Nation Now Samachar

Category: क्राइम

  • Varanasi Crime News: वाराणसी में कोरियर मैनेजर को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, CCTV में कैद आरोपी

    Varanasi Crime News: वाराणसी में कोरियर मैनेजर को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, CCTV में कैद आरोपी

    Varanasi Crime News: वाराणसी में मंगलवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। चितईपुर के सुसवाही इलाके में एक युवक ने नौकरी न मिलने की नाराजगी में एक नामी कोरियर कंपनी के मैनेजर को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। गोली विकास तिवारी के चेहरे पर लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल वह ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं।

    घटना की जानकारी

    सूत्रों के अनुसार, बिहार के रोहतास निवासी विकास तिवारी सुसवाही स्थित प्रज्ञा नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर एक कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार रात को वह अपने गोदाम पर डिलीवरी की लिस्ट तैयार कर रहे थे, तभी एक 25 वर्षीय युवक आया और नौकरी की मांग करने लगा। विकास तिवारी ने उसे वैकेंसी नहीं होने की बात कहकर ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी। Varanasi Crime News

    युवक लौट गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह फिर आया। इस बार विकास अकेले थे। युवक ने तमंचा निकालकर विकास पर तान दिया और गुस्से में आकर गोली चला दी। गोली विकास की नाक और चेहरे पर लगी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। चितईपुर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।

    CCTV में कैद आरोपी- Varanasi Crime News

    घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन उसकी तस्वीरें गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं। पुलिस अब उसी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

    घटना की वजह- Varanasi Crime News

    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने सुबह भी विकास से नौकरी मांगी थी, लेकिन जब उसे टाल दिया गया, तो उसने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस इस घटना को पूरी गंभीरता से ले रही है, क्योंकि यह किसी भी ऑफिस में कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।

    क्षेत्र में दहशत का माहौल- Varanasi Crime News

    घटना के बाद प्रज्ञा नगर और आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं उनके लिए चिंता का विषय हैं और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करना चाहिए।

    🗣️ गौरव बंसवाल (डीसीपी काशी ज़ोन)

    “घटना बहुत ही गंभीर है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी से हो चुकी है। टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।”
  • Pilibhit Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी दो ज़िंदगियां, ड्यूटी जाते समय SSB जवान और बेटे की मौत

    Pilibhit Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी दो ज़िंदगियां, ड्यूटी जाते समय SSB जवान और बेटे की मौत

    Pilibhit Accident News: बीसलपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव के पास सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में SSB जवान वीरपाल और उनके बेटे सुमित की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर के बाद दोनों के शव के अंग 20 मीटर दूर तक बिखर गए।

    जानकारी के अनुसार, वीरपाल SSB में तैनात थे और ड्यूटी पर जा रहे थे। उनका बेटा सुमित उन्हें बाइक से छोड़ने निकला था। परसिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। Pilibhit Accident News

    घटना के बाद मचा कोहराम– Pilibhit Accident News

    जैसे ही हादसे की खबर गांव और परिजनों को मिली, मौके पर कोहराम मच गया। शवों की हालत देखकर परिवार के लोग बेसुध हो गए। पूरे परसिया गांव में मातम का माहौल है।
    बीसलपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

    ट्रक चालक फरार, तलाश जारी– Pilibhit Accident News

    हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और चालक की शिनाख्त की जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/bareilly/ivri-convocation-2025-bareilly-president-draupadi-murmu-attended-the-convocation/
  • HAMIRPUR CAR ACCIDENT: हमीरपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

    HAMIRPUR CAR ACCIDENT: हमीरपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

    HAMIRPUR CAR ACCIDENT: यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चार युवक ढाबे से खाना खाकर कार से लौट रहे थे। जैसे ही वे यूनिलीवर गेट के पास पहुंचे, तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।

    जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान आदर्श सिंह चंदेल (निवासी बर्रा, कानपुर) के रूप में हुई है, जो यूनिलीवर कंपनी में कार्यरत थे। उनके साथ कार में विशाल सैनी, सम्राट गुप्ता और राहुल श्रीवास्तव भी सवार थे। चश्मदीद सम्राट गुप्ता ने बताया कि सभी दोस्त चन्दपुरवा गेट के आगे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात लगभग 1:00 बजे जब वे कार से लौट रहे थे, तभी यूनिलीवर प्लांट से निकल रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। HAMIRPUR CAR ACCIDENT

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श सिंह चंदेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं विशाल सैनी की हालत गंभीर होने पर पहले सदर अस्पताल फिर कानपुर रेफर किया गया। सम्राट गुप्ता और राहुल श्रीवास्तव को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। HAMIRPUR CAR ACCIDENT

    हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

  • Noida Fraud News: मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, लिव-इन में झांसा और फिर 64 लाख की ठगी – आरोपी नेहुल सुराना गिरफ्तार

    Noida Fraud News: मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, लिव-इन में झांसा और फिर 64 लाख की ठगी – आरोपी नेहुल सुराना गिरफ्तार

    Noida Fraud News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से दोस्ती करने, लिव-इन रिलेशनशिप में रहने और फिर उससे 64 लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग नेहुल सुराना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मेट्रोमोनियल साइट पर झूठी पहचान बना कर खुद को तलाकशुदा और रिटायर्ड अधिकारी बताया था। इसी बहाने उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और नौ महीनों तक उसका विश्वास जीतकर पैसों की ठगी कर फरार हो गया। Noida Fraud News

    नोएडा के थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर नेहुल सुराना को रेडिसन होटल, सेक्टर-55 के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी जयपुर के जवाहर नगर का रहने वाला है। वहीं पीड़ित युवती मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है और फिलहाल नोएडा सेक्टर-56 में रहती है। वह सेक्टर-62 स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। Noida Fraud News

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/postmortem-new-guidelines-in-up/

    कैसे रची गई ठगी की साजिश?- Noida Fraud News

    साल 2024 के अगस्त महीने में पीड़िता की मुलाकात नेहुल सुराना से एक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई। आरोपी ने खुद को तलाकशुदा और रिटायर्ड अधिकारी बताते हुए अपनी प्रोफाइल हाई-प्रोफाइल तरीके से पेश की। दोनों की पहली मुलाकात सेक्टर-18 के रेडिसन ब्लू होटल में हुई, जहां युवक ने जल्द शादी का वादा किया। इसके बाद दोनों में घनिष्ठता बढ़ी और कई बार साथ घूमने भी गए। Noida Fraud News

    कुछ समय बाद दोनों नोएडा में ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान नेहुल ने अपने और अपने परिवार की आर्थिक समस्याएं बताकर मदद मांगी। उसने महंगे वाहन और प्रॉपर्टी में निवेश के बहाने भी लाखों रुपये पीड़िता से लिए। युवती के बैंक अकाउंट से 25 लाख रुपये सीधे ट्रांसफर करवाए गए। इसके अलावा, आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल और डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर 40 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी विभिन्न एप्स के जरिए मंजूर कराया और रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/rinku-singh-bsa-post-bsa-salary-in-up/

    पुलिस का खुलासा- Noida Fraud News

    एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से शादी का झांसा देकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया। जब पैसे मिलने बंद हो गए तो एक दिन अचानक वह युवती को छोड़कर फरार हो गया। कई दिनों की तलाश और पुलिस में शिकायत के बाद जांच शुरू हुई। सर्विलांस व मुखबिर की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने यह रकम अपने मौज-मस्ती और लग्जरी शौक पूरे करने में खर्च कर दी। वह लगातार होटल्स और महंगे रेस्टोरेंट्स में रहकर जीवन जी रहा था।

    आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

    थाना सेक्टर-58 में पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। पूछताछ में नेहुल सुराना ने ठगी की बात कबूल की है। पुलिस अब उसके पिछले रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसने अन्य महिलाओं को भी इसी तरह ठगा तो नहीं।

    Kolkata Law College gangrape: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से दरिंदगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

  • Kolkata Law College gangrape: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से दरिंदगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

    Kolkata Law College gangrape: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से दरिंदगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

    Kolkata Law College gangrape: पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार द्वारा संचालित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। कॉलेज कैंपस के अंदर एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई, जिसमें कॉलेज के एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्रों को आरोपी बनाया गया है। यह घटना 25 जून की शाम 7:30 से रात 10:50 बजे के बीच घटित हुई। Kolkata Law College gangrape

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में विस्तार से बताया कि कैसे तीनों आरोपियों ने उसे बंद परिसर में शारीरिक और मानसिक यातना दी। एफआईआर के अनुसार, मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा (31), जो कि कॉलेज का पूर्व छात्र है और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) यूनिट का अध्यक्ष भी रह चुका है, वही मुख्य साजिशकर्ता है। उसके साथ जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) भी शामिल थे। Kolkata Law College gangrape

    📌 घटना की पूरी जानकारी

    पीड़िता 25 जून को दोपहर 12 बजे कॉलेज अपने एग्जाम फॉर्म भरने के लिए आई थी। उसे यूनियन रूम में बैठाया गया, जहां से शुरू हुआ खौफ का सिलसिला। आरोपी ने कॉलेज के मेन गेट को बंद करवा दिया और पीड़िता को सुरक्षा गार्ड के कमरे में ले जाकर बलात्कार किया

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि,

    "मैंने विरोध किया, रोई, मिन्नतें कीं कि मुझे जाने दो, लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए, मेरा वीडियो बनाया और धमकी दी कि वीडियो वायरल कर देंगे।"

    Rinku Singh BSA post: रिंकू सिंह को BSA पद का ऑफर, जानिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बनते हैं और क्या होती है सैलरी?

    🧑‍⚖️ कानूनी कार्रवाई और पुलिस जांच

    पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज की। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। तीनों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। मेडिकल जांच, फॉरेंसिक सबूत, और गवाहों के बयान के आधार पर केस की जांच की जा रही है।

    📚 कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

    इस घटना ने कॉलेज कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि कॉलेज का गार्ड मौजूद होते हुए भी कुछ नहीं कर सका, और दरवाजा बंद कर दिया गया ताकि कोई बाहर न जा सके।

    👨‍⚖️ वकीलों की प्रतिक्रियाएं

    प्रॉसिक्यूशन वकील सौरिन घोषाल ने कहा कि,

    "मेडिकल रिपोर्ट और शुरुआती जांच के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हम पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

    POSTMORTEM NEW GUIDELINES IN UP: उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ 4 घंटे में होगा पोस्टमार्टम; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर नई गाइडलाइन जारी

    डिफेंस वकील आजम खान ने कोर्ट में कहा कि,

    "यह मामला अभी जांच में है, जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना उचित नहीं होगा।"

    🎯 न्याय की मांग

    पीड़िता ने कहा है कि,

    "मुझे इंसाफ चाहिए। उन्होंने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है।"

    पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है और उम्मीद की जा रही है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

    SOURCE- THE HINDU

  • Noida police encounter: नोएडा में पुलिस और स्कूटी सवार बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल

    Noida police encounter: नोएडा में पुलिस और स्कूटी सवार बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल

    Noida police encounter: गौतमबुद्ध नगर जिले में अपराध पर लगाम लगाने की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है, जहां एफएनजी रोड पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। Noida police encounter

    घायल बदमाश की पहचान फ़राज पुत्र मोहम्मद असलम के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ का निवासी है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, लुटे हुए 6 मोबाइल फोन, और बिना नंबर प्लेट की सुजुकी स्कूटी बरामद हुई है। Noida police encounter

    एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि फ़राज के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, और संभव है कि वह अन्य लूट की घटनाओं में भी शामिल रहा हो। Noida police encounter

    पुलिस ने पहले से ही एफएनजी रोड पर अपराधियों की गतिविधियों को रोकने के लिए चेकिंग अभियान शुरू किया हुआ था। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक को रोका गया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल आरोपी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/up-monsoon-2025-alert-heavy-rain-thunderstorm-warning/
  • Balrampur BJP leader arrested: पुलिस को धमकाना पड़ा महंगा, बलरामपुर में BJP नेता हर्षवर्धन सिंह गिरफ्तार

    Balrampur BJP leader arrested: पुलिस को धमकाना पड़ा महंगा, बलरामपुर में BJP नेता हर्षवर्धन सिंह गिरफ्तार

    Balrampur BJP leader arrested:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता हर्षवर्धन सिंह को पुलिस को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला सत्ता के रसूख और कानून की टकराहट का एक सटीक उदाहरण बन गया है। Balrampur BJP leader arrested

    सूत्रों के मुताबिक, आरोपी हर्षवर्धन सिंह पर श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी कमरवीर सिंह को धमकाने और करबला की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। बताया गया कि जब पुलिस ने कब्जा रोकने की कार्रवाई की, तो हर्षवर्धन ने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली। इसके बाद प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। Balrampur BJP leader arrested

    मंगलवार की देर शाम, भगवतीगंज क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी बड़े राजनैतिक नेता से मिलने जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। Balrampur BJP leader arrested

    गिरफ्तारी से पहले हर्षवर्धन सिंह ने पुलिस से माफी मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक प्रभावशाली नेता कानून के सामने नतमस्तक हो गया।

    पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाहे किसी की भी राजनीतिक पहुंच क्यों न हो, कानून से बड़ा कोई नहीं। प्रभारी निरीक्षक कमरवीर सिंह ने कहा कि आरोप सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि सत्ता पक्ष से जुड़े होने का मतलब यह नहीं कि कोई कानून से ऊपर है। जनता भी पुलिस के इस एक्शन की सराहना कर रही है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/mayawati-on-shahuji-maharaj-tribute-shahuji-name-controversy-reservation-rights/
  • Jalaun Murder News: जालौन में युवक की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

    Jalaun Murder News: जालौन में युवक की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

    Jalaun Murder News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। यह घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंगरा तिराहा की है। Jalaun Murder News

    मृतक युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जो परसों शाम को बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में दुर्घटना हो गई और अगली सुबह उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और देर शाम परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। Jalaun Murder News

    लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए आज सुबह शव को बंगरा तिराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया। उनका आरोप था कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है और शव को फेंका गया है। Jalaun Murder News

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/kanpur-dehat/kanpur-dehat-news-husband-arranges-wife-marriage-with-lover/

    घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि यदि उन्हें हत्या का शक है, तो वे लिखित तहरीर दें और पुलिस पूरी जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। इस आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खत्म कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। Jalaun Murder News

    यह मामला पुलिस प्रशासन और जनभावनाओं के बीच संतुलन बनाने की चुनौती को दर्शाता है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    https://nationnowsamachar.com/national/50-years-of-emergency-five-major-political-changes-in-india/
  • Balrampur Illegal soil mining: बलरामपुर में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़, JCB और डंपर के साथ माफिया दबोचे

    Balrampur Illegal soil mining: बलरामपुर में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़, JCB और डंपर के साथ माफिया दबोचे

    Balrampur Illegal soil mining: बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग़ालिबपुर गांव के पास अवैध मिट्टी खनन का बड़ा खुलासा हुआ है। खनन माफिया द्वारा यहां से अवैध रूप से मिट्टी निकालकर खरदौरी क्षेत्र में डंप की जा रही थी। इस अवैध गतिविधि की भनक लगते ही खनन अधिकारी ने तत्काल मौके पर छापेमारी की और JCB मशीन व डंपर के साथ खनन माफिया को पकड़ा।

    जानकारी के अनुसार माफिया दिनदहाड़े प्रशासन को नजरअंदाज कर मिट्टी खनन का काला कारोबार चला रहे थे। छानबीन में सामने आया कि यह कार्य लंबे समय से गुपचुप तरीके से किया जा रहा था।

    खनन निरीक्षक बलरामपुर, जिनसे जवाब की अपेक्षा थी, वे मीडिया को बाइट देने से बचते नजर आए, जिससे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

    स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध खनन से आसपास की जमीनें खराब हो रही हैं और ग्रामीण मार्गों को भी नुकसान पहुंच रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/fatehpur/fatehpur-murder-case-factory-owner-killed-in-fatehpur/
  • Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में कारखाना संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या!, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

    Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में कारखाना संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या!, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

    Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में सीसीटीवी कैमरे के विवाद ने एक बुज़ुर्ग कारखाना संचालक की जान ले ली। थाना जहानाबाद क्षेत्र के बिरनई गांव में अंशु अवस्थी नामक युवक ने देर रात सो रहे 62 वर्षीय कालीशंकर उत्तम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कालीशंकर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

    परिजनों के अनुसार कालीशंकर ने हाल ही में अपनी सुरक्षा के लिए कारखाने में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इसी बात को लेकर गांव का दबंग अंशु अवस्थी नाराज़ था। पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और पुलिस ने समझौता करवा दिया था। लेकिन देर रात करीब 12:25 बजे अंशु अवस्थी फिर पहुंचा और सोते हुए कालीशंकर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

    चीख-पुकार सुनकर बेटे शिवशंकर और परिजन मौके पर पहुंचे तो कालीशंकर लहूलुहान पड़े थे। उन्हें तत्काल अमौली अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

    शिवशंकर ने आरोपी अंशु अवस्थी और एक अज्ञात युवक के खिलाफ थाना जहानाबाद में एफआईआर दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    यह घटना न केवल ग्रामीण क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे सुरक्षा के उपाय भी कुछ लोगों को नागवार गुजरते हैं।

    https://nationnowsamachar.com/national/shubhanshu-shukla-astronaut-axiom4-space-mission-history/