Nation Now Samachar

Category: क्राइम

  • हमीरपुर: तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – HAMIRPUR BIKE ACCIDENT

    हमीरपुर: तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – HAMIRPUR BIKE ACCIDENT

    हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओढेरा रोड से एक दिल दहला देने वाला हादसा (HAMIRPUR BIKE ACCIDENT) सामने आया है. इस भयावह हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

    जानकारी के मुताबिक, एक मासूम बच्चा घर के अंदर से अचानक दौड़ता हुआ बाहर निकला और उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी. बाइक सवार बच्चे को देख नहीं सका और बच्चा सीधे उसकी चपेट में आ गया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह मासूम की गर्दन के ऊपर से गुजर गई. इसके बाद बच्चा बाइक के बीच में फंस गया और लगभग 20 कदम तक फिसलता चला गया.

    घटना के बाद घर में मचा हड़कंप
    घटना होते ही घर में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुटी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे से आक्रोशित परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

    स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
    स्थानीय लोगों का कहना है कि ओढेरा रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण के ठोस इंतजाम करने की मांग की है. यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और बच्चों की देखरेख के प्रति सतर्कता की चेतावनी देता है.

    ये भी पढ़ें- लखनऊ: नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई- ACTION AGAINST MADRASAS


  • मेरठ: हेडकांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस, छठवीं शादी करने की तैयारी में था आरोपी- HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE

    मेरठ: हेडकांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस, छठवीं शादी करने की तैयारी में था आरोपी- HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE

    मेरठ: कंकरखेड़ा थाने में एक महिला टीचर ने अपने पुलिसकर्मी पति के खिलाफ गंभीर आरोप (HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE) लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति, जो इस समय हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात है, पहले ही चार महिलाओं से शादी कर चुका है और अब वह छठी शादी करने की तैयारी में है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने किसी भी पत्नी को तलाक नहीं दिया.

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति राहुल कुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के बधाई गांव का रहने वाला है और उसका परिवार द्वारिका सिटी, मुजफ्फरनगर में निवास करता है. महिला खुद बरेली जिले के मीरगंज ब्लॉक के एक गांव में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है.

    पति करता था मारपीट, हुआ गर्भपात
    पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने पति की अन्य शादियों के बारे में जानकारी हासिल की और इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. महिला का आरोप है कि इस हिंसा के चलते उसका तीन महीने का गर्भपात हो गया. महिला के मुताबिक, राहुल शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और कई बार बरेली में उसके स्कूल तक जाकर हंगामा करता था.

    महिला ने बताया कि राहुल ने जिन चार महिलाओं से पहले शादी की है, उनके नाम निशी (निवासी इंचौली), सोनू (नई मंडी, मुजफ्फरनगर), मनोरमा देवी और शिवानी हैं. इन चारों में से किसी को भी राहुल ने तलाक नहीं दिया है. अब वह मुजफ्फरनगर की ही एक अन्य युवती से छठी शादी करने की योजना बना रहा है.

    आरोपी के परिवार पर भी लगे गंभीर आरोप
    महिला ने राहुल की मां सतवीरी और बड़े भाई प्रशांत कुमार पर भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि इन दोनों ने हमेशा राहुल का साथ दिया और उस पर अत्याचार में हिस्सेदार रहे. महिला ने बताया कि वह एक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखती है—उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं और उसका भाई सेना में अधिकारी है.

    पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
    इस पूरे मामले में कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार ने मीडिया को बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पति राहुल, उसकी मां और बड़े भाई के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि सारे तथ्यों की गहराई से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

    ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए योगी सरकार का ऐतिहासिक कदम, राशन कार्ड समेत मिलेंगी की सुविधाएं- TRANSGENDER COMMUNITY

  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI सख्त, पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने से फिर किया इनकार

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI सख्त, पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने से फिर किया इनकार

    पहलगाम, जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 अन्य घायल हुए हैं। यह हमला दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब पर्यटक एक पार्क में घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे। आतंकियों ने पहचान पूछने के बाद अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।

    BCCI का पाकिस्तान को लेकर दोटूक जवाब
    इस कायराना हमले को लेकर देशभर में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। आम नागरिकों से लेकर खेल जगत तक हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। यह हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध खत्म कर देने चाहिए, तो उन्होंने स्पष्ट किया, “हम भारत सरकार की नीति का पालन करते हैं। यही वजह है कि हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते और आगे भी नहीं खेलेंगे।”

    उन्होंने आगे कहा कि केवल ICC टूर्नामेंट जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले संभव हैं, क्योंकि यह वैश्विक संस्था की भागीदारी के तहत होता है।

    भारत-पाक क्रिकेट संबंधों का इतिहास
    भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। उस सीरीज में 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेले गए थे। भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2007 में टेस्ट सीरीज के लिए किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध लगभग ठप हो गए हैं।

    हाल ही में भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके चलते ICC को दुबई या किसी तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार करना पड़ा।