Nation Now Samachar

Category: दिल्ली

  • Krishna Janmashtami: ताजे फूलों से मिनटों में बनाएं लड्डू गोपाल का सुंदर पालना

    Krishna Janmashtami: ताजे फूलों से मिनटों में बनाएं लड्डू गोपाल का सुंदर पालना

    नई दिल्ली। जन्माष्टमी का त्योहार करीब है और इस मौके पर हर कोई लड्डू गोपाल की सजावट और पूजा में जुट जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका लड्डू गोपाल सुंदर और आकर्षक पालना में सजें, तो यह तरीका बेहद आसान और जल्दी अपनाया जा सकता है।

    आसान तरीका- फूलों से सजाएं लड्डू गोपाल की पालना Krishna Janmashtami

    1. सामग्री तैयार करें: ताजे फूल (गेंदा, गुलाब या जूही), रंगीन कपड़े, छोटा लकड़ी या बांस का पालना।
    2. पालना सजाएं: पालने पर रंगीन कपड़ा बिछाएं और उसके चारों ओर फूलों की माला लगाएं।
    3. लड्डू गोपाल को रखें: फूलों से सजी पालना में लड्डू गोपाल को रखें।
    4. अतिरिक्त सजावट: पालने के चारों ओर मोती, रंगीन रिबन या छोटे पंखुड़ियों से और सजावट कर सकते हैं।

    विशेष टिप Krishna Janmashtami

    • फूल हमेशा ताजे रखें ताकि पूजा के दौरान उनकी महक बनी रहे।
    • लड्डू गोपाल के सामने दीपक और थाली में भोग रखने से यह दृश्य और भी आकर्षक दिखता है।

    इस आसान तरीके से आप मिनटों में अपने घर में सुंदर और रंग-बिरंगा लड्डू गोपाल का पालना तैयार कर सकते हैं और जन्माष्टमी के पर्व का आनंद ले सकते हैं।

  • प्रधानमंत्री ने रजनीकांत को बधाई दी, रजनीकांत ने फैंस को कहा भगवान ।

    प्रधानमंत्री ने रजनीकांत को बधाई दी, रजनीकांत ने फैंस को कहा भगवान ।

    नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को सराहा।

    पीएम मोदी का संदेश प्रधानमंत्री ने रजनीकांत को बधाई दी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रजनीकांत केवल एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। उनकी सादगी, मेहनत और अदाकारी ने उन्हें भारतीय सिनेमा का अद्वितीय चेहरा बना दिया है।

    रजनीकांत का 50 साल का सफर प्रधानमंत्री ने रजनीकांत को बधाई दी

    रजनीकांत ने 1975 में फिल्म अपूर्व रागंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बाशा, शिवाजी द बॉस, एंथिरन जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है।

    फैंस की प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री ने रजनीकांत को बधाई दी

    सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग लगातार रजनीकांत को बधाई दे रहे हैं। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #Thalaiva50Years ट्रेंड कर रहा है।

  • War 2 Box Office Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस पर ‘वॉर 2’ ने मारी सेंचुरी, ऋतिक-एनटीआर की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

    War 2 Box Office Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस पर ‘वॉर 2’ ने मारी सेंचुरी, ऋतिक-एनटीआर की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

    एंटरटेनमेंट डेस्क-14 अगस्त को रिलीज हुई वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। पहले दिन ही फिल्म ने ₹51.5 करोड़ का बिज़नेस किया। हिंदी से ₹29 करोड़, तेलुगु से ₹22.25 करोड़ और तमिल से ₹0.29 करोड़ की कमाई हुई।स्वतंत्रता दिवस (डे-2) पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरे दिन ₹51.33 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह सिर्फ दो दिनों में वॉर 2 ने ₹102.83 करोड़ की सेंचुरी पूरी कर ली है।फिल्म की कमाई में सबसे बड़ा योगदान जूनियर एनटीआर के तेलुगु फैंस और ऋतिक रोशन के हिंदी बेल्ट फैंस का रहा है। War 2 Box Office Collection Day 2

    वॉर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन War 2 Box Office Collection Day 2

    घरेलू कलेक्शन के अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म किया है। पहले दिन वॉर 2 ने 80 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। अब तक दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने नहीं आया है, अगर पहले दिन जैसा ही कलेक्शन रहा तो फिल्म दो दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

    वॉर 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन की चर्चा जोरों पर War 2 Box Office Collection Day 2

    वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया है वहीं कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं। इसके साथ ही फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में मेकर्स ने दर्शकों को जबरदस्त बोनस दिया है। यह सीन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें बॉबी देओल एक छोटी बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस सीन को लेकर चर्चा है कि यह अल्फा का सीन हो सकता है जो कि वाईआरएफ की अपकमिंग फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी।

  • लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह हर साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का पर्व है, आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों और गर्व का पल है. हृदय उमंग से भरा हुआ है, देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है।

    पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का पर्व है, आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों और गर्व का पल है। हृदय उमंग से भरा हुआ है, देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का संविधान एक प्रकाश स्तंभ बनकर हमें मार्ग दिखाता रहा है। डॉ राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, राधाकृष्णन इतना ही नहीं हमारी नारी शक्ति का भी योगदान कम नहीं था, कत्यानी जैसी विदिषुओं ने भी भारत के संविधान को मजबूत बनाया है। लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    पीएम मोदी ने कहा हम डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं, डॉ मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले देश के पहले महापुरुष थे, संविधान के लिए बलिदान धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश एक संविधान के मंत्र को जब हमने साकार किया है तो हमने डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

  • Supreme Court on Stray Dog: NCR में आवारा कुत्तों पर बहस, फैसला रखा गया सुरक्षित

    Supreme Court on Stray Dog: NCR में आवारा कुत्तों पर बहस, फैसला रखा गया सुरक्षित

    नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों के मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने 11 अगस्त को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने आठ हफ्तों के अंदर शेल्टर होम बनाने और इसकी जानकारी देने को भी कहा था। बाद में इस आदेश पर विवाद बढ़ गया जिसके बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भूषण आर. गवई ने इस मामले को जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और आर. महादेवन की बेंच से हटा दिया था। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली नई बेंच ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई की।

    सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता क्या बोले? Supreme Court on Stray Dog

    लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्होंने लोगों को मीट खाते हुए और फिर खुद को पशु प्रेमी बताते हुए देखा है। डॉग लवर्स अल्प संख्या में हैं और बाकी लोग मेजोरिटी में हैं। प्रति दिन 10 हजार लोगों को कुत्ते काटते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुत्तों के काटने के बाद रेबीज से बच्चों की मौत के कई मामले सामने आए हैं। सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘नसबंदी से रेबीज नहीं रुकता। अगर कुत्तों का टीकाकरण भी हो जाए, तो भी वे बच्चों को घायल करने से नहीं रुकेंगे।’ उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हर साल 37 लाख कुत्तों के काटने की घटनाएं होती हैं, यानी औसतन हर दिन लगभग 10,000 कुत्ते काटते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, हर साल लगभग 20,000 रेबीज से मौतें होती हैं।

    सॉलिसिटर जनरल और कपिल सिब्बल जोरदार Supreme Court on Stray Dog

    प्रोजेक्ट काइंडनेस नामक संस्था की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है और इस मामले पर गहराई से बहस करने की जरूरत है। सिब्बल ने 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए कुछ निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की। कपिल सिब्बल ने कहा कि इससे इंसान और कुत्तों के बीच संघर्ष और बढ़ सकता है और यह तर्कहीन है। वहीं पशु संगठन PETA इंडिया का कहना है कि दिल्ली के आवारा कुत्तों को जबरन हटाने से जानवरों और निवासियों दोनों के लिए अराजकता और पीड़ा पैदा होगी।

  • क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा? ये वीडियो देख गलती मत करिए

    क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा? ये वीडियो देख गलती मत करिए

    नेहा सिंह राठौर भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जो अक्सर अपने बेबाक गानों और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा

    वीडियो में क्या है? क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    वायरल वीडियो में एक महिला को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटते और मारते हुए दिखाया गया है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह महिला भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर हैं।

    सच्चाई क्या है? (फैक्ट चेक)क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    • इस वीडियो की पड़ताल में सामने आया कि यह महिला नेहा सिंह राठौर नहीं हैं
    • वीडियो किसी अन्य घटना का है, जिसे गलत दावे के साथ जोड़ा जा रहा है।
    • नेहा सिंह राठौर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस घटना से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है।

    क्यों फैल रही है गलतफहमी? क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड और बिना जांच के शेयर की गई पोस्ट अक्सर गलतफहमी फैलाती हैं। इस मामले में भी बिना तथ्यों की पुष्टि किए यूज़र्स ने वीडियो को नेहा सिंह राठौर के नाम से जोड़ दिया।सोशल मीडिया पर किसी भी वायरल वीडियो या फोटो को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।

    नेहा सिंह राठौर ने पूरे मामले को लेकर ये कहा

    बता दें कि अब खुद नेहा सिंह राठौर का इस पूरे मामले पर रिएक्शन सामने आया है. नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके साफ किया है कि उनकी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. ऐसे में उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे गलत यानी फर्जी हैं. सोशल मीडिया X पर नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट किया, मेरी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. मैं अपने घर में सुरक्षित हूं. अफवाह न फैलाएं.

  • PM मोदी बनाएंगे इतिहास, लगातार 12वीं बार लहराएंगे तिरंगा,तोड़ेंगे सभी गैर–कांग्रेसी PM का रिकॉर्ड

    PM मोदी बनाएंगे इतिहास, लगातार 12वीं बार लहराएंगे तिरंगा,तोड़ेंगे सभी गैर–कांग्रेसी PM का रिकॉर्ड

    नई दिल्ली: 15 अगस्त 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यह उपलब्धि उन्हें देश के इतिहास में एक खास स्थान दिलाएगी, क्योंकि अब तक कोई भी गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर पाया है. नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल लाल किले से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया है. इस साल 2025 में उनका यह सिलसिला 12 वर्षों का हो जाएगा. इससे पहले, गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों में यह रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था, जिन्होंने 6 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था. PM मोदी बनाएंगे इतिहास, लगातार 12वीं बार लहराएंगे तिरंगा

    पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सबसे अधिक बार फहराया है तिरंगा PM मोदी बनाएंगे इतिहास, लगातार 12वीं बार लहराएंगे तिरंगा

    हालांकि, अगर सभी प्रधानमंत्रियों की बात करें, तो यह रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के पास है. उन्होंने 17 बार लाल किले से तिरंगा फहराया, जिनमें 15 बार लगातार और दो बार अपनी मृत्यु से पहले के वर्षों में.

    मोदी का यह रिकॉर्ड केवल संख्याओं का खेल नहीं है, बल्कि यह उनके लंबे कार्यकाल और राजनीतिक स्थिरता का भी प्रतीक है. यह उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर सबसे लंबे समय तक लगातार लाल किले से भाषण देने वाले गैर कांग्रेस प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित करेगा. PM मोदी बनाएंगे इतिहास, लगातार 12वीं बार लहराएंगे तिरंगा

    2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार मिली जीत PM मोदी बनाएंगे इतिहास, लगातार 12वीं बार लहराएंगे तिरंगा

    राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मील का पत्थर मोदी की छवि को और मज़बूती देगा और उन्हें भारत की समकालीन राजनीति के प्रमुख नेताओं में और ऊँचा स्थान दिलाएगा. साथ ही, 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के बाद यह उनका पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा, जिससे इस मौके का महत्व और भी बढ़ गया है.

  • सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई, सोशल मीडिया पर खबर तूफान सी वायरल

    सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई, सोशल मीडिया पर खबर तूफान सी वायरल

    महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar is engaged)  की सगाई हो गई है.  अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक के साथ हुई है, जिनका संबंध एक बड़े औद्योगिक घराने से है. और इसकी पुष्टि सचिन के परिवार ने कर दी है. अर्जुन और सानिया की सगाई निजी समारोह में में हुई, जिसमें परिवार के सदस्यों और नजदीकी दोस्तों ने हिस्सा लिया. जानकारी के अनुसार सानिया चंडोक के पिता का नाम रवि घाई है. और घई फैमिली मुंबई का एक बड़ा और मशहूर कारोबारी परिवार है.  परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. अर्जुन की सगाई की खबर आई, तो सोशल मीडिया पर तूफान सी वायरल हो गई और फैंस इस खबर पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई

    कुछ ऐसा रहा है अर्जुन का फर्स्ट क्लास करियर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई

    जूनियर क्रिकेट के दिनों में मुंबई के लिए खेलने वाले लेफ्टी बॉलर-कम-ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी स्तर पर कुछ समय मुंबई के साथ गुजारन के बाद गोवा का रुख कर लिया. और अभी तक वह 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है. इन मैचों में अर्जुन ने 37 विकेट चटकाए हैं. अर्जुन ने पारी में 4 विकेट दो बार, तो एक बार 5 विकेट लिए हैं. वहीं, वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. इन 17 मैचों में अर्जुन  ने 23.13 के औसत से 532 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 2 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई

  • Suresh Raina illegal betting app controversy: ED के राडार पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में आज पूछताछ

    Suresh Raina illegal betting app controversy: ED के राडार पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में आज पूछताछ

    पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और शानदार फील्डर रहे सुरेश रैना पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर है। ईडी ने रैना को एक बड़े अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।सूत्रों के मुताबिक, ईडी रैना से इस मामले में उनकी भूमिका, वित्तीय लेन-देन और संदिग्ध संपर्कों को लेकर सवाल-जवाब कर सकती है। जांच एजेंसी इससे पहले इस नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों को भी तलब कर चुकी है। माना जा रहा है कि यह सट्टेबाजी नेटवर्क देश और विदेश में फैला हुआ है और इसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन हुए हैं।

    सुरेश रैना का नाम कैसे आया?Suresh Raina illegal betting app controversy

    1xBET बेटिंग ऐप कंपनी ने 38 वर्षीय सुरेश रैना को पिछले साल अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. तब कंपनी ने डंके की चोट पर कहा था कि सुरेश रैना हमारे रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर हैं. अब ईडी अधिकारी रैना से ये जानने की कोशिश करेंगे कि वह इस ऐप से कैसे जुड़े? इस ऐप से उन्हें कितने पैसे मिले? क्या उन्हें पता था कि ये प्लेटफॉर्म अवैध सट्टेबाजी में शामिल है?

    ईडी क्यों पूछताछ कर रही है? Suresh Raina illegal betting app controversy

    जांच एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने काफी लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या भारी मात्रा में कर चोरी की है.

    क्या केस में रैना फंस सकते हैं? Suresh Raina illegal betting app controversy

    जानकारों की माने तो सुरेश रैना पर सीधा कोई आरोप नहीं है. इस बदनाम ऐप से जुड़ने के कारण वह ईडी की रडार पर आ गए. अगर जांच में उनका रोल सिर्फ विज्ञापन तक सीमित पाया गया तो शायद उन्हें राहत मिल सकती है. अगर अवैध बैटिंग कंपनी से उन्हें कोई सीधा फायदा या किसी तरह की मिलीभगत के सबूत मिले तो वह बुरे फंस जाएंगे.

    पहले भी कई क्रिकेटर्स से हो चुकी पूछताछSuresh Raina illegal betting app controversy

    वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से कनेक्शन के चलते किसी क्रिकेटर या सेलिब्रिटी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हो. इससे पहले अलग-अलग मामलों में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, कॉमिडियन कपिल शर्मा, बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर, हुमा कुरैशी को समन मिल चुका है.

  • दिल्ली-NCR में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने  सुनाया ये बड़ा फैसला

    दिल्ली-NCR में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

    नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के मालिकों के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कोई एक्शन लेने से रोक लगा दी है। दिल्ली-NCR में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक नहीं!

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में इन पुरानी गाड़ियों के खिलाफ कोई तत्काल कदम नहीं उठाया जाएगा। हालांकि, इस मुद्दे पर चार सप्ताह बाद सुप्रीम कोर्ट में पुनः सुनवाई होगी। दिल्ली-NCR में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक नहीं!

    यह फैसला उस याचिका की सुनवाई के दौरान आया है, जिसे दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था। सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को नोटिस जारी किया है। दिल्ली-NCR में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक नहीं

    दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन इस प्रतिबंध को लेकर वाहन मालिकों में असंतोष था। दिल्ली सरकार ने इस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

    आगे की कार्रवाई

    सुप्रीम कोर्ट में चार हफ्ते बाद इस मामले पर दोबारा सुनवाई होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या कदम उठाए जाएं।