Nation Now Samachar

Category: राज्य

  • पीलीभीत में सीएम योगी के निर्देश पर “एकलव्य वन” की स्थापना शुरू, एसडीएम श्रद्धा सिंह ने किया पौधारोपण

    पीलीभीत में सीएम योगी के निर्देश पर “एकलव्य वन” की स्थापना शुरू, एसडीएम श्रद्धा सिंह ने किया पौधारोपण

    पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज प्रदेशभर में विशिष्ट वनों की स्थापना की शुरुआत की गई। इसी क्रम में पीलीभीत जनपद में इस विशिष्ट वन का नाम “एकलव्य वन” रखा गया है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरित प्रदेश अभियान की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

    पीलीभीत के बिठौरा कलां क्षेत्र में वन स्थापना की शुरुआत एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने पौधारोपण कर की। उन्होंने आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और लगाए गए पौधों की देखरेख करने का संदेश दिया।

    एसडीएम का संदेश:

    “पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी सेवा और देखभाल भी आवश्यक है। सिर्फ़ पेड़ लगाना ही नहीं, उसे बड़ा करना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
    श्रद्धा सिंह, एसडीएम सदर, पीलीभीत

    इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, वन विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह से अलग-अलग नामों के विशिष्ट वन स्थापित किए जाएंगे, जिससे हर जिले को एक पर्यावरणीय पहचान मिलेगी।

  • Hamirpur news-  करियारी गांव में तालाब से मिला 43 वर्षीय युवक का शव, दो दिन पहले घर से झगड़कर निकला था युवक

    Hamirpur news- करियारी गांव में तालाब से मिला 43 वर्षीय युवक का शव, दो दिन पहले घर से झगड़कर निकला था युवक

    हमीरपुर (Hamirpur news)-उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur)जिले के एक तालाब में युवक का शव उतराता मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,वहीं ग्रामीणों ने तालाब में शव को उतराता देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रकरण की गहनता से जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव का है जहां पर गांव में बने तालाब में 43 वर्षीय युवक अरविंद पुत्र माहेश्वरी दयाल का शव उतराता हुआ मिला । वहीं परिजनों बताया कि मृतक अरविंद कुमार पिछले दो दिनों से घर से विवाद करके निकाला था और घर वापस नहीं आया और आज सुबह मृतक अरविंद कुमार का शव तालाब में उतरता देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम साक्ष्य संकलन करने में जुटी वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई करने में जुटी।

  • Jaunpur News- जौनपुर में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत,जोरदार टक्कर में दो अन्य घायल

    Jaunpur News- जौनपुर में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत,जोरदार टक्कर में दो अन्य घायल

    Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में आंधी-पानी के कारण सड़क पर पेड़ गिरने से ट्रेलर व ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर से ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई है।

    खेतासराय थाना क्षेत्र के भुडकुडहा मोड़ के समीप तेज आंधी-पानी के चलते सड़क पर पेड़ गिरने से सामने से आ रही ट्रेलर व ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रेलर चालक को सड़क पर गिरे पेड़ न दिखाई देने तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया। घटना में ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई है।

  • नेपाल सीमा से सटे जिलों में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, अवैध कब्जों और संस्थानों पर कार्रवाई तेज- YOGI GOVERNMENT ACTION

    नेपाल सीमा से सटे जिलों में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, अवैध कब्जों और संस्थानों पर कार्रवाई तेज- YOGI GOVERNMENT ACTION

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक व शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (yogi government action) शुरू कर दी है. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 25 से 27 अप्रैल के बीच विशेष अभियान चलाकर कई जिलों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटवाए गए. नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में किसी भी तरह के अवैध निर्माण को लेकर सरकार ने साफ संदेश दिया है कि अब कोई भी अनधिकृत कब्जा या गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    बहराइच: सरकारी जमीन से कब्जे हटाए गए
    बहराइच जिले की नानपारा तहसील के अंतर्गत भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर 227 अवैध अतिक्रमण के मामले चिन्हित किए गए थे. इनमें से पहले से हटाए गए 63 अतिक्रमणों के अलावा 25 से 27 अप्रैल के बीच 26 और अतिक्रमण हटवाए गए. अब तक कुल 89 अवैध कब्जेदारों से जमीन को मुक्त कराया जा चुका है. राहत की बात यह रही कि यहां किसी भी अतिक्रमित स्थल पर धार्मिक या शैक्षणिक संरचना नहीं मिली.

    श्रावस्ती: अवैध मदरसों पर कार्रवाई
    श्रावस्ती जिले में बिना मान्यता के संचालित 17 मदरसों पर कार्रवाई की गई है. तहसील जमुनहा में सात और भिनगा में 10 मदरसों को वैध कागजात न होने के कारण बंद करवा दिया गया. इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर तक के क्षेत्र में अस्थाई और स्थाई अवैध कब्जों के 119 मामलों में भी राजस्व संहिता की धारा-67 के तहत कार्रवाई जारी है.

    सिद्धार्थनगर और महाराजगंज: धार्मिक ढांचों पर नजर
    सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में पांच स्थानों पर अवैध अतिक्रमण के तहत मस्जिद और मदरसे के निर्माण की पुष्टि हुई है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहां जांच और आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं, शोहरतगढ़ तहसील में छह स्थानों पर अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं.

    बलरामपुर: स्वतः कब्जा हटाने की पहल
    बलरामपुर जिले में सात अवैध कब्जे चिन्हित किए गए. इनमें बलरामपुर तहसील में पांच और तुलसीपुर तहसील में दो कब्जे शामिल हैं. इनमें से दो अवैध कब्जेदारों ने स्वतः कब्जा हटा लिया, जबकि बाकी मामलों में प्रशासन द्वारा राजस्व संहिता के तहत बेदखली की कार्रवाई की जा रही है.

    लखीमपुर खीरी: अवैध मस्जिद निर्माण रोका गया
    लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के कृष्णा नगर कॉलोनी में खसरा नंबर 222 पर अनाधिकृत रूप से नमाज पढ़ी जा रही थी और मस्जिद बनाए जाने की योजना थी. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस अवैध निर्माण को हटा दिया है. जिले के अन्य स्थानों पर भी लगातार चिन्हीकरण और कार्रवाई का सिलसिला जारी है.

    सख्ती का संदेश
    योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील इलाकों में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण, धार्मिक या शैक्षणिक संस्थान के अवैध संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी जिलों के प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि चिन्हित अवैध कब्जों को शीघ्रता से हटाकर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें. यह सख्ती न केवल सुरक्षा कारणों से उठाई गई है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से भी यह अभियान चलाया जा रहा है.