्पष्ट होता है कि चुनावी रणनीति में सभी पक्षों की सहमति और तालमेल को महत्व दिया जा रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *