Nation Now Samachar

Category: क्राइम

  • Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पति को सताया हत्या का डर! प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

    Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पति को सताया हत्या का डर! प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

    Kanpur Dehat News: सोचिए क्या हो जब एक पति खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दे? जी हां, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है जो कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली के भग्गा निवादा गांव में घटी। इस मामले में योगेश तिवारी नामक युवक ने अपनी पत्नी सोनी की शादी उसके प्रेमी विकास से स्वयं करवा दी, वो भी गांव के मंदिर में पूरे रीति-रिवाज़ से। Kanpur Dehat News

    2010 में हुई थी शादी, फिर रिश्ते में आई दरार– Kanpur Dehat News

    योगेश तिवारी की शादी 2010 में बिल्हौर कोतवाली के सांभी गांव की निवासी सोनी से हुई थी। शुरूआत में सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही वर्षों में उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी। आए दिन झगड़े होने लगे। 2016 में सोनी ने योगेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया, जिसके बाद से उनके बीच का तनाव और गहरा हो गया।

    गायब रहने लगी पत्नी, मिली जान से मारने की धमकी– Kanpur Dehat News

    शिकायत दर्ज होने के बाद सोनी अक्सर गांव से गायब रहने लगी और जब भी योगेश सवाल करता, वह उसे जान से मारने की धमकी देती। योगेश का कहना है कि कई बार उसने डर के चलते चुप रहना ही बेहतर समझा।

    डेढ़ महीने पहले छोड़ गई घर, फिर लौटी प्रेमी संग– Kanpur Dehat News

    करीब डेढ़ माह पूर्व सोनी घर छोड़ कर चली गई थी। 25 जून को वह अपने प्रेमी विकास के साथ गांव लौट आई और पति योगेश से कहने लगी कि वह अब विकास से शादी करके उसी के साथ रहेगी। यह सुनकर योगेश के होश उड़ गए।

    योगेश पहुंचा पुलिस चौकी, पुलिस ने जताई असमर्थता

    डर के साए में जी रहे योगेश ने तत्काल चिस्ती पुलिस चौकी पहुंचकर पूरी कहानी बताई और अपील की कि सोनी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी जाए। लेकिन पुलिस ने इस पर अपनी असमर्थता जताई।

    https://nationnowsamachar.com/sports/ind-vs-eng-2025-team-india-loses-leeds-test-2025/

    माता-पिता की सहमति से करवा दी पत्नी की शादी

    पुलिस से निराश होकर योगेश वापस गांव आया और अपने माता-पिता से विचार-विमर्श किया। अंततः उसने गांव वालों के सामने लिखित सहमति पत्र तैयार करवाया और गांव के मंदिर में सोनी और विकास की शादी करवा दी। शादी के बाद सोनी विकास के साथ चली गई।

    हत्या का डर बना कारण

    योगेश का मानना है कि मेरठ, इंदौर, और औरैया जैसे कई शहरों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसी डर के चलते योगेश ने यह चौंकाने वाला कदम उठाया। उसका मानना है कि यदि उसने ऐसा नहीं किया होता, तो शायद वह अपनी जान से हाथ धो बैठता।

    https://nationnowsamachar.com/national/50-years-of-emergency-five-major-political-changes-in-india/

    ग्राम प्रधान की राय

    गांव के ग्राम प्रधान जयचंद्र ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद असामान्य स्थिति थी, लेकिन योगेश ने समझदारी और साहस का परिचय दिया है।

    • योगेश तिवारी (पति):
    "मैं जान से डर गया था, कहीं सोनी और विकास मेरी हत्या न कर दें। इसलिए मैंने खुद ही उनकी शादी करवा दी।"
    • जयचंद्र (ग्राम प्रधान):
    "गांव में ऐसा मामला पहली बार देखा। लेकिन जो हुआ, वह सोच-समझकर ही किया गया।"
  • Sonbhadra murder case: सोनभद्र में अमरनाथ यादव हत्याकांड का खुलासा; पुरानी रंजिश में रची गई थी साजिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

    Sonbhadra murder case: सोनभद्र में अमरनाथ यादव हत्याकांड का खुलासा; पुरानी रंजिश में रची गई थी साजिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

    सोनभद्र। संवाददाता – मनोज कुमार
    Sonbhadra murder case: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मराची गांव में हुई गोलीकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। गत 17 जून की रात हुए अमरनाथ यादव हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश और पारिवारिक दुश्मनी इस निर्मम हत्या की वजह बनी। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मराची गांव निवासी 55 वर्षीय अमरनाथ यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र अनिल यादव की तहरीर पर दो नामजद सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर तीन टीमें गठित की गईं थीं। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर एसओजी व शाहगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ओमजी पाठक, मंगला गुप्ता और अन्तलाल गुप्ता को प्रा. विद्यालय उमरी के पास से बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।

    तीनों आरोपी अदालत में पेश होने की तैयारी में थे। पुलिस के डर से मुख्य सड़क की बजाय वैकल्पिक रास्ते से जा रहे थे, तभी गिरफ्त में आ गए। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    हत्या की वजह बना पुराना विवाद– Sonbhadra murder case

    गिरफ्तार अभियुक्त मंगला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अमरनाथ यादव ने वर्ष 2023 में उसके माता-पिता के साथ मारपीट की थी, जिससे उसके पिता का हाथ टूट गया था। इस घटना के बाद उनका परिवार मजबूरी में पैतृक संपत्ति बेचकर लालगंज (मीरजापुर) चला गया और फिर सूरत में नौकरी करने लगा। मंगला ने बताया कि अपमान और तकलीफ से आहत होकर उसने अमरनाथ को मारने की योजना बनाई।

    https://nationnowsamachar.com/entertainment/panchayat-season-4-review-manjudevi-vs-kranti-election-war-review/

    रची गई साजिश, अंजाम दिया गया मर्डर– Sonbhadra murder case

    मंगला ने अपने दो मित्रों – ओमजी पाठक और अन्तलाल गुप्ता – को इस योजना में शामिल किया। 17 जून की रात तीनों आरोपी बाइक से मराची गांव पहुंचे। अमरनाथ अपने घर के बाहर मच्छरदानी के अंदर सो रहे थे। मंगला और ओमजी दोनों तमंचे लेकर पहुंचे, जबकि अन्तलाल बाइक के पास निगरानी कर रहा था। मंगला ने अमरनाथ के सिर में गोली मार दी। आवाज सुनकर घरवाले जागे तो ओमजी ने भी फायर किया और तमंचा वहीं छोड़कर भाग निकले।Sonbhadra murder case

    तीनों आरोपी मीरजापुर भाग गए और अलग-अलग जगहों पर छिपे रहे। कोर्ट में पेशी के लिए आज जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में एक देसी तमंचा और एक खाली कारतूस बरामद किया गया। Sonbhadra murder case

    पुलिस की तत्परता से खुला राज– Sonbhadra murder case

    तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में एसओजी टीम और शाहगंज पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने यह सफलता मुखबिर की सूचना और तकनीकी सर्विलांस के जरिए हासिल की। पुलिस अब आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अन्य हथियार और साजिश से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है।

    https://nationnowsamachar.com/national/railway-fare-may-hike-from-july/
  • Noida Share Market Fraud: नोएडा में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 33.92 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार

    Noida Share Market Fraud: नोएडा में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 33.92 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार

    Noida Share Market Fraud: शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर नोएडा निवासी से ₹33,92,161 की धोखाधड़ी करने वाले तीन साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये ठग लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फंसा रहे थे और फिर लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो जाते थे।

    इस मामले में थाना साइबर क्राइम, नोएडा में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एडीसीपी साइबर क्राइम मनीषा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि पीड़ित से झूठे प्रलोभन देकर करीब 34 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए थे। पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर अपराधियों – महेन्द्र, दिनेश और विकास – को गिरफ्तार किया।

    noida-share-market-fraud

    पुलिस ने इनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दिनेश एक फर्जी कंपनी का प्रोपराइटर था, जिसे ठगी के पैसे को ‘डायल्यूट’ करने के लिए खोला गया था। वहीं महेन्द्र कंपनी का मेंडेट सिग्नेचर अथॉरिटी था और विकास इस गिरोह में पैसे की सेटिंग का काम करता था।

    पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस गिरोह ने अपनी कंपनी में 4.20 लाख रुपये की साइबर ठगी से प्राप्त राशि जमा की थी। इनके द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खातों की जांच के दौरान एनसीआरपी पोर्टल पर देशभर से कुल 11 शिकायतें सामने आई हैं। इनमें कर्नाटक (4), महाराष्ट्र (3), तमिलनाडु (2), उत्तर प्रदेश (1), और पश्चिम बंगाल से भी शिकायतें मिली हैं।

    एडीसीपी मनीषा सिंह के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों को फ्रीज कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लुभावने प्रस्तावों से सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक या इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जानकारी न दें।

    ये भी पढ़ें- Barabanki Police Encounter: बाराबंकी में मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की नकदी और पान मसाला बरामद

  • Ghaziabad murder: गाजियाबाद में थाने के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

    Ghaziabad murder: गाजियाबाद में थाने के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

    Ghaziabad murder: गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के बाहर बुधवार रात जो हुआ, उसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव मिल्क रावली निवासी 35 वर्षीय रवि शर्मा की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने भाई के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। चार गोलियां लगने से रवि की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। Ghaziabad murder

    बताया जा रहा है कि गांव में कार निकालने को लेकर अजय चौधरी और मोंटी से रवि का विवाद हो गया था। विवाद के बाद अजय अपने साथियों के साथ पहले रवि के घर पहुंचा और मारपीट की। रवि ने इस घटना की शिकायत के लिए थाने का रुख किया, लेकिन थाने के गेट पर पहले से मौजूद अजय और मोंटी ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    रवि के भाई विकास शर्मा ने बताया कि हमलावरों के बारे में पहले ही पुलिस को जानकारी दे दी गई थी, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए।

    पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी अजय चौधरी हाल ही में जेल से बाहर आया था और पहले भी एक बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीद गवाहों की मदद से हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Israel-Iran War LIVE Updates: ईरान-इजरायल जंग में तीसरे विश्व युद्ध की आहट! ट्रंप ने दी ईरान पर सैन्य हमले की योजना को मंजूरी

  • Raja Raghuwanshi murder update: मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की दादी की सदमे से मौत, बोली थीं- ‘मेरा बेटा बेकसूर है’

    Raja Raghuwanshi murder update: मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की दादी की सदमे से मौत, बोली थीं- ‘मेरा बेटा बेकसूर है’

    Raja Raghuwanshi murder update: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की दादी रामलली का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम रामपुर सुकेती की रहने वाली रामलली अपने पोते का नाम हत्या मामले में आने के बाद से सदमे में थीं।

    परिजनों के अनुसार, रामलली बीते कई दिनों से टीवी, अखबार और सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्ट्स से मानसिक रूप से परेशान थीं। वह लगातार अपने पोते को निर्दोष बताते हुए पूरे मामले की जिम्मेदार सोनम को ठहराती रहीं। उन्होंने कई बार कहा कि “मेरा बेटा बेकसूर है, उसे फंसाया जा रहा है।”

    Raja Raghuwanshi murder update

    बताया गया कि राज कुशवाहा कई वर्षों पूर्व अपने पिता के साथ इंदौर मजदूरी करने गया था, जहां वह सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करने लगा। यहीं से सोनम और राज का प्रेम संबंध शुरू हुआ, जो आगे चलकर देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ गया। Raja Raghuwanshi murder update

    Raja Raghuwanshi murder update

    जैसे-जैसे केस में पुलिस जांच गहराती गई, वैसे-वैसे राज कुशवाहा का नाम उभरता गया। जब लोगों को पता चला कि वह फतेहपुर के रामपुर सुकेती गांव का रहने वाला है, तो गांव में सनसनी फैल गई। Raja Raghuwanshi murder update

    रामलली अपने पोते की लगातार मीडिया कवरेज देखकर आहत थीं। परिजन बताते हैं कि वह हर दिन अखबारों में राज की तस्वीर और टीवी पर खबरें देखती थीं और सदमे में चली जाती थीं। मंगलवार को उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया।

    गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग और पड़ोसी अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचने लगे हैं। वहीं परिजन अब भी दावा कर रहे हैं कि राज कुशवाहा निर्दोष है और जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। Raja Raghuwanshi murder update

    ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी ने कबूली पति राजा की हत्या की साजिश!

  • Meerut Saurabh Murder Case: कोर्ट ने मुस्कान और साहिल पर हत्या और सबूत मिटाने के आरोप किए तय

    Meerut Saurabh Murder Case: कोर्ट ने मुस्कान और साहिल पर हत्या और सबूत मिटाने के आरोप किए तय

    Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ में प्रेम प्रसंग से जुड़ा सौरभ हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है। जिला जज की अदालत ने सोमवार को आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप तय किए हैं। इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था, जब सामने आया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और शव के टुकड़ों को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट में छिपा दिया। Meerut Saurabh Murder Case

    मुस्कान और उसके प्रेमी ने की थी सौरभ की हत्या! – Meerut Saurabh Murder Case

    यह दिल दहला देने वाला मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर का है। 3 मार्च की रात मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। दोनों ने पहले सौरभ को बेहोश किया, फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़ों को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई। बाद में शव को एक नीले ड्रम में रखकर सीमेंट के घोल से ढक दिया गया। इसके बाद दोनों घूमने निकल गए ताकि शक न हो। Meerut Saurabh Murder Case

    18 मार्च को खुला हत्या का राज- Meerut Saurabh Murder Case

    18 मार्च को जब हत्या का राज खुला तो पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल में मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ जो पॉजिटिव निकला। पुलिस ने इस हत्याकांड की गहन विवेचना कर 12 मई को अदालत में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें प्रेम प्रसंग को हत्या का मुख्य कारण बताया गया। Meerut Saurabh Murder Case

    सोमवार को गुप्त रूप से मुस्कान और साहिल को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया, ताकि कोई बाहरी हस्तक्षेप न हो। अदालत ने चार्जशीट के आधार पर हत्या और सबूत मिटाने सहित चार आरोप तय किए। अगली सुनवाई के लिए 23 जून की तारीख तय की गई है। अभियोजन पक्ष को सबूत पेश करने का निर्देश दिया गया है। Meerut Saurabh Murder Case

    केस में कुल 34 गवाह बनाए गए

    डीजीसी क्राइम कृष्ण कुमार चौभे ने बताया कि इस केस में कुल 34 गवाह बनाए गए हैं। पुलिस ने घटना से संबंधित हर पहलू की गहनता से जांच की है। जैसे – बेहोश करने के लिए इस्तेमाल की गई दवाई किस मेडिकल स्टोर से खरीदी गई, सीमेंट और ड्रम कहां से खरीदे गए – इन सभी स्थानों पर पुलिस गई और फोटो दिखाकर पहचान भी करवाई गई।

    उन्होंने कहा कि यह मामला अपने आप में बहुत ही क्रूर और दुर्लभ है, जिसमें पूरी योजना बनाकर पहले बेहोश किया गया, फिर हत्या की गई और शव को सीमेंट में छिपा दिया गया। डीजीसी का कहना है कि वह इस केस में अधिकतम सजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

    मृतक सौरभ के भाई को गवाह के रूप में तलब किया गया है, जिसकी पेशी 23 जून को तय है। यह केस इसलिए भी विशेष बन गया है क्योंकि इस प्रकार की हत्या जिसमें महिला आरोपी हो और इतना सोचा-समझा प्लान हो, दुर्लभ होती है।

    ये भी पढ़ें- MEERUT SAURABH MURDER CASE-सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट पेश, 30 गवाह, स्नैपचैट-कॉल डिटेल बनीं कातिल की कब्र, TV9 HINDI

  • JHANSI GANJA SMUGGLING: मछली दानों में छिपा था गांजा! झांसी में 90 लाख की खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

    JHANSI GANJA SMUGGLING: मछली दानों में छिपा था गांजा! झांसी में 90 लाख की खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

    JHANSI GANJA SMUGGLING: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मोंठ थाना पुलिस और एसटीएफ प्रयागराज को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मछली दाने के बीच छिपाकर तस्करी किया जा रहा 90 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो गांजे की भारी खेप को डीसीएम ट्रक के जरिए राज्य से बाहर पहुंचाने की फिराक में थे।

    एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मीडिया को बताया कि पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी-कानपुर हाईवे पर एक डीसीएम ट्रक में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही मोंठ थाना पुलिस और एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और तलाशी ली।

    जांच के दौरान हरियाणा नंबर के डीसीएम ट्रक से 2 कुंतल 30 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसे बड़ी चालाकी से मछली के दाने के नीचे छिपाया गया था।

    गिरफ्तार हुए तस्कर

    इस मामले में पुलिस ने राहुल कुमार (36) निवासी बिजनौर और जयप्रकाश पासवान (35) निवासी दरभंगा, बिहार को मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा छत्तीसगढ़ से लाया गया था, जिसे आगे किसी अन्य राज्य में सप्लाई किया जाना था।

    अंतरराज्यीय गैंग से संबंध

    गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया कि गांजा तस्करी के इस नेटवर्क में उनके दो और साथी शामिल हैं—यूसुफ अंसारी (बरेली निवासी) और पवन पांडेय (प्रतापगढ़ निवासी)। ये दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

    कैसे छिपाया गया था गांजा?

    गांजे को इस तरह छिपाया गया था कि उसे देखना और पकड़ना आसान न हो। मछली के चारे के बोरे के बीच गांजा भरा गया था, ताकि ट्रक की तलाशी के दौरान शक न हो। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

    नशे के खिलाफ सख्ती

    झांसी पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अभियान की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। आए दिन यूपी के विभिन्न जिलों में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जिस तरह यह तस्करी हो रही थी, वह बेहद शातिर तरीका था। एसएसपी ने साफ किया कि मादक पदार्थों की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।\

    ये भी पढ़ें- Ali Khamenei Lavizan Bunker: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई लाविजान बंकर में सुरक्षित, इजराइल के लिए हमला असंभव

  • Jaunpur triple murder: जौनपुर तिहरे हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

    Jaunpur triple murder: जौनपुर तिहरे हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

    Jaunpur triple murder: जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास बीते 25 मई को हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों – प्रिन्स निषाद निवासी केराकत और सौरभ बिन्द निवासी सरपतहां – को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। Jaunpur triple murder

    गौरतलब है कि इस हत्याकांड में बदमाशों ने पिता लालजी और उनके दो बेटे गुड्डू कुमार एवं यादवीर की लोहे की रॉड और हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं। Jaunpur triple murder

    इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह पुरानी जमीन से जुड़ा विवाद, मुकदमेबाजी और महिलाओं से दुर्व्यवहार को लेकर उत्पन्न नाराजगी थी। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की योजना और क्रियान्वयन की बात स्वीकार कर ली है। Jaunpur triple murder

    सीओ देवेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को रेलवे क्रॉसिंग के पास से दबोच लिया। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुटी है ताकि अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका भी स्पष्ट की जा सके। पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Mirzapur Illegal sand mining: जोपा गांव में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का शिकंजा, ट्रैक्टर-ट्राली सीज

  • NOIDA MONEY EXCHANGER MURDER: दरोगा का बेटा निकला हत्यारा, पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल

    NOIDA MONEY EXCHANGER MURDER: दरोगा का बेटा निकला हत्यारा, पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल

    NOIDA MONEY EXCHANGER MURDER: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मनी एक्सचेंजर की हत्या के सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सेक्टर-12 के डब्ल्यू ब्लॉक स्थित एक किराए के मकान में मनी एक्सचेंजर की लूट के बाद हत्या करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर-54 के जंगल में हुई, जहां दोनों बदमाशों – आकाश उपाध्याय और मुकुल शर्मा – को दोनों पैरों में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पकड़ा गया। NOIDA MONEY EXCHANGER MURDER

    हैरत की बात ये है कि मुख्य आरोपी आकाश एक स्वर्गीय सब इंस्पेक्टर देवदत्त उपाध्याय का बेटा है और दूसरा अभियुक्त मुकुल गाजियाबाद निवासी है। डीसीपी यमुना प्रसाद के मुताबिक, दोनों बदमाश पहले ऐसे लोगों को तलाशते थे जो आसानी से विदेशी मुद्रा देने के लिए तैयार होते थे। फिर ‘टू-लेट’ बोर्ड लगे मकानों को देखकर मालिक से संपर्क करते, टोकन अमाउंट देकर कमरा बुक करते और फिर उसी पते पर फॉरेन करेंसी एक्सचेंजर को बुलाकर लूटपाट करते थे। NOIDA MONEY EXCHANGER MURDER

    पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों के पास से ₹4 लाख भारतीय मुद्रा, 9,900 कनाडाई डॉलर और 30 दिरहम बरामद किए हैं। कुल रकम करीब ₹10.30 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।

    डीसीपी ने बताया कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए करीब 260 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और 5 पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि बदमाश हत्या के इरादे से नहीं आए थे, लेकिन लूट के समय जब मनी एक्सचेंजर ने विरोध किया, तो उन्होंने गोली मार दी। भागते समय स्कूटी स्टार्ट न होने के कारण दोनों आरोपी पैदल ही फरार हो गए और फिर दिल्ली में एक दोस्त आर्यन के फ्लैट में छिपे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- Pilibhit Samadhan Diwas: थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें, राजस्व-पुलिस टीम को दिए मौके पर निस्तारण के निर्देश

  • Kanpur Dehat lover suicide: प्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर दर्दनाक मौत

    Kanpur Dehat lover suicide: प्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर दर्दनाक मौत

    Kanpur Dehat lover suicide: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के रनिया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने खौफनाक कदम उठाया। घटना कस्बा रनिया की है, जहां कन्नौज जिले के गुरसहायगंज निवासी कुंदन नामक युवक अपनी प्रेमिका प्रिंशी से मिलने उसके घर पहुंचा। युवक के हाथ में धारदार हथियार और अवैध असलहा था, जिससे आसपास के लोग भयभीत हो गए। Kanpur Dehat lover suicide

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने पहले प्रेमिका के घर के बाहर जमकर गाली-गलौज की। इसके बाद उसने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। Kanpur Dehat lover suicide

    पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक भागने लगा और कुछ ही दूरी पर जाकर उसने अपने कट्टे से खुद को सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। Kanpur Dehat lover suicide

    घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी व एसपी अरविंद मिश्रा सहित पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और जांच शुरू कर दी गई है। घायल प्रेमिका को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि युवक और युवती पहले भी कई बार घर से भाग चुके हैं। इस बार लड़की अपने घर पर थी, तभी युवक पहुंचा और उसने हमला कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पूछताछ के बाद और तथ्य सामने आ सकते हैं।

    यह वारदात प्रेम संबंधों की जटिलता और अवैध हथियारों की आसान उपलब्धता पर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Etawah Heatwave: इटावा में झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल, लू के थपेड़ों ने रोकी दिनचर्या